Advertisment

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

ओटीटी" Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'बागी 4' OTT पर रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' कौन से ओटीटी पर रिलीज होगी.

New Update
Tiger Shroff Baaghi 4 Streaming on Amazon Prime Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की 'बागी 4'  5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक रिस्पॉस भी मिला. सिनेमाघरों में रिलीज होने के डेढ़ महीने बाद अब फिल्म  'बागी 4' ओटीटी पर रिलीज (Baaghi 4 OTT Release)  होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

Advertisment

Baaghi 4 is Remake of Which Movie: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 इस फिल्म की निकली रीमेक, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

कहां देखें 'बागी 4' 

Baaghi 4

आपको बता दें 17 अक्टूबर से 'बागी 4' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन अभी यह 349 में किराए पर उपलब्ध है. बाद में, 31 अक्टूबर से यह मूवी प्लेटफॉर्म के सभी सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होगी.

'बागी 4' कास्ट

Baaghi 4

टाइगर श्रॉफ रॉनी प्रताप सिंह के रोल में
हरनाज़ संधू अलीशा डिसूज़ा के रोल में
संजय दत्त विलेन चाको के रोल में
श्रेयस तलपड़े जीतू प्रताप सिंह, रॉनी के भाई के रोल में
सोनम बाजवा ओलिविया के रोल में

'बागी 4' की कहानी

Baaghi 4

'बागी 4'  में रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की कहानी है, जो एक कार एक्सीडेंट और सात महीने के कोमा के बाद, अपनी मरी हुई गर्लफ्रेंड अलीशा (हरनाज़ संधू) के सपनों से परेशान रहता है. इसके बाद, उसका भाई (श्रेयस तलपड़े) और रॉनी के आस-पास के सभी लोग उसे बताते हैं कि अलीशा सिर्फ एक वहम है, लेकिन रॉनी को लगने लगता है कि इस सब के पीछे कोई ताकतवर आदमी है. वह अलीशा के होने को साबित करने की कोशिश करता है, जिसके लिए उसे अपने दुश्मन चाको (संजय दत्त) और अपने भाई की हत्या की साज़िश का सामना करना पड़ता है. रॉनी को आखिरकार पता चलता है कि चाको ने अलीशा का वजूद मिटा दिया है, जो पूरी साज़िश के पीछे है. फ़िल्म का दूसरा हिस्सा चाको और उसके आदमियों से बदला लेने के रॉनी के क्रूर और एक्शन से भरे कैंपेन पर फोकस करता है, और आखिर में वह अलीशा के साथ मिल जाता है, जिसे चाको ने बंधक बना लिया था.

Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का जोरदार वापसी, Sanjay Dutt की विलेनगिरी ने जीता दिल

'बागी 4' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Baaghi 4

'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. 'बागी 4' ने भारत में 47.40 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. दुनिया भर में, फिल्म ने 66.39 करोड़ का कलेक्शन किया. बता दें 'बागी 4' 80 करोड़ के बजट में बनी थी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: Baaghi 4 थिएटर में कब रिलीज़ हुई थी? (When was Baaghi 4 released in theatres?)

उत्तर: यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

प्रश्न 2: Baaghi 4 का OTT प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है? (Which OTT platform will stream Baaghi 4?)

उत्तर: इसके डिजिटल (OTT) अधिकार Amazon Prime Video ने हासिल किए हैं. 

प्रश्न 3: OTT पर Baaghi 4 कब स्ट्रीम होगी? (When is Baaghi 4 expected to be available on OTT?)

उत्तर: रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म सिनेमाई रिलीज़ के लगभग 8 हफ्ते बाद OTT पर आएगी, यानी नवंबर की शुरुआत 2025 में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. 

प्रश्न 4: इस फिल्म में कौन-कौन से अभिनेता/भूमिकाएँ शामिल हैं? (Who stars in Baaghi 4?)

उत्तर: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू 

प्रश्न 5: कहानी/थीम क्या है? (What is the plot/theme of the movie?)

उत्तर: Baaghi 4 एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें टाइगर श्रॉफ का किरदार  Ronnie आंतरिक संघर्षों, हिंसा, गिल्ट (पछतावा), और मानसिक समस्याओं के बीच झूलता दिखाया गया है.

Tags : Baaghi 4 | Baaghi 4 Movie Review | Tiger Shroff | tiger shroff film | tiger shroff film baaghi 4 

Read More

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Kufar Diljit Dosanjh: Manushi Chhillar और दिलजीत दोसांझ का सॉन्ग 'कुफर हुआ रिलीज

Advertisment
Latest Stories