/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/lokah-chapter-1-ott-release-2025-10-24-15-58-14.jpg)
Lokah Chapter 1 OTT Release: कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1' को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला. दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 'लोका चैप्टर 1' (Lokah Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब 'लोका चैप्टर 1' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
Lokah Chapter 2: दुलकर सलमान की फिल्म ‘लोका चैप्टर 2’ का हुआ एलान
इस ओटीटी पर रिलीज हुई 'लोका चैप्टर 1'
The world of Lokah unfolds exclusively on JioHotstar, streaming from October 31st.@DQsWayfarerFilm@dulQuer@kalyanipriyan@naslen__@NimishRavi@SanthyBee#LokahOnJioHotstar#LokahUniverse#YakshiReturns#LokahChapter1#Wayfarerfilms#DulquerSalmaan#DominicArun… pic.twitter.com/Va3c6PGttC
— JioHotstar Malayalam (@JioHotstarMal) October 24, 2025
आपको बता दें कि वेफेयरर फिल्म्स ने शुक्रवार को अपने X अकाउंट पर एक पोस्टर के साथ फिल्म की OTT रिलीज के बारे में बताया.इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लोका की दुनिया 31 अक्टूबर से JioHotstar पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगी".
'लोका चैप्टर 1' स्टारकास्ट (Lokah Chapter 1 Starcast)
'लोका चैप्टर 1' में अरुण कुरियन ने नाइजिल, चंदू सलीम कुमार ने वेणु, निशांत सागर ने प्रकाश, सैंडी मास्टर ने इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा, रघुनाथ पालेरी ने टॉम आइज़ैक, जैन एंड्रयूज ने होम मिनिस्टर मुरुगेसन और टोविनो थॉमस ने माइकल के सपोर्टिंग रोल में काम किया है.
'लोका चैप्टर 1' का कलेक्शन (Lokah Chapter 1 Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/lokah-chapter-1-ott-2025-10-24-15-55-57.jpg)
दुलारे सलमान की प्रोड्यूस की हुई मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1' अब तक की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है, जिसने सिर्फ 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया.
'लोका चैप्टर 1' की कहानी (Lokah Chapter 1 Plot)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/lokah-chapter-1-news-2025-10-24-15-55-57.jpg)
डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी लोका चैप्टर 1 में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा अनन्या का रोल निभाया है, जो बेंगलुरु में छिपकर रहने वाली सदियों पुरानी वैम्पायर है.वह शहर के क्राइम का सामना करते हुए अकेली ज़िंदगी जीती है, जब तक कि उसका पड़ोसी सनी, जिसका रोल नस्लेन ने किया है, उसकी छिपी हुई पहचान का पता लगाना शुरू नहीं कर देता.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. ‘लोका चैप्टर 1’ क्या है? (What is ‘Lokah Chapter 1’?)
‘लोका चैप्टर 1’ एक पैन-इंडिया एक्शन-फैंटेसी फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं और आधुनिक विज़ुअल्स का शानदार मेल पेश करती है.
प्रश्न 2. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing the film?)
फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है, जो अपनी विजुअली दमदार और कॉन्सेप्चुअल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 3. फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in ‘Lokah Chapter 1’?)
इस फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में हैं, साथ ही विभिन्न भाषाओं के कई कलाकार इसमें नज़र आएंगे.
प्रश्न 4. ‘लोका चैप्टर 1’ किस जॉनर की फिल्म है? (What genre does the movie belong to?)
यह फिल्म माइथोलॉजिकल एक्शन-फैंटेसी जॉनर की है, जिसकी कहानी प्राचीन पौराणिक और आध्यात्मिक विषयों से प्रेरित है.
Tags : lokah chapter 1 | lokah upcoming movies | lokah update | Kalyani Priyadarshan | Dulquer Salmaan | dulquer salmaan movies | dulquer salmaan movie | dulquer salmaan new movie
Vivek Oberoi निभाएंगे प्रभास की ‘Spirit’ में विलेन का रोल
Ram Charan: राम चरण की पत्नी उपासना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)