Advertisment

देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक्सेल एंटरटेनमेंट–यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप का ऐतिहासिक करार घोषित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक्सेल एंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के बीच ऐतिहासिक करार की घोषणा हुई। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय एंटरटेनमेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री के नए दौर की झलक देखने को मिली।

New Update
देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक्सेल एंटरटेनमेंट–यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप का ऐतिहासिक करार घोषित
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोविड के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हालात काफी बिगड़े हुए नज़र आ रहे हैं। कई फिल्म प्रोडक्शन हाउसों ने अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरू कर दी है। सबसे पहले धर्मा प्रोडक्शन के कर्ता-धर्ता करण जौहर ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के पचास प्रतिशत शेयर आदित्य पूनावाला को बेच दिए। यह अलग बात है कि रचनात्मक ज़िम्मेदारी उनके पास ही हैं। पर ऐसा कदम उठाने के बाद से करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता दर्ज कराने में असफल ही रही हैं। तब से लगातार बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउसों के बिकने की खबरें गर्म हैं। कुछ दिन पहले ही मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अपनी कंपनी के 29 प्रतिशत शेयर ‘सारगम’ को बेचने की खबरें आई थीं। मगर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। (Excel Entertainment Universal Music Group deal 2026)

Advertisment

Karan Johar shares Sanjay Leela Bhansali did not call him after Rocky Aur  Rani Kii Prem Kahaani release; says, “I have called him several times” :  Bollywood News - Bollywood Hungama

अब नए कलेंडर वर्ष 2026 की शुरुआत में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ का हॉलीवुड की ‘यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप’ के साथ ऐतिहासिक करार संपन्न हुआ, जिसकी घोषणा सोमवार, पाँच जनवरी की सुबह मुंबई में होटल ताज द लैंड में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की गई। यह सहयोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न के अनुरूप है, जिसके तहत भारतीय कंटेंट को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बात को यूनिवर्सल म्यूजिक के देवराज सान्याल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मंच से बोलते हुए दोहराई। जी हाँ! इस करार की घोषणा के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंकर ने जहाँ एक्सेल इंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूजिक कंपनी के गुण गाए, वहीं यूनिवर्सल म्यूजिक के इंडिया व साउथ एशिया के सीईओ व चेयरमैन देवराज सान्याल, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के मिडल ईस्ट एशिया के सीईओ एडम ग्रेनाइट, फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी के साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकारों के बीच फरहान अख्तर के पिता और मशहूर पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर तथा फरहान अख्तर की बहन व फिल्मकार ज़ोया अख्तर भी मौजूद रहीं।

IMG-20260106-WA0000

एंटरटेनमेंट की दुनिया की इन दो बड़ी ताकतों के बीच पिछले एक वर्ष से चल रही बातचीत का खुलासा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बातों से हुआ। यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप लंबे समय से भारतीय फिल्म बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत करना चाहता था और इस डील ने उनके लिए यहाँ कदम रखने के बड़े दरवाज़े खोल दिए हैं। यह साझेदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट के उस विज़न से भी पूरी तरह मेल खाती है, जिसके तहत वह अपनी प्रोडक्शन्स के पैमाने को और बड़ा करना चाहती है, और इसके लिए कई बड़े आइडियाज़ पहले से ही पाइपलाइन में मौजूद हैं। यह साझेदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट को भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद प्रोडक्शन हाउस में शामिल करेगी। इस समझौते की खास बात यह है कि इसमें केवल थोड़ी हिस्सेदारी दी गई है, जबकि रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर के पास फिल्मों और कंटेंट पर पूरा अधिकार और कंपनी की मुख्य हिस्सेदारी बनी रहेगी। इस साझेदारी में एक खास एक्सेल म्यूज़िक लेबल लॉन्च करना भी शामिल है, जिसे यूनिवर्सल दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा। मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने फिल्म एवं डिजिटल कंटेंट स्टूडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। जबकि रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा स्थापित इस कंपनी का मूल्यांकन 2,400 करोड़ रुपये आँका गया है। यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने अपने बयान में कहा, ‘‘समझौते के तहत एक्सेल का मूल्य 2,400 करोड़ रुपये (25.7 करोड़ यूरो) आँका गया है जिसके तहत यूएमआई एक्सेल में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक महत्वपूर्ण अल्पांश शेयरधारक बन जाएगी।’’ इस समझौते से यूएमआई और एक्सेल के बीच एक नई रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी जाएगी। (Farhan Akhtar Ritesh Sidhwani Excel Entertainment partnership)

IMG-20260106-WA0003

इस समझौते के तहत एक्सेल नाम से अलग से संगीत लेबल की शुरुआत भी की जाएगी जिसका वैश्विक वितरण यूएमजी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, यूनिवर्सल म्यूज़िक पब्लिशिंग ग्रुप एक्सेल का एक्सक्लूसिव म्यूज़िक पब्लिशिंग पार्टनर बनेगा, जिससे मौजूदा यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के आर्टिस्ट्स और उनके क्रिएशंस को एक्सेल की भविष्य की प्रोडक्शन्स में शामिल करने के नए मौके मिलेंगे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एंकर ने सबसे पहले रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा स्थापित फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘एक्सेल प्रोडक्शन’ के 25 साल पूरे होने का ज़िक्र करते हुए उनके द्वारा बनाई गई ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘रॉक ऑन’, ‘लक बाय चांस’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘गली बॉय’ आदि फिल्मों का ज़िक्र करते हुए काफी जानकारी दी। (Devendra Fadnavis Excel Universal Music press conference)

IMG_20260106_111428

रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर 1999 में मुंबई में ‘एक्सेल इंटरटेनमेंट’ कंपनी की शुरुआत की थी, जिसके तहत वह हिंदी फिल्मों का निर्माण करते आ रहे हैं। इस कंपनी द्वारा निर्मित पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ 2001 में रिलीज़ हुई थी। उस समय युवाओं के बीच यह बेहद लोकप्रिय हुई। उन्हें दिल चाहता है और रॉक ऑन!! दोनों फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले। ‘डॉन’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘फुकरे’, ‘दिल धड़कने दो’ और रईस जैसी फिल्मों के साथ, वे अनूठे किरदारों और समकालीन सिनेमाई शैली को प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। ‘गली बॉय’ 92वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने वितरण के क्षेत्र में भी कदम रखा और 2018 में आई भारतीय कन्नड़ भाषा की पीरियड एक्शन थ्रिलर, के.जी.एफः चैप्टर 1 और इसके सिक्वल, के.जी.एफः चैप्टर 2, दोनों में यश ने अभिनय किया था, के हिंदी डब संस्करणों का वितरण किया। उन्होंने चिरंजीवी अभिनीत 2019 की तेलुगु ऐतिहासिक फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का भी वितरण किया था।

IMG_20260106_115232

कंपनी की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘दिल चाहता है’ से ही फरहान अख्तर ने अभिनय के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और इसे आईएफआई में भी प्रदर्शित किया गया। इसके बाद 2004 में ‘लक्ष्य’ का निर्माण किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। वर्षों से, इसके बहुत सारे प्रशंसक बन गए हैं और इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कमिंग-ऑफ-एज फिल्मों में से एक माना जाता है। फिर एक्सेल इंटरटेनमेंट ने 2006 में ‘डॉन’ का भी निर्माण किया। 16 जुलाई 2021 को राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज़ हुई। इसमें फरहान अख्तर, परेश रावल और मृणाल ठाकुर ने अभिनय किया था। यह फिल्म जीवन और विकल्पों के बारे में है। फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा का दूसरा सहयोग उनकी पहली सफल फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद हुआ। 15 फरवरी 2021 को, सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल अभिनीत फिल्म ‘युधरा’ की घोषणा की गई। रवि उदयवार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2024 में रिलीज़ हुई। 11 अगस्त 2021 को, प्रियंका चोपड़ा जोनास, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘जी ले ज़रा’ की घोषणा की गई। महिला प्रधान इस रोड शो का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे, जिसकी कहानी ज़ोया अख्तर, रीमा कागती और उन्होंने खुद लिखी है। फिलहाल यह फिल्म खटाई में पड़ी हुई है। इसी तरह ‘डॉन 3’ का मामला भी अटका हुआ है। जबकि 2025 में ‘एक्सेल इंटरटेनमेंट’ निर्मित ‘अग्नि’, ‘सुपर बॉयज़ ऑफ मालेगांव’, ‘ग्राउंड ज़ीरो’, ‘सांग्स ऑफ पैराडाइज़’ तथा ‘120 बहादुर’ जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं। (Karan Johar Dharma Productions stake sale news)

इस अवसर पर बोलते हुए यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया (एएमईए) के सीईओ एडम ग्रेनाइट ने कहा, “आज का ऐलान यूएमजी की भारत में पोज़ीशन को और मज़बूत करता है, जो हमारे लिए एक तेज़ी से बढ़ता और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण म्यूज़िक मार्केट है। ओरिजिनल साउंडट्रैक्स भारत के तेज़ी से बढ़ते म्यूज़िक मार्केट का मुख्य हिस्सा हैं, और भारतीय श्रोताओं में इस तरह के संगीत को सुनने की बढ़ती चाहत दिखाई दे रही है। एक्सेल एंटरटेनमेंट में निवेश और साझेदारी करके, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, एक्सेल के भविष्य के प्रोजेक्ट्स और क्रिएटिव प्रोसेस के शुरू से ही योगदान देने के लिए सही जगह पर होगा, जिससे दोनों पक्षों को बड़े फायदे मिलेंगे।”

IMG_20260106_111348

कोविड के बाद बदलता बॉलीवुड: एक्सेल एंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के ऐतिहासिक करार से नए दौर की शुरुआ

देवराज सान्याल ने कहा, “फरहान और रितेश ने एक बेहद शानदार बिज़नेस बनाया है, और हम उनके अगले सफर के फेज़ पर उनके साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री म्यूज़िक और म्यूज़िक-लेड एंटरटेनमेंट के लिए बहुत रोमांचक मौके पेश करती है, और एक्सेल हमारे लिए आगे काम करने का सही पार्टनर है।”

एक्सेल एंटरटेनमेंट के संस्थापक रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने कहा कि भारत का मनोरंजन क्षेत्र लगातार मज़बूत होता जा रहा है और सार्थक वैश्विक सहयोग बनाने का यह बिल्कुल सही समय है।

IMG_20260106_111428

उन्होंने आगे कहा कि यूएमजी के साथ साझेदारी ‘‘वास्तव में रचनात्मक एवं परिवर्तनकारी गठबंधन होगा, एक ऐसा गठबंधन जो संगीत, फिल्म तथा उभरते प्रारूपों में कलाकारों एवं प्रदर्शनों के लिए नए अवसर खोलेगा।’’

एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा, “यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के साथ यह साझेदारी हमारी राह में एक बड़ा कदम है, जिससे हम कलाकारों के लिए नए मौके बढ़ा सकें और भारतीय कहानियों को दुनिया के नज़रिए से दिखा सकें। इनोवेशन और बेहतरीन काम करने के अपने एक जैसे लक्ष्य के साथ, हमारा मकसद है कि हमारी सांस्कृतिक कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाए।”

सबसे अंत में मंच से बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना पूरा भाषण अंग्रेज़ी में दिया, लेकिन अंत में एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘गली बॉय’ के एक प्रसिद्ध वाक्य का प्रयोग करते हुए अपना भाषण समाप्त किया: ‘‘अपना समय आ गया है’’।

मुख्यमंत्री ने कहा, “संगीत और बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप का मुंबई स्थित स्वदेशी स्टूडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट के माध्यम से भारत में अपनी भागीदारी को और गहरा करना एक सशक्त संदेश है। यह दर्शाता है कि भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था परिपक्व हो चुकी है और मुंबई न केवल वैश्विक मीडिया जगत में भाग ले रहा है, बल्कि उसे आकार भी दे रहा है।” (Indian content global expansion Universal Music)

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मुंबई न केवल प्रतिस्पर्धा करे, बल्कि नेतृत्व भी करे।

Excel Entertainment and UMG Forge Strategic Partnership; CM Devendra  Fadnavis Attends the Event

महाराष्ट्र को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “वैश्विक कंपनियाँ निवेश करते समय पाँच चीज़ें देखती हैं: प्रतिभा, नीतिगत स्थिरता, बौद्धिक संपदा का सम्मान, क्रियान्वयन की गति और एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र। मुंबई और महाराष्ट्र ये सभी पाँचों चीज़ें प्रदान करते हैं, जिन्हें महाराष्ट्र सरकार की प्रगतिशील नीतियों, मज़बूत बुनियादी ढांचे, व्यापार करने में सुगमता, कौशल विकास और बौद्धिक संपदा के लिए संस्थागत समर्थन का समर्थन प्राप्त है।”

उन्होंने दोनों संस्थाओं को उनकी ‘‘ऐतिहासिक साझेदारी’’ के लिए बधाई देते हुए आगे कहा – ‘‘मैं मुंबई के पूरे रचनात्मक समुदाय को भी बधाई देता हूँ क्योंकि यह आंदोलन आपका है। यह समझौता भारत, महाराष्ट्र और मुंबई में विश्वास का एक मज़बूत प्रतीक है।’’

IMG_20260106_111227

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “इस सरकार का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि आपकी मेहनत को विश्व स्तरीय अवसर मिले। मुंबई ने हमेशा भारत की कहानियाँ सुनाई हैं। अब यह दुनिया की कहानियाँ सुनाने के लिए तैयार है।”

Also Read: ‘Border 2’ के ज़रिए एक बार फिर देशभक्ति सिनेमा को नई ऊँचाई देंगे Bhushan Kumar

‘‘दिल चाहता है से लेकर ‘गली बॉय’ तक, प्रतिष्ठित कहानियों से लेकर प्रतिष्ठित संगीत तक, मुंबई वह जगह है जहाँ भारत की भावनाएँ वैश्विक आवाज़ पाती हैं। भारत, महाराष्ट्र, मुंबई, हम पहुँच गए हैं। अपना समय आ गया है।’’

मुख्यमंत्री ने एक बधाई संदेश भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस सरकार का हमेशा से मानना रहा है कि उसकी भूमिका रचनात्मकता को बढ़ावा देना है, और मुंबई जैसा रचनात्मक केंद्र इस महत्वपूर्ण समझौते के लिए उपयुक्त स्थान है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, जिन्होंने पिछले वर्ष के वाइब्स समिट के माध्यम से इस मिशन को गति दी, इस समझौते की नींव रखी गई। इस रचनात्मक क्रांति का नेतृत्व करने में आपकी दूरदर्शी सोच के लिए धन्यवाद, माननीय मोदी जी।”

about Excel Entertainment | Bollywood industry | Entertainment News not present in content

Advertisment
Latest Stories