Advertisment

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

ताजा खबर: Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कनाडा में कैफे पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला किया है. पिछले चार महीनों में कपिल के रेस्टोरेंट पर यह तीसरा हमला है.

New Update
Kapil Sharma Canada cafe Third attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा में कैफे पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला किया है. पिछले चार महीनों में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर यह तीसरा (Kapil Sharma cafe firings) हमला है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने दावा किया कि बिजनेसमैन को कुछ तमीज सिखाने की जरूरत है, जिससे पता चलता है कि फायरिंग का उस आदमी की हाल की बातों से कुछ लेना-देना था.

Advertisment

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर हमला होने पर भड़का AICWA, फिल्म संगठन ने किया अमित शाह से की खास अपील

कपिल शर्मा कैफे में हुई फायरिंग (Kapil Sharma cafe firings)

Kapil Sharma

बता दें कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को गुरुवार को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने कन्फर्म किया है कि वे सरे के न्यूटन इलाके में एक बिजनेस में सुबह-सुबह हुई फायरिंग की जांच कर रहे हैं. ऑफिसर सुबह करीब 3:45 बजे 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक पर पहुंचे, तो पाया कि बिल्डिंग में कई गोलियां लगी थीं. उस समय स्टाफ कप्स कैफे के अंदर था, लेकिन खुशकिस्मती से कोई घायल नहीं हुआ. SPS फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट टीम और इंटीग्रेटेड फोरेंसिक आइडेंटिफिकेशन सर्विस जांच में मदद के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा, "घटना की अभी भी जांच चल रही है".

Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग करने के बाद बिश्नोई गैंग ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर कोई Salman Khan के साथ काम करता है...'

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Lawrence Bishnoi

आपकी जानकारी के लिए बाता दें कि गोल्डी ढिल्लों नाम के एक गैंगस्टर ने नई फायरिंग की जिम्मेदारी ली हैं. गैंगस्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारा इस आदमी से कोई फाइनेंशियल मामला नहीं है, लेकिन उसे कुछ तमीज़ सिखाने की ज़रूरत थी. यह सिर्फ एक ट्रेलर है. असली फिल्म में वह अपनी जान गंवा सकता है". गैंग ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें गहरे रंग के कपड़े पहने दो आदमी हैंडगन से कई गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं.

दो बार कपिल शर्मा के कैफे पर हो चुका हैं हमला

kapil sharma

बता दें, गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई, जो एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित कप्स कैफे के मालिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं. हमले का एक कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कम से कम 25 गोलियों की आवाज सुनी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने कथित तौर पर कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफे ( Kapil Sharma Kap's Cafe in Canada) में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. बता दें इससे पहले कैफे पर 10 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: तीसरी गोलीबारी की घटना कब और कहाँ हुई? (When and where did the third shooting occur?) 

उत्तर: तीसरी बार Kap’s Cafs, Surrey, Canada पर गोलीबारी की घटना 16 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 4:30 बजे  हुई.

प्रश्न 2: गोलीबारी से कोई व्यक्ति घायल हुआ क्या? (Was anyone injured in this incident?)

उत्तर: नहीं  रिपोर्ट के अनुसार, इस तीसरी घटना में किसी को भी शारीरिक चोट नहीं आई.  हालाँकि Cafe की दीवारों, खिड़कियों और बाहरी हिस्सों को नुकसान हुआ बताया गया है.

प्रश्न 3: किसने ज़िम्मेदारी ली है? (Who has claimed responsibility?)

उत्तर: सोशल मीडिया पोस्टों में दावा किया गया है कि Goldy Dhillon और Kulvir Sidhu, जो Lawrence Bishnoi गिरोह से जुड़े बताए जाते हैं, इस तीसरी गोलीबारी के लिए ज़िम्मेदारी ले रहे हैं.

प्रश्न 4: यह तीसरी गोलीबारी पहली दो घटनाओं से कैसे अलग है? (How does this third attack differ from the earlier two?)

उत्तर: यह घटना Café के पुनः उद्घाटन के बाद हुई.पहले दो हमले जुलाई (10 जुलाई) और अगस्त (7 अगस्त) में हुए थे.

प्रश्न 5: इस तीसरी घटना की जांच में सुरक्षा एजेंसियों ने क्या कदम उठाए हैं? (What actions have law enforcement / authorities taken?)

उत्तर:Surrey Police (SPS) ने घटना को रिपोर्ट किया और तुरंत जांच शुरू की.

Tags : kapil sharma cafe attack news | kapil sharma cafe attacked | kapil sharma cafe in canada

Read More

Kufar Diljit Dosanjh: Manushi Chhillar और दिलजीत दोसांझ का सॉन्ग 'कुफर हुआ रिलीज

Advertisment
Latest Stories