Advertisment

Ramayana first look: Ranbir Kapoor की 'रामायण' की पहली झलक आज होगी जारी, 835 करोड़ की इस फिल्म में ये सितारे निभा रहे हैं अहम किरदार

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म

New Update
Ramayana first look:Ranbir Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और पिछले दो वर्षों से इसका निर्माण चल रहा है. खास बात यह है कि अब तक फिल्म से कोई भी वीडियो या फुटेज जारी नहीं किया गया है, लेकिन आज रिलीज हो रहा तीन मिनट का प्रिव्यू वीडियो दर्शकों को इस पौराणिक कथा की झलक देगा.

कौन निभा रहा है कौन-सा किरदार? (Film Ramayan Cast)

फिल्म में कलाकारों की लंबी और प्रभावशाली सूची है:

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर – भगवान राम

साई पल्लवी

साई पल्लवी – सीता माता

टीवी एक्टर रवि दुबे

रवि दुबे – लक्ष्मण

Kgf actor Yash

यश – रावण

सनी देओल

सनी देओल – हनुमान

Arun Govil

अरुण गोविल – दशरथ (राम के पिता)

indira krishnan

इंदिरा कृष्णन – कौशल्या (राम की माता)

लारा दत्ता

लारा दत्ता – कैकेई

Actress Rakul Preet Singh

रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा

 काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल – मंदोदरी

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय – विद्युत्जीह्वा (शूर्पणखा के पति)

यश बोले - "रावण सबसे रोमांचक किरदार" (Actor Yash In ramayan)

KGF star Yash

फिल्म के प्रमुख कलाकारों में से एक यश, जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, ने ‘रावण’ के किरदार को लेकर अपनी भावनाएं साझा की थीं. उन्होंने कहा, “रावण बहुत ही रोचक किरदार है. अगर कोई और किरदार ऑफर किया जाता, तो मैं शायद नहीं करता. रावण में अभिनय की बहुत गहराई और विविधता है, जिसे मैं एक अनोखे अंदाज में दर्शाने को लेकर उत्साहित हूं.”

सनी देओल भी हैं हनुमान (Sunny Deol In Ramayan)

Sunny Deol

सनी देओल को इस फिल्म में हनुमान के किरदार में देखा जाएगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “डर और घबराहट स्वाभाविक है, लेकिन यही तो चुनौती का सौंदर्य है. रामायण कई बार बनाई गई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह वर्जन दर्शकों को संतुष्ट करेगा और मनोरंजन भी देगा.”

835 करोड़ का बजट, अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म (Film Ramayan Budget)

 film 'Ramayana'

‘रामायण’ को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब ₹835 करोड़ है. इससे पहले ‘आदिपुरुष’ ₹500 करोड़ के बजट पर बनी थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी. अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

दो भागों में रिलीज होगी फिल्म

Ramayana (2026)

फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा.

  • पहला भाग दिवाली 2026 पर

  • दूसरा भाग दिवाली 2027 पर
    मेकर्स की ओर से फाइनल रिलीज डेट का ऐलान आज जारी होने वाले अनाउंसमेंट वीडियो में किया जाएगा.

दर्शकों में उत्सुकता चरम पर

Ramayana Movie

अब जब फिल्म का पहला लुक सामने आने वाला है, दर्शकों के बीच उत्साह अपने चरम पर है. ‘रामायण’ न केवल एक पौराणिक कथा है, बल्कि भारत की संस्कृति और आस्था का हिस्सा है. ऐसे में रणबीर कपूर और यश जैसे सितारों को इन किरदारों में देखना एक बड़ा अनुभव होगा.नितेश तिवारी की ‘रामायण’ एक भव्य प्रस्तुति के रूप में सामने आ रही है, जिसमें स्टारकास्ट, बजट, निर्देशन और विजुअल प्रभाव सभी उच्च स्तर के हैं. अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म प्रभास की ‘आदिपुरुष’ से बेहतर साबित होती है और दर्शकों के दिलों पर राज कर पाती है या नहीं.

film Ramayana | Ranbir Kapoor | ramayana sai pallavi | Ranbir Kapoor news|Ramayana first look | Nitesh Tiwari

Read More

Nia Sharma Photo:निया शर्मा की दिलकश तस्वीरों ने मचाया तहलका, येलो ड्रेस में दिखा उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज

Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा का मजेदार वीडियो: बोलीं- ‘मैं एक्ट्रेस हूं और मेरी कमियां भी खास हैं!’

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash:करण कुंद्रा का फेक मीडिया पर वार,बोले- रिश्ते पर झूठी बातें फैलाने वालों को नहीं छोड़ूंगा

Celebrities Weight Loss:जब वजन घटाकर ट्रोलर्स को इन एक्टर्स ने दिया करारा जवाब

Advertisment
Latest Stories