/mayapuri/media/media_files/2025/04/28/XMnUoUoAE2ix1TLdrJvp.jpg)
ताजा खबर: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Actor Nawazuddin Siddiqui) आज बॉलीवुड के एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता माने जाते हैं. लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था. छोटे-छोटे किरदार निभाने से लेकर मुख्य भूमिकाओं तक, नवाजुद्दीन ने अपनी मेहनत और शानदार अभिनय कौशल से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है.
Sarfarosh
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2013/03/nawazuddin-sarfarosh-ft-130320-676110.jpg)
नवाजुद्दीन ने 1999 में आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने एक अपराधी का छोटा लेकिन प्रभावी रोल निभाया था. महज दो-तीन मिनट के इस रोल में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी और लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
Munna Bhai MBBS
/mayapuri/media/post_attachments/d986e604-15e.png)
इसके बाद 2003 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में नवाजुद्दीन ने एक जेबकतरे की भूमिका निभाई. यह रोल भी छोटा था, लेकिन उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
NewYork
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/01/Nawazuddin-Siddiqui-new-york-352415.png)
2009 में आई कबीर खान की फिल्म 'न्यूयॉर्क' नवाजुद्दीन के करियर के लिए एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया जिसे 9/11 के बाद गलत आरोपों के चलते गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जाता है. इस भावनात्मक किरदार को नवाजुद्दीन ने बखूबी निभाया, जिससे उनके अभिनय को और पहचान मिली.
Kick
साल 2014 में सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक' में नवाजुद्दीन ने एक दमदार विलेन का रोल निभाया. इस समय तक वह इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके थे. 'किक' में उनका निगेटिव किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद आया और उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी.
Raees
इसके बाद 2017 में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन ने फिल्म 'रईस' में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. शाहरुख खान के मुकाबले भी नवाजुद्दीन का प्रदर्शन लोगों को याद रह गया. उनकी अभिनय क्षमता ने उन्हें बड़े स्टार्स के समकक्ष खड़ा कर दिया.
Thackrey
2019 में आई फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन ने हिंदूवादी नेता बाल ठाकरे की भूमिका निभाई. मुस्लिम होते हुए भी उन्होंने इस किरदार को इतनी संजीदगी से निभाया कि उनकी खूब तारीफ हुई. हालांकि उन्हें इस रोल के लिए कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी अदाकारी ने हर आलोचना को पीछे छोड़ दिया.
आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता हैं जिन पर फिल्म निर्माता न सिर्फ सपोर्टिंग रोल के लिए, बल्कि लीड रोल के लिए भी भरोसा करते हैं. उनके सफर ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम, लगन और हुनर से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है.
Read More
Dharmendra ने 89 की उम्र में दिखाई गजब की फिटनेस, स्विमिंग पूल से वीडियो वायरल
Salman Khan और Akshay Kumar के ठुकराने के बाद SRk ने इस शर्त पर साइन की थी 'Baazigar'
Palak Tiwari ने खोला राज, क्यों रखती हैं अपनी लव लाइफ को सीक्रेट?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)