Advertisment

Aamir Khan: भाई Faisal Khan से झगड़े पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: Aamir Khan: आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के साथ चल रहे झगड़े के बारे में बात की. आमिर खान ने कहा है कि उन्होंने अपने ही परिवार से लड़ने से मना कर दिया है. 

New Update
Aamir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपने भाई फैसल खान (Faisal Khan) की वजह से चर्चा में आ गए हैं. पिछले साल, एक्टर फैसल खान ने आरोप लगाया था कि उनके परिवार ने उन्हें एक बार हाउस अरेस्ट में रखा था . अपने भाई और एक्टर आमिर खान पर उन्हें नीचे गिराने के लिए अपनी पावर और असर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. वहीं अब एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के साथ चल रहे झगड़े के बारे में बात की. आमिर खान ने इस झगड़े पर बात करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने ही परिवार से लड़ने से मना कर दिया है.

Advertisment

Aamir Khan: आमिर खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, भांजे इमरान ने खोला राज

आमिर खान ने फैसल खान संग झगड़े के बारे में की बात

aamir khan

दरअसल, फैसल खान ने आमिर खान पर कई गलत कामों, जिसमें गैर-कानूनी तरीके से कैद करना और करियर खराब करने का आरोप लगाया था. वहीं इस आरोप के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “क्या करें?  यही मेरी किस्मत है. तुम दुनिया से लड़ सकते हो, लेकिन तुम अपने ही परिवार से कैसे लड़ सकते हो?”

'मेला' के फेलियर को लेकर बोले आमिर खान 

वहीं इंटरव्यू में फिल्म 'मेला' के फेलियर के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “जाहिर है, मैं इसके अपने पोटेंशियल को पाने में फेलियर से निराश था. इसके अलावा, मुझे लगता है कि आपके सवाल का जवाब देना मुश्किल है. सबसे पहले, मैं आपको बता दूं, मैं जो भी फिल्म करता हूं, वह मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मेला के फेलियर ने निश्चित रूप से मुझ पर फर्क डाला. यह फैसल के लिए मुश्किल था, लेकिन यह मेरे लिए भी मुश्किल था. मैं इस बात से कम्फर्टेबल नहीं हूं कि मेरी कोई भी फिल्म अपना पूरा पोटेंशियल हासिल न कर पाए. पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी. हम सभी निराश थे”.

2000 को रिलीज हुई थी 'मेला'

mela

'मेला' 2000 में बनी एक भारतीय हिंदी मसाला फ़िल्म है, जिसे धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया है और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैज़ल खान हैं. 'मेला' 7 जनवरी 2000 को रिलीज़ हुई थी. इसे क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले थे.

Jana Nayagan Postponed: थलापति विजय की फिल्म जना नायकन क्यों हुई पोस्टपोन?

फैसल खान ने आमिर खान पर लगाया था ये आरोप

साल 2025 में एक इंटरव्यू में फैसल खान ने आमिर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर एक ऐसी पब्लिक इमेज बनाई है, जो उनके मुताबिक, असलियत से बहुत दूर है. उन्होंने कहा, "वह दर्शकों के सामने एक साफ इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप उनकी इमेज का पता उनके इतने सारे महिलाओं के साथ रिश्तों और इन सब बातों से लगा सकते हैं... उन्हें अपनी इमेज को सफेद करना पसंद है जो असलियत नहीं है."

Akshay Kumar और Anees Bazmee की फिल्म में नजर आएंगी Raashii Khanna?

फैसल खान करियर (Faisal Khan Films) 

फैसल ने 1969 में प्यार का मौसम के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की और इसके बाद कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, मदहोश, मेला, बॉर्डर हिंदुस्तान का और अन्य फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार 2022 की फिल्म ओप्पंडा में देखा गया था, जो एक कन्नड़ क्राइम थ्रिलर थी, जिसमें जे डी चक्रवर्ती के साथ अर्जुन सरजा और राधिका कुमारस्वामी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ एलान

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. आमिर खान ने भाई फैसल खान के साथ झगड़े पर क्या कहा? (What did Aamir Khan say about his feud with brother Faissal Khan?)

आमिर खान ने कहा कि उनके और फैसल खान के बीच गलतफहमियां थीं, जो समय के साथ बढ़ गईं.

Q2. आमिर खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात क्यों की? (Why did Aamir Khan speak about the issue now?)

आमिर ने एक इंटरव्यू में इस विषय पर अपनी बात रखते हुए स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की.

Q3. आमिर खान के मुताबिक विवाद की मुख्य वजह क्या थी? (According to Aamir Khan, what caused the feud?)

उनके अनुसार, उस दौर में भावनात्मक तनाव और आपसी संवाद की कमी इस विवाद की बड़ी वजह रही.

Q4. क्या आमिर खान ने अपनी गलती मानी? (Did Aamir Khan admit any mistakes?)

हाँ, आमिर खान ने स्वीकार किया कि कुछ फैसलों में उनसे भी चूक हुई थी.

Q5. क्या अब आमिर और फैसल खान के रिश्ते ठीक हैं? (Are Aamir Khan and Faissal Khan on good terms now?)

आमिर खान के अनुसार, अब दोनों के रिश्ते बेहतर हैं और आपसी बातचीत फिर से शुरू हो चुकी है.

Tags : aamir khan movies | faisal khan aamir khan fight 

Advertisment
Latest Stories