Advertisment

ब्लैक फिट बॉडी आउटफिट में नजर आईं Anushka Sen, फैंस बोले 'फैशन क्वीन!'

फोटोज़: टीवी इंडस्ट्री की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का सेन हमेशा से ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बोल्ड और

New Update
Anushka Sen seen in black fit body outfit, fans call her 'fashion queen!'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फोटोज़: टीवी इंडस्ट्री की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का सेन हमेशा से ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार अनुष्का ने एक ब्लैक फिट बॉडी आउटफिट में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए.

शेयर की नई फोटो

publive-image

अनुष्का सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह लुक साझा किया, जिसमें वो पूरी तरह से फिट और टोन्ड बॉडी के साथ बेहद कॉनफिडेंट और एलिगेंट नजर आ रही हैं. उनका यह आउटफिट ना सिर्फ उनकी फिटनेस को हाईलाइट करता है, बल्कि उनकी ग्रेसफुल पर्सनालिटी को भी उभारता है. ब्लैक कलर का यह आउटफिट सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आया.

publive-image

तस्वीरों में अनुष्का ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनकी मुस्कान और कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास देखने लायक है. उन्होंने इस लुक में जो पोज़ दिए हैं, वो इस बात का सबूत हैं कि वो न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक प्रोफेशनल मॉडल की तरह भी खुद को प्रेज़ेंट करना जानती हैं.

फिटनेस और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

publive-image

अनुष्का सेन की फिटनेस भी उनके इस लुक में साफ झलकती है. वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने वाली अनुष्का यंग जनरेशन के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. उनके इस लुक से यह साफ जाहिर होता है कि वह न सिर्फ अपनी एक्टिंग पर बल्कि अपनी फिटनेस और स्टाइल पर भी पूरा ध्यान देती हैं.

फैंस का रिएक्शन

publive-image

तस्वीरें सामने आते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने उन्हें “फैशन डीवा” कहा तो किसी ने “ब्लैक ब्यूटी”. एक फैन ने लिखा, “हर लुक में जान डाल देती हो!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “आप हर दिन और ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं.” यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का की हर अदा उनके चाहने वालों के दिलों को छू जाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो...

publive-image

अनुष्का सेन जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर वो इन दिनों काफी व्यस्त हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर उनका कंटेंट भी लोगों को खूब पसंद आता है. फैशन, फिटनेस और फन – तीनों का बैलेंस बखूबी बनाए रखने वाली अनुष्का आने वाले समय में और भी बड़ी ऊंचाइयों को छूने वाली हैं

publive-image

 Anushka Sen | anushka sen latest news | anushka sen bold photo | anushka sen photo | Anushka Sen Photos

Read More

Imran Khan ने Aamir Khan की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को लेकर कहा "आज के दौर में देखने लायक नहीं'

'Bigg Boss 19' और 'KKK 15' पर ब्रेक? जानें क्यों टल सकता है शो

Coachella 2025 में परफॉर्म करेंगी Kumar Sanu की बेटी Shannon K, इंडियन ओरिजिन की पहली इंडी आर्टिस्ट बनीं

कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखेंगी Malti Marie? Nick Jonas ने बताई Priyanka Chopra की राय

Advertisment
Latest Stories