Advertisment

‘Happy Patel’ की स्क्रीनिंग में Gauri का हाथ थामे पहुंचे Aamir, Tripti, Sonali ने बढ़ाई रौनक

मुंबई में आयोजित ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस फिल्म के जरिए इमरान खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जबकि वीर दास ने निर्देशन में डेब्यू किया।

New Update
‘Happy Patel’ की स्क्रीनिंग में Gauri का हाथ थामे पहुंचे Aamir, Tripti, Sonali ने बढ़ाई रौनक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बुधवार, 14 जनवरी को मुंबई में ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) की स्क्रीनिंग आयोजित की गई.  आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए.  इस फिल्म के जरिए इमरान खान लंबे अरसे बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनको आखिरी बार 2015 की फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था. वहीं वीर दास ने इसी फिल्म से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया है.  मुंबई में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां नजर आईं.  आइए नजर डालते हैं इस यादगार शाम के लुक्स पर..... 

Advertisment

Happy Patel: Khatarnak Jasoos (2026) - IMDb

गौरी का हाथ थामे दिखे आमिर खान

फिल्म हैप्पी पटेल की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.  वह अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ इस खास मौके पर पहुंचे.  स्क्रीनिंग में आमिर, गौरी का हाथ थामे एंट्री करते नजर आए.  इस दौरान गौरी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं.  ब्लैक कलर की आउटफिट और हल्के मेकअप में वह बेहद खूबसूरत दिखाई दीं.  वहीं आमिर खान के चेहरे पर भी खास मुस्कान नजर आई, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया. 

आमिर की बहनें भी आई 

हैप्पी पटेल की स्क्रीनिंग में आमिर खान का पूरा परिवार भी शामिल हुआ. इस मौके पर आमिर खान की मां ज़ीनत हुसैन (Zeenat Hussain) और उनकी बहनें निखत खान (Nikhat Khan) व फरहत खान (Farhat Khan) भी मौजूद रहीं. पूरे परिवार की मौजूदगी ने इस खास शाम को और भी यादगार बना दिया.

923a1a87-00c0-49da-b427-10c1909ec328

जुनैद, इरा और नूपुर

फिल्म की स्क्रीनिंग में आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी बहन इरा खान (Ira Khan) और उनके पति नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ पैपराजी को तस्वीरें क्लिक करवाते नजर आए.

किरण राव (Kiran Rao)

वहीं आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद रहीं. इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आईं और हमेशा की तरह सादगी से सभी का ध्यान खींच लिया. 

इमरान खान (Imran Khan)

फिल्म से कमबैक कर रहे इमरान खान गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. 

वीर दास (Vir Das)

फिल्म के डायरेक्टर वीर दास पत्नि शिवानी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे.  वीर दास ब्लैक कलर के आउटफिट में थे.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

हैप्पी पटेल स्क्रीनिंग में सुनील ग्रोवर को ब्लू एंड ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया.

नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)

‘लापता लेडिस’ फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की.  इस दौरान उन्होंने ब्राउन कलर का आउटफिट पहना था.

फातिमा सना शेख  और तृप्ति डिमरी 

इस स्क्रीनिंग में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), जिन्होंने आमिर खान के साथ ‘दंगल’ में काम किया था, इस स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में दिखाई दी. इसके अलावा फिल्म एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इस इवेंट में डैनिम और ब्लैक ब्लेजर में नजर आई. 

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

इस मौके पर सोनाली बेंद्रे  अपने बेटे रणवीर बहल के साथ नजर आई. उन्होंने ब्लू शर्ट और डैनिम पहनी थी. 

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)

आमिर खान की फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी पत्नी अश्विनी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. 

इसके अलावा इस स्क्रीनिंग में मिथिला पालकर(Mithila Palkar), राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) अपनी पत्नी मंजीत हिरानी (Manjeet Hirani) के साथ, खानज़ादी (Khanzaadi), अहसान चन्ना (Ahsaan Channa), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), कुणाल रॉय कपूर (Kunaal Roy Kapur), शरीब हाशमी (Sharib Hashmi) अपने बच्चों के साथ,  कुब्रा सैत (Kubra Sait), मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), शेफ संजीव कपूर (Chef Sanjeev Kapoor) अपनी पत्नी के साथ, अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh), एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और उनकी पत्नी प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), कुणाल खेमू (Kunal Kemmu), शिवानी माथुर (Shivani Mathur), समय रैना (Samay Raina), जॉनी लीवर (Johnny Lever), बाबिल खान (Babil Khan) और अरहान खान (Arhaan Khan) सहित कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. 

‘हैप्पी पटेल’ के बारे में 

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस एक मज़ेदार जासूसी–कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वीर दास (Vir Das) एक ऐसे ब्रिटिश-इंडियन युवक बने हैं, जिसे गलती से खतरनाक जासूस समझ लिया जाता है.  फिल्म में हास्य, सांस्कृतिक टकराव और अराजक परिस्थितियों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है.  हैप्पी की उलझी ज़िंदगी तब और मज़ेदार हो जाती है, जब वह जासूसी की दुनिया में बिना तैयारी के कूद पड़ता है और हालात उसके नियंत्रण से बाहर होते चले जाते हैं.
  इस फिल्म में मोना सिंह (Mona Singh), मिथिला पालकर, शरीब हाशमी (Sharib Hashmi), सृष्टि तवाड़े (Srushti Tawade) और इमरान खान  अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.  वहीं आमिर खान (Aamir Khan) की स्पेशल अपीयरेंस इसे और खास बनाती है.  फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Happy Patel': Aamir Khan Productions announces Vir Das' directorial debut  featuring Imran Khan - The Hindu

Happy Patel Khatarnak Jasoos | Happy Patel Khatarnak Jasoos | GRAND Premiere | Happy Patel Khatarnak Jasoos Trailer | Bollywood Film Aaamir khan | Aamir Khan and Kiran Rao | Comedian Vir Das not present in content

Advertisment
Latest Stories