Advertisment

CISF जवानों के सम्मान में ‘Border 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, Ahaan Shetty और Anya Singh  ने बढ़ाया हौसला

देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने CISF जवानों के सम्मान में विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। अहान शेट्टी और आन्या सिंह ने जवानों के साथ फिल्म देखी और उनके योगदान को सलाम किया।

New Update
CISF सील के सम्मान में ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, अहान शेट्टी और अन्या सिंह ने किया हौसला.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और थिएटरों में इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में फिल्म की टीम की ओर से CISF (Central Industrial Security Force) के जवानों के सम्मान में एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया.

Advertisment

Special Screening of Border 2 for CISF

इस विशेष मौके पर फिल्म के कलाकार अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) और आन्या सिंह (Anya Singh) खुद थिएटर पहुंचे और CISF के जवानों के साथ फिल्म देखी. जवानों के बीच मौजूद रहकर दोनों कलाकारों ने उनका हौसला बढ़ाया और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सलाम किया. यह पल न सिर्फ भावनात्मक रहा, बल्कि देशभक्ति की भावना से भी सराबोर नजर आया.

इस दौरान अहान शेट्टी और आन्या सिंह अपने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक को लेकर भी खासा चर्चा में रहे. जहां अहान का स्मार्ट अंदाज सभी का ध्यान खींचता नजर आया, वहीं आन्या अपने ग्रेसफुल इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत लगीं. कुल मिलाकर यह स्पेशल स्क्रीनिंग देशभक्ति, सम्मान और ग्लैमर का खूबसूरत संगम बन गई.

अहान शेट्टी का ब्लैक लुक 

अहान शेट्टी इस खास कार्यक्रम में ब्लैक लुक में नजर आए. सिंपल लेकिन क्लासी आउटफिट में अहान बेहद हैंडसम दिखाई दिए. उनका कॉन्फिडेंट अंदाज और स्मार्ट पर्सनैलिटी इस इवेंट में सभी का ध्यान खींचती नजर आई.

Also Read:'ईथा' के लिए Randeep Hooda की मूछें लंबी ?

आन्या सिंह का इंडियन अवतार 

आन्या सिंह इस इवेंट में लेमन कलर के इंडियन आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने इस मौके पर एक खूबसूरत सूट पहना था, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ स्टाइल किया. ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक में आन्या बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं.

Who is Anya Singh Bollywood latest rising actress of The Bads of Bollywood  - India Today

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), मोना सिंह (Mona Singh), आन्या सिंह और मेधा राणा (Medha Rana) भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं. 
फिल्म में ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की बात करें तो दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, सनी देओल के साथ मोना सिंह, वरुण धवन के साथ मेधा राणा और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह की जोड़ी देखने को मिल रही है.

Border 2 (2026) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in Hyderabad-  BookMyShow

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और 7 दिनों में इसने भारत में 224.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही यह फिल्म 2026 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. 

Border 2 teaser: Sunny Deol rallies his men with a war cry meant to reach  Lahore - India Today

Also Read: एयरपोर्ट पर King Khan का रियल मोमेंट, सुरक्षा जांच में चश्मा उतारने को कहा तो Shah Rukh Khan ने तुरंत किया पालन, वीडियो हुआ वायरल

CISF Special Screening | Bollywood Patriotic Film | Indian Army Tribute | Movie Event 2026 not present in content

Advertisment
Latest Stories