/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/raat-akeli-haiii-2025-12-30-18-08-08.jpg)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘रात अकेली है’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, और अब करीब पाँच साल बाद इसकी कहानी सीक्वल ‘रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स’ (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders) के ज़रिए आगे बढ़ी है. यह फिल्म एक बार फिर बंसल परिवार की रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है, जहां हर किरदार के भीतर छिपे राज़ कहानी को और पेचीदा बनाते हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और दीप्ति नवल (Deepti Naval) अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं. फिल्म को लेकर चित्रांगदा सिंह ने हालिया इंटरव्यू में अपने किरदार, कहानी और सीक्वल की खासियतों पर खुलकर बात की. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश…
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOWE0ZWNmNDktM2JiYy00NWZlLTliYTktYWNkMjdmMzQ3NjBiXkEyXkFqcGc@._V1_-304261.jpg)
‘रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स’ जैसे गंभीर और जटिल किरदार को निभाते हुए आपके लिए मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना कितना मुश्किल रहा?
काफी मुश्किल होता है. कभी गुस्सा, कभी दर्द, कभी सैडनेस इन सबको एक साथ बैलेंस करना पड़ता है. लेकिन एक्टर के तौर पर आपको खुद को कंट्रोल करना होता है, चाहे अंदर कुछ भी चल रहा हो.
/mayapuri/media/post_attachments/inline/osdusbjani-1766060318-800679.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/o16vtZDo-vk/hq720-839792.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBzLmeh5M8rstk3ursHF1xhZfhMSg)
फिल्म देखने के बाद क्या आपको लगा कि किसी खास को-एक्टर के साथ आपके सीन सबसे ज़्यादा उभरकर आए?
मुझे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मेरे सीन्स बहुत अच्छे लगे. हमारा इक्वेशन बहुत क्लियर और डिफाइंड था. मुझे लगा कि अगर हमारी केमिस्ट्री थोड़ी और गहराई में जाती, तो कहानी और दिलचस्प हो सकती थी जहां आकर्षण, माइंड गेम और भावनाओं का खेल चलता है. इसके अलावा इंटरोगेशन सीन और वो सीन, जब मेरा किरदार परिवार की सच्चाई जानता है वो सब मेरे लिए खास हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/8ipqaakk_chitrangada-singh_625x300_11_december_25-2025-12-30-18-02-54.webp)
डायरेक्टर हनी त्रेहान (Honey Trehan) की एक्टिंग बैकग्राउंड का असर सेट पर कैसे महसूस हुआ—खासकर कास्टिंग और परफॉर्मेंस के मामले में?
बहुत बड़ा फर्क पड़ता है. सही कलाकार को सही रोल में कास्ट करना आधा काम पहले ही पूरा कर देता है. हनी के पास इतना अनुभव है कि उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. ऐसे में डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर का कॉम्बिनेशन बहुत मजबूत हो जाता है.
जब कहानी इतनी डार्क और सीरियस हो, तो क्या सेट पर भी एक अलग तरह की गंभीरता महसूस होती है?
हां, बिल्कुल. यह ऐसी फिल्म थी जिसमें आप इमोशन से बाहर निकल ही नहीं सकते थे. यह डायलॉग-भरी फिल्म नहीं थी, बल्कि साइलेंस और भारी भावनाओं की फिल्म थी. एक बार उस मूड में जाने के बाद बाहर निकलना और फिर दोबारा उसी इमोशन में आना बहुत मुश्किल होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251235219184469524000-924293.webp)
Also Read: Malaika Arora ने अपने फैसलों पर हुई जजमेंट पर खुलकर बात की
क्या कभी ऐसा हुआ कि सेट की फीलिंग या को-एक्टर्स की मौजूदगी ने आपके अभिनय को और बेहतर या अलग दिशा दी हो?
हां, ऐसा होता है. कुछ डायरेक्टर्स बहुत सेंसिटिव होते हैं साइलेंस बनाए रखते हैं, माहौल संभालते हैं. लेकिन कभी-कभी शोरगुल या जल्दबाज़ी परफॉर्मेंस को डिस्टर्ब कर देती है. एक प्रोफेशनल एक्टर के तौर पर आपको अपनी रिदम खुद बनानी होती है और ज़रूरत पड़े तो थोड़ा समय मांगना चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/dec/chitrangda2-1765785234034_d-781106.png)
क्या चुनौती डार्क रोल में ढलने की होती है, या असली संघर्ष उस भूमिका को छोड़कर खुद में वापस आने का?
नवाज तो डार्क रोल के मास्टर हैं। मुझे लगता है कि डार्क रोल में उतरना मुश्किल है. सेट पर आप हंस रहे हैं, बात कर रहे होते हैं. ऐसे में कैमरा आन होते ही पात्र की मानसिक गहराई में उतरना चुनौती होती है. हालांकि उससे निकलना थोड़ा आसान लगता है.
/mayapuri/media/post_attachments/474x/74/32/b6/7432b69af5a00d75b1126cd623ce6f58-341629.jpg)
अपने अनुभव के आधार पर, मुंबई में संघर्ष कर रहे नए एक्टर्स को आप तीन सबसे ज़रूरी सीख क्या देना चाहेंगी?
सबसे पहली बात ना सुनने की आदत डालनी चाहिए और उससे टूटना नहीं चाहिए. दूसरी सबसे ज़रूरी बात आप खुद से यह सवाल पूछिए कि आप एक्टर क्यों बनना चाहते हैं? क्या सिर्फ़ फेम, ग्लैमर और मैगज़ीन कवर के लिए? या सच में सिनेमा से प्यार है? और तीसरी बात खुद पर लगातार काम करते रहिए, लेकिन हर काम करने से बेहतर है अच्छा काम करना. छोटा रोल हो, एक सीन हो, लेकिन ऐसा हो जिसे लोग याद रखें. नवाजुद्दीन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
Also Read: आत्मविश्वास की सिलवटों में बुना एक साल, Deepika Padukone का फैशन अध्याय
आगे किन फिल्मों या वेब सीरीज़ में आपको देखा जाएगा?
अभी मैं ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) की शूटिंग कर रही हूं जिसमें सलमान खान (Salman Khan) हैं. इसके अलावा एक छोटी फिल्म है, जो उम्मीद है जल्द ही शुरू होगी. एक बायोपिक भी है, जिसे मैं प्रोड्यूस कर रही हूं उसमें मैं एक्ट नहीं कर रही.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202507/chitrangda-singh--salman-khan-104358746-16x9_0-721504.jpg?VersionId=ShQqWOFhdkBz_2O4UezGac5vDvBIr8Ee&size=690:388)
Raat Akeli Hai Trailer | Raat Akeli Hai – The Bansal Murders Trailer Launch | about Netflix | Chitrangada Singh career not present in content
: Raat Akeli Hai | Trailer launch not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)