Advertisment

War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!

ताजा खबर: War 2 से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है कि Hrithik Roshan और Jr NTR अलग-अलग फिल्म वॉर 2 का प्रचार करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

New Update
War 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

War 2: पॉपुलर फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इस समय 'वॉर 2' (War 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यशराज फिल्म्स की आगामी जासूसी थ्रिलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज में अब केवल छह सप्ताह बचे हैं जिसका प्रचार शुरू होने वाला है. इस बीच फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अलग-अलग फिल्म वॉर 2 का प्रचार करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

इस वजह से वॉर 2 के प्रमोशन में साथ नहीं दिखेंगे ऋतिक और एनटीआर

war 2

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अलग-अलग वॉर 2 का प्रचार करेंगे और सभी योजनाएं इस बात को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं कि वे कभी भी एक साथ मंच शेयर नहीं करेंगे. रिलीज से पहले किसी भी प्रचार वीडियो में एक साथ नहीं होंगे और कभी भी एक-दूसरे के साथ नहीं देखे जाएंगे. ऋतिक और एनटीआर का एक साथ आना भारतीय सिनेमा में एक बार होने वाला सिनेमाई क्षण है और बड़े पर्दे पर खूनी नरसंहार होगा. वाईआरएफ स्पष्ट है कि दर्शकों को पहले इस प्रतिद्वंद्विता का अनुभव करना चाहिए. इससे पहले कि वे दोनों को सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रचार करते देखें. वे संघर्ष को संरक्षित करके लोगों को बेस्ट फिल्म देखने का अनुभव देना चाहते हैं, जो फिल्म का अनूठा विक्रय बिंदु है".

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अपनाता हैं ये पॉलिसी

War 2 ayan mukerji

इसके साथ- साथ सूत्र ने आगे कहा कि, "वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने हमेशा अपनी फिल्म और मनोरंजन के वादे को पूरा करने के लिए बहुत ही दिलचस्प रणनीति अपनाई है. स्पाईवर्स फिल्मों के प्रचार के दौरान रिलीज से पहले नो-इंटरव्यू पॉलिसी का सहारा लेने वाले वे पहले थे ताकि एक्टर ऐसी बातचीत के दौरान स्क्रिप्ट से विवरण न बता सकें". बता दें पहले भी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने अन्य अभिनव प्रचार रणनीतियों को अपनाया है. उदाहरण के लिए, पठान की स्टार कास्ट ने मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दिया और फिर भी यह फिल्म सिनेमाघरों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने में सफल रही. 

14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 (War 2 Film releases worldwide on August 14) 

war 2

वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Tags : Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 news | War 2 Movie News | war 2 kiara advani | War 2 Release Date | War 2 release on August 14 | war 2 update | War 2 Film Hrithik Roshan | jr ntr new movie | Jr NTR news 

Read More

Karan Johar ने की Shanaya Kapoor की फिल्म 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' के ट्रेलर की तारीफ की, बोले-'तुम बहुत ही शानदार....'

Vikrant Massey ने एक डिजाइनर आउटफिट किराए पर लेने के लिए खर्च किए 60 हजार रुपये, बोले-'इतना पैसा लगता है एक बार पहनने के लिए'

Sunil Shetty ने Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं भी सुन रहा हूं...'

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

Advertisment
Latest Stories