/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/sitaare-zameen-par-box-office-aamir-khan-sports-drama-wins-hearts-and-praise-2025-07-03-16-08-34-2025-07-03-18-10-46.webp)
आमिर खान (Aamir Khan) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 20 जून को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को इमोशन, कॉमेडी और सोशल मैसेज का परफेक्ट पैकेज दे रही है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और 10 नए बच्चों- गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर है, जिनकी दमदार परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है.
बीते दिन बुधवार, 2 जुलाई, 2025 को आरएस प्रसन्ना (R.S. Prasanna) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर 'सिनेमा एक्सहिबिशनऑफ इंडिया' की तरफ से एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जहाँ आमिर खान के साथ फिल्म के दूसरे कलाकार भी मौजूद थे. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उनकी पत्नी अमृता ने भी आमिर खान की यह फिल्म देखी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आमिर खान ने सितारे जमीन पर जैसी शानदार फिल्म विशेष बच्चों पर बनाई है. यह फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि समाज को विशेष बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील और समझदारी भरा नजरिया रखना चाहिए. और इस फिल्म के जरिए ऐसे बच्चों के माता-पिता किस तरह उनका पालन-पोषण करते हैं और शिक्षक उन्हें कितने धैर्य से पढ़ाते हैं इसमें उनको और सीखने को मिलेगा. मैं आमिर खान को इस बेहतरीन फिल्म के लिए बधाई देता हूँ.” वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने भी आमिर को उनकी इस फिल्म के लिए बधाई दी और कहा कि इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनकर वो गौरवान्वित महसूस कर रही है.
आमिर ने कहा
इस दौरान मीडिया को बाइट देते हुए आमिर ने कहा कि मुझे फिल्म की सफलता की बहुत खुशी है, लोग इसे पसंद कर रहे हैं, इससे खुद को जोड़ रहे हैं, यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने अपनी इस फिल्म के राइट्स किसी ओटीटी प्लेटफार्म को नहीं बेचे और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया इसके लिए ऑल इण्डिया के थिएटर मुझे सम्मान देना चाहते हैं.
फिल्म के स्पेशल बाल कलाकारों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘फिल्म के अंदर करतार पाजी कहते हैं कि ‘इनको आज तक अपनी पसंद का क्या मिला है’ लेकिन फिर भी यह खुश है, तो हमें हमेशा खुश रहना चाहिए. ये हमें जज नहीं करते. इसलिए हमें इनसे बहुत कुछ सीखना है.”
आपको बता दें कि आमिर खान और जेनेलिया की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अब तक घरेलू स्तर पर लगभग 132.90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है वहीं वर्ल्डवाइड इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह फिल्म 2007 में आई आमिर की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) की सीक्वल है.
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द
Tags : AAMIR KHAN ON SITAARE ZAMEEN PAR | AAMIR KHAN ON SUCCESS OF SITAARE ZAMEEN PAR | Aamir Khan Talks About Sitaare Zameen Par | Salman Khan Reaction on Sitaare Zameen Par | MANY CELEBS ATTENDS SCREENING OF SITAARE ZAMEEN PAR | Sitaare Zameen Par Box Office Collection | Sitaare Zameen Par Box Office Success | Sitaare Zameen Par BREAKS ALL RECORDS | Sitare Zameen Par | sitare zameen par aamir khan | aamir khan sitare zameen par | sitare zameen par movie | sitare zameen par new movie aamir khan | Sitare Zameen Par EXCITEMENT Public Reviews | Sitare Zameen Par Trailer Review