Advertisment

Lokah: ‘लोका चैप्टर 1’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम

ओटीटी: Lokah: ‘लोका चैप्टर 1’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

New Update
Lokah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Lokah: कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ‘लोका चैप्टर 1’ को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली है. दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की वेफेयरर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह सुपरहीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. अपनी दमदार कहानी, विजुअल इफेक्ट्स और कल्याणी के प्रभावशाली अभिनय के चलते फिल्म ने दर्शकों के दिल जीत लिए. थिएटर में सफल रन के बाद अब ‘लोका चैप्टर 1’ ओटीटी प्लेटफॉर्म (Lokah Chapter 1 OTT) पर रिलीज हो चुकी है, जिससे फैंस इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

Advertisment

JioHotstar: दुलकर सलमान की 'Lokah Chapter 1' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’

Lokah Chapter 1

आपको बता दें कि निर्देशक डॉमिनिक अरुण की मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ आज, 31 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज हो चुकी हैं.

लोका चैप्टर 1' स्टारकास्ट (Lokah Chapter 1 Starcast)

Lokah Chapter 1

'लोका चैप्टर 1' में अरुण कुरियन ने नाइजिल, चंदू सलीम कुमार ने वेणु, निशांत सागर ने प्रकाश, सैंडी मास्टर ने इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा, रघुनाथ पालेरी ने टॉम आइज़ैक, जैन एंड्रयूज ने होम मिनिस्टर मुरुगेसन और टोविनो थॉमस ने माइकल के सपोर्टिंग रोल में काम किया है.

'लोका चैप्टर 1' का कलेक्शन (Lokah Chapter 1 Collection)

Lokah Chapter 2

दुलकर सलमान की प्रोड्यूस की हुई मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1' अब तक की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है, जिसने सिर्फ 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया.

'लोका चैप्टर 1' की कहानी (Lokah Chapter 1 Plot)

डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी लोका चैप्टर 1 में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा अनन्या का रोल निभाया है, जो बेंगलुरु में छिपकर रहने वाली सदियों पुरानी वैम्पायर है.वह शहर के क्राइम का सामना करते हुए अकेली ज़िंदगी जीती है, जब तक कि उसका पड़ोसी सनी, जिसका रोल नस्लेन ने किया है, उसकी छिपी हुई पहचान का पता लगाना शुरू नहीं कर देता.

Lokah Chapter 2: दुलकर सलमान की फिल्म ‘लोका चैप्टर 2’ का हुआ एलान

लोका: चैप्टर 1 के सीक्वल का हो चुका हैं एलान

बता दें 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई लोका: चैप्टर 1 को इसके बोल्ड विज़न और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया है. इसकी ज़बरदस्त सफलता के बाद, मेकर्स ने पहले ही 'लोका चैप्टर 2' नाम के सीक्वल की घोषणा कर दी है, जो टोविनो थॉमस के कैरेक्टर चातन पर आधारित होगा. "व्हेन लेजेंड्स चिल: माइकल x चार्ली" नाम के एक टीज़र ने पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘लोका चैप्टर 1’ क्या है? (What is ‘Lokah Chapter 1’ about?)

उत्तर: ‘लोका चैप्टर 1’ एक सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म है, जिसमें एक्शन, इमोशन और विजुअल ग्रैंड्योर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.

प्रश्न 2. ‘लोका चैप्टर 1’ में मुख्य भूमिका किसने निभाई है? (Who plays the lead role in ‘Lokah Chapter 1’?)

उत्तर: इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने मुख्य भूमिका निभाई है.

प्रश्न 3. ‘लोका चैप्टर 1’ का निर्देशन किसने किया है? (Who directed ‘Lokah Chapter 1’?)

उत्तर: फिल्म का निर्देशन प्रतिभाशाली फिल्ममेकर  ने किया है.

प्रश्न 4. ‘लोका चैप्टर 1’ को किसने प्रोड्यूस किया है? (Who produced the film?)

उत्तर: फिल्म को दुलकर सलमान की प्रोडक्शन कंपनी Wayfarer Films के बैनर तले बनाया गया है.

प्रश्न 5. ‘लोका चैप्टर 1’ अब कहां देखी जा सकती है? (Where can I watch ‘Lokah Chapter 1’ online?)

उत्तर: सिनेमाघरों में सफल रन के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज़ हो चुकी है. 

Tags : lokah chapter 1 | Lokah Chapter 2 | lokah upcoming movies | lokah update | lokah update tamil 

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Advertisment
Latest Stories