Advertisment

'Gamerlog' में दिखेगा नया Darsheel, निर्देशक Abhinay Deo बोले– हमें चाहिए था सुपरकॉन्फिडेंट चेहरा...

‘डेल्ही बेली', 'ब्लैकमेल' और हालिया फिल्म 'सावी' जैसी ऑफबीट लेकिन प्रभावशाली फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक अभिनय देव एक बार फिर सुर्खियों में हैं...

New Update
Darsheel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘डेल्ही बेली', 'ब्लैकमेल' और हालिया फिल्म 'सावी' जैसी ऑफबीट लेकिन प्रभावशाली फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक अभिनय देव (Abhinay Deo) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपनी नई युवा-केन्द्रित वेब सीरीज़ 'गेमरलोग' (Gamerlog) को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें ‘तारे ज़मीन पर’ फेम दर्शील सफारी (Darsheel Safary) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

salman-jpg

बॉलीवुड के उन चुनिंदा निर्देशकों में से हैं, जिन्होंने आमिर ख़ान प्रोडक्शंस जैसी प्रतिष्ठित बैनर के साथ काम किया और आज भी आमिर के साथ संपर्क में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनय ने अपने निर्देशन के सफर, आमिर खान से जुड़ी यादों, इंडस्ट्री के बदलाव और ‘गेमरलोग’ के ज़रिए युवाओं से जुड़ाव पर विस्तार से बात की. प्रस्तुत है निर्देशक अभिनय देव से हुई यह विशेष बातचीत....

आमतौर पर लोग पहले जनता के बीच जाते हैं और फिर अपनी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज करते हैं। लेकिन आपने पहले अपनी वेब सीरीज रिलीज की और फिर जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसा क्यों?

बिल्कुल सही कहा आपने! लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपके काम में सच्चाई है, तो वो खुद बोलता है. मैंने पहले 'गेमरलॉग' को रिलीज किया क्योंकि मुझे यकीन था कि कंटेंट स्ट्रॉन्ग है और अपने आप दर्शकों तक पहुंच जाएगा. अब जब सीरीज़ रिलीज हो चुकी है और लोग उस पर रिएक्ट कर रहे हैं, तो मुझे लगा कि यह सही समय है जनता से सीधा जुड़ने का, उनसे फीडबैक लेने का और बताने का कि इस प्रोजेक्ट के पीछे सोच क्या थी. मैं प्रमोशन को सिर्फ एक मार्केटिंग टूल की तरह नहीं, बल्कि एक ईमानदार संवाद की तरह देखता हूँ.

‘तारे ज़मीन पर’ वाले मासूम दर्शील और आज के परिपक्व अभिनेता दर्शील में आपको सबसे बड़ा फर्क क्या नज़र आता है?

असल में हमें ऐसे कलाकार की तलाश थी, जिसमें मासूमियत हो, लेकिन साथ ही वह एक्शन और इमोशन दोनों को बखूबी निभा सके. हमारी कहानी के मुताबिक वह किरदार गुजराती पृष्ठभूमि से होना चाहिए था — और दर्शील स्वाभाविक रूप से उसमें फिट बैठते हैं. इसके अलावा चुनौती यह भी थी कि वही अभिनेता एक ओर शांत और सौम्य रघु का किरदार निभाए, तो दूसरी ओर उसी में छिपा तेज़, स्मार्ट और सुपर कॉन्फिडेंट गेमर ‘मेवरिक’ भी विश्वसनीय लगे — और दर्शील ने दोनों रंग बड़ी सहजता से निभाए.

आपने आमिर खान (Aamir Sir) के साथ फिल्म ‘डेल्ही बेली’ पर काम किया था. क्या इसे संयोग ही कहा जाए कि इस समय आमिर खान की फिल्म’ सितारे ज़मीन पर’ भी सिनेमाघरों में है और आपकी ‘गेमरलोग’ भी रिलीज़ हुई है?

(मुस्कुराते हुए) हाँ, इसे संयोग कह सकते हैं, लेकिन एक बहुत प्यारा संयोग! आमिर सर के साथ ‘डेल्ही बेली’ पर काम करना मेरे करियर का एक बेहद अहम पड़ाव था. आज भी हम टच में हैं और जब भी कुछ दिलचस्प होता है, हम ज़रूर एक-दूसरे से बात करते हैं. जहां तक ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘गेमरलोग’ की बात है तो हम दोनों (दर्शील और मेरी) की पहली सीरीज आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के समय आई है. ये इसलिए भी संयोग है क्योकि ‘गेमरलोग’की रिलीज डेट्स काफी बार आगे होती गई और सितारे की भी रिलीज डेट पहले की थी. लेकिन अब दोनों एक ही समय पर रिलीज हुई हैं. शायद हमें साथ ही आना था और आ गए. अच्छी बात तो यह है कि हम लोग अभी भी आमिर सर के टच में हैं और ‘गेमरलोग’की रिलीज से कुछ दिन पहले आमिर सर के घर गए थे और उनको भी यह बात बताई तो उन्हें भी बड़ा ताज्जुब हुआ.

क्या आपने ‘तारे ज़मीन पर’ देखी थी? उस फिल्म ने आपको व्यक्तिगत या पेशेवर रूप से किस तरह प्रभावित किया, खासकर बच्चों और युवाओं से जुड़ी कहानियाँ चुनने के मामले में?

100 फीसदी! हमारी (आमिर के साथ) तब ‘डेल्ही बेली’ को लेकर बातचीत के साथी और उसी समय वह रिलीज हुई थी. वह वाकई बहुत जबरदस्त फिल्म थी, यह बात पूरा देश जानता है.

आपको बता दें कि ‘गेमरलोग’ एक भारतीय ई-स्पोर्ट्स वेब सीरीज़ है जिसमें दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज़ 12 जून 2025 को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई थी. वहीं निर्देशक अभिनय देव की बात करें तो उन्होंने वाल्टर थॉम्पसन, ओगिल्वी एंड माथर, लो, टैपरूट-बार्टल बोगल हेगार्टी जैसी प्रमुख एजेंसियों के लिए टीवी विज्ञापनों से युक्त एक शानदार कार्य समूह का निर्माण किया है. उनके ग्राहकों में कोका-कोला, पेप्सी, नाइकी, टोयोटा, कैडबरी, नेस्ले, यूनिलीवर आदि जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ या ब्रांड्स शामिल हैं.

Read More

Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'

War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!

Karan Johar ने की Shanaya Kapoor की फिल्म 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' के ट्रेलर की तारीफ की, बोले-'तुम बहुत ही शानदार....'

Vikrant Massey ने एक डिजाइनर आउटफिट किराए पर लेने के लिए खर्च किए 60 हजार रुपये, बोले-'इतना पैसा लगता है एक बार पहनने के लिए'

Tags : Darsheel Safari 

Advertisment
Latest Stories