/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/musical-tribute-the-late-ustad-ghulam-mustafa-khan-hg-2026-01-19-18-15-27.jpg)
मुंबई में शनिवार, 17 जनवरी को हाजरी कार्यक्रम 2026 के तहत बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन में संगीत जगत के महान गुरु और पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (Ustad Ghulam Mustafa Khan) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. यह खास कॉन्सर्ट उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया, जहां संगीत, स्मृतियां और सम्मान एक साथ देखने को मिले.
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि पहली बार उस्ताद साहब के शिष्य और देश के दिग्गज सिंगर्स ए.आर.रहमान (A.R.Rahman), हरिहरन (Hariharan), सोनू निगम (Sonu Nigam) और शान (Shaan) एक ही मंच पर एक साथ नजर आए. लेकिन यहां वे स्टार सिंगर के तौर पर नहीं, बल्कि अपने गुरु के शिष्य बनकर उन्हें हाजरी देते दिखाई दिए.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/ustad-ghulam-mustafa-khan-2026-01-19-18-17-29.jpg)
संगीत से सजी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) ने सूफी गीतों से की. उन्होंने कुन फाया कुन, ख्वाजा मेरे ख्वाजा और अरजियां जैसे गीत गाकर माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया. उनकी प्रस्तुति ने पूरे सभागार को भावुक कर दिया.
इसके बाद शान (Shaan) ने मंच संभाला और मैं हूं डॉन, चांद सिफारिश और ओम शांति ओम जैसे लोकप्रिय गीत गाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु को याद करते हुए उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की मशहूर गजल चले आओ भी सुनाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/singera-r-rahman-shaan-2026-01-19-18-20-35.webp)
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने परदेसिया, कल हो ना हो, अभी मुझ में कहीं और संदेशे आते हैं गाकर इस संगीतमय शाम का भावनात्मक समापन किया.
वहीं हरिहरन (Hariharan) ने तू ही रे, रोजा, बाहों के दरमियां और यादें जैसे सदाबहार गीतों से समां बांध दिया.
सितारों की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक
कृतिका कामरा और शैफाली शाह
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/gh-2026-01-19-18-26-50.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/shefalishah-2026-01-19-18-25-34.jpg)
फिल्म एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं और उनका लुक कार्यक्रम की रौनक बढ़ाता दिखा. वहीं दिल्ली क्राइम फेम एक्ट्रेस शैफाली शाह (Shefali Shah) भी इस इवेंट में शामिल हुईं और उन्होंने मौके के अनुरूप सादगीभरा लेकिन एलिगेंट लुक चुना.
रोनित रॉय पहुंचे पत्नी के साथ
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/ronit-2026-01-19-18-27-01.jpg)
इस मौके पर जाने-माने अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए. दोनों ने बेहद सादगीपूर्ण और एलिगेंट अंदाज में एंट्री ली. रोनित रॉय जहां अपने शांत और गरिमामय व्यक्तित्व में दिखे, वहीं उनकी पत्नी भी सादे लेकिन खूबसूरत लुक में नजर आईं.
अभय और बाबिल खान
मुंज्या फेम एक्टर अभय वर्मा (Abhay Verma) इस मौके पर कैजुअल लुक में नजर आए.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/babi-2026-01-19-18-25-46.jpg)
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) को भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देखा गया. इसके अलावा पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), प्राची शाह (Prachi Shah), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) जैसे सितारे भी कार्यक्रम का हिस्सा बने.
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बारे में
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और संगीत गुरु थे. वे रामपुर-सहसवान घराने से जुड़े थे. उनका जन्म 3 मार्च 1931 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था और उन्हें ‘जूनियर तानसेन’ की उपाधि मिली. संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री , पद्म भूषण , पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.उन्होंने बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत के कई दिग्गज कलाकारों को ट्रेनिंग दी है, जिनमें लता मंगेशकर, आशा भोसले, ए.आर. रहमान, सोनू निगम, हरिहरन, और शान जैसे नाम शामिल हैं.
READ MORE
‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)