/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/aamir-khan-shilpa-shetty-and-mrunal-thakur-were-spotted-at-ramesh-taurani-65th-birthday-party-2026-01-19-17-22-41.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने शनिवार, 17 जनवरी की रात मुंबई में अपना 65वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. यह पार्टी सिर्फ उनके जन्मदिन का जश्न नहीं थी, बल्कि टिप्स फिल्म्स के 30 साल और टिप्स म्यूजिक के 45 साल पूरे होने की खुशी का भी खास मौका थी. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी और जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इसके साथ ही पार्टी में कई और बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला, जहां ग्लैमर, म्यूजिक और जश्न का माहौल बना रहा. सितारों की मौजूदगी और शानदार आयोजन ने रमेश तौरानी का यह 65वां जन्मदिन बॉलीवुड की यादगार पार्टियों में शामिल कर दिया.
रमेश तौरानी
पार्टी में रमेश तौरानी और उनके भाई कुमार एस. तौरानी (Kumar S. Taurani) ब्लैक सूट में नजर आए. इस दौरान उनकी पत्नी वर्षा तौरानी (Varsha Taurani) भी नजर आई.
ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे शिल्पा-राज
पार्टी में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सबका ध्यान खींच लिया. 50 साल की शिल्पा ने प्लंजिंग वी नेकलाइन, स्लीवलेस सिलुएट, रिबन टाई-अप्स और बैकलेस डिजाइन वाली ग्लैमरस ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें वॉल्यूमिनस प्लीटेड स्कर्ट ने ऊम्फ फैक्टर बढ़ा दिया. उन्होंने ब्लैक स्टिलेटो हील्स, मेटैलिक गोल्ड गोयार्ड डे ट्रंक बैग और सॉफ्ट वेव्स के साथ स्मोकी मेकअप से अपना लुक पूरा किया. वहीं राज कुंद्रा ब्लैक कॉरडरॉय ब्लेज़र, व्हाइट शर्ट और टेपर्ड पैंट्स में शार्प नजर आए, जिन्हें उन्होंने बीनी कैप, टिंटेड ग्लासेस और एम्बेलिश्ड लोफर्स के साथ स्टाइल किया.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
सोनाली बेंद्रे पार्टी में बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं और अपने एलिगेंट लुक से सबका ध्यान खींच लिया.
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं मृणाल ठाकुर इस इवेंट में व्हाइट लुक में बेहद एलीगेंट दिखाई दीं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
‘कहो न प्यार है’ फेम अमीषा पटेल पार्टी में हॉट ड्रेस में नजर आईं और उनका ग्लैमरस अंदाज चर्चा में रहा.
फिल्ममेकर किरण राव (Kiran Rao)
आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव भी पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने रमेश तौरानी को बधाई दी और कई सेलेब्स के साथ बातचीत करती दिखीं.
दीया मिर्जा (Dia Mirza)
एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. उन्हें आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से बातचीत करते हुए देखा गया.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस पार्टी में सुनहरी साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
राशि खन्ना (Raashii Khanna)
राशि खन्ना ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर बॉडीफिट आउटफिट पहनकर पार्टी में स्टाइलिश एंट्री की.
वरुण धवन (Varun Dhawan)
वरुण धवन पार्टी में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ पोज देते हुए नजर आए.
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi)
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक आउटफिट में नजर आए और उनका कूल लुक देखने लायक था.
राजेश रोशन (Rajesh Roshan)
म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन अपनी पत्नी और बेटी पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) के साथ पार्टी में पहुंचे.
सोनू सूद (Sonu Sood)
एक्टर सोनू सूद अपनी पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) के साथ इस बर्थडे बैश में शामिल हुए.
अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan)
डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान अपने भाई हुसैन बुरमावाला (Hussain Burmawalla) के साथ नजर आई.
ये सेलेब्स भी पार्टी में रहे मौजूद
इसके अलावा इस खास बर्थडे पार्टी में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), रवि दुबे (Ravi Dubey), डिनो मोरिया (Dino Morea), अमृता राव (Amrita Rao), डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) अपनी पत्नी के साथ, रोहित सराफ (Rohit Saraf), सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) पत्नी सोनिया (Sonia) के साथ, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever), फिल्ममेकर सिद्धार्थ राय कपूर (Siddharth Roy Kapur), शशि रंजन (Shashi Ranjan) और अनु रंजन (Anu Ranjan), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), हरमन बवेजा (Harman Baweja) अपनी पत्नी के साथ, उदित नारायण (Udit Narayan), आयुष शर्मा (Ayush Sharma), फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Guneet Monga) अपने पति के साथ, मनीष पॉल (Maniesh Paul), चंकी पांडे (Chunky Panday), अनु मलिक (Anu Malik), करण टैकर (Karan Tacker), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी शामिल हुए.
कौन हैं रमेश तौरानी
रमेश तौरानी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने 1980 के दशक में अपने भाई कुमार एस. तौरानी के साथ म्यूजिक प्रोडक्शन के क्षेत्र से करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा. अपने बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. इनमें रेस सीरीज, अजब प्रेम की गजब कहानी, इश्क विश्क, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, फिदा और किस्मत कनेक्शन शामिल हैं.
READ MORE
‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़
Tags : Ramesh Taurani | RAMESH TAURANI CELEBRATE HIS 65TH BIRTHDAY | Ramesh Taurani With Son | Ramesh Taurani With Wife
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)