/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/shahrukh-khan-film-festival-2025-2025-11-01-12-04-02.jpg)
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर शाहरुख खान अपने फैंस के लिए एक बहुत खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। दो नवंबर को शाहरुख खान साठ वर्ष के हो जाएंगे। इस खास अवसर पर इस बार शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने का फैसला किया है। (Bollywood King Khan movie showcase) खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अपने फैंस को बताया है कि वे अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए पंद्रह दिनों के लिए अपनी सात फिल्मों को री-रिलीज कर एक फिल्म फेस्टिवल पीवीआर आइनॉक्स के 75 चुनिंदा थिएटरों में मनाने वाले हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार 31 अक्टूबर से होगी।(Shahrukh Khan Film Festival 2025)
![]()
शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 2025: किंग खान के करियर का जश्न
शाहरुख खान की सात फिल्मों का यह पंद्रह दिवसीय फेस्टिवल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाएगा। भारत में पीवीआर आइनॉक्स ने 75 सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पुरानी सफलतम फिल्मों को री-रिलीज कर शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल मनाएगा। (15-day Shahrukh Khan film festival)
/mayapuri/media/post_attachments/media/G4bs22ZWsAArO0y-990575.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shah-Rukh-Khan-906571.jpg?w=1000&h=667&crop=1)
Read Also Shahrukh Khan DDLJ: जब शाहरुख खान ने थेपले मे केला लपेट कर खाया तो नन्ही पूजा दंग रह गई
ये सात फिल्में होंगी—1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी हाँ कभी ना’, 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’, 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवदास’, 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं हूँ ना’, 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’, 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’। जबकि मिडल ईस्ट, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने के लिए ‘शाहरुख खान की सात फिल्मों को री-रिलीज यशराज फिल्म्स इंटरनेशनल करेगा। (Shahrukh Khan movie festival in India)
/mayapuri/media/post_attachments/e32bde92-b59.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/chennai_express-2025-11-01-11-58-04.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/73b538e3-183.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8188bfa5-304.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c96bc88e-0eb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9f6a5740-b33.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)