Advertisment

Ramesh Taurani Diwali Party 2025 में सितारों की चमक, Nora Fateh का छाया ग्लैमर

बॉलीवुड में दिवाली का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दीवाली पार्टी के बाद अब रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी चर्चा में है. दरअसल हाल ही में निर्माता रमेश तौरानी...

New Update
Ramesh Taurani Diwali Party 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Celebs Attend Ramesh Taurani diwali party 2025: बॉलीवुड में दिवाली का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दीवाली पार्टी के बाद अब रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी चर्चा में है. दरअसल हाल ही में निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने मुंबई में दिवाली पार्टी आयोजित की. उनके इस जश्न में कई सितारे शामिल हुए जैसे- नोरा फतेही, श्रिया सरन, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सोनाक्षी सिंहा आदि. आइये इन सितारों के लुक्स के बारे में जाने...

Advertisment

कुमार एस. तौरानी

अपनी दिवाली पार्टी में होस्ट और फिल्म मेकर कुमार एस. तौरानी ब्लैक कुर्ते में पार्टी में नजर आए. वहीं उनकी पत्नी भी इन्डियन अवतार में दिखाई दी. 

ऋतिक रोशन और सबा आजाद

निर्माता रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की हॉट जोड़ी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) भी शामिल हुए. इस दौरान ऋतिक ने ब्लैक कलर की साटन शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहना. इस मौके पर उन्होंने एक ख़ास लोकेट भी कैरी किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सबा ने भारी कढ़ाई वाले गोल्डन-बेज कलर के शरारा सेट में अपना जलवा दिखाया. इस पार्टी में कपल ने हाथों में हाथ डाले स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली. 

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)

नीली साड़ी मी मृणाल ठाकुर ने दिवाली पार्टी की रौनक को बढ़ा दिया. मृणाल के इस अवतार ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.

श्रेया सरन और आंद्रेई कोसचीव

इस मौके पर श्रिया सरन (Shriya Saran) अपने पति आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. श्रेया गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि उनके पति ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. इस खास मौके पर ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कैमरे पर अपने पति के साथ लिपलॉक किया, जो शाम के सबसे वायरल पलों में से एक बन गया. 

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने भी साथ में पोज देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. पुलकित ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था, जबकि कृति ऑफ-व्हाइट साड़ी और डीप-नेक डिजाइनर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में नजर आईं. दोनों ने इन्डियन लुक लिया था. इस दौरान दोनों ही मस्ती के मूड में दिखे. उनके साथ सोहेल खान और अरबाज खान के बेटों ने पोज दिए. 

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन रेड गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपना लुक डिजाइनर हैंडबैग कैरी करके पूरा किया.

नोरा फतेही (Nora Fateh)

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में नोरा फतेही का लुक काफी चर्चा में था. वह गोल्डन मरमेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

इस दिवाली पार्टी में मौनी रॉय पर्पल शेड की साड़ी में नजर आई, जिसपर गोल्डन बोर्डर था. उनका यह लुक कातिलाना था. 

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस दिवाली पार्टी में बोल्ड अवतार में नजर आई. उन्होंने गोल्डन कलर का आउटफिट स्टाइल किया था.

नरगिस फाखरी और कुशा कपिला

इस दौरान नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने रेड-गोल्डन लहंगा पहन लाइमलाइट लूटी. वहीं, दूसरी ओर इंटरनेट सेलिब्रिटी, कॉमेडियन, एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने दिवाली पार्टी के लिए व्हाइट लहंगा चुना.

रितेश देशमुख और जेनेलिया (Riteish Deshmukh-Genelia Deshmukh)

रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ ट्रेडिशन लुक में नजर आए. इस मौके पर जेनेलिया बेहद खूबसूरत दिख रही थी. वहीं रितेश भी कुरते में स्मार्ट दिख रहे थे.

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी अपने ब्लैक एंड व्हाइट इंडो वेस्टर्न लुक को लेकर लाइमलाइट में रहीं, जिसे उन्होंने ब्लैक श्रग और एक सिल्वर मिनी पर्स के साथ कैरी किया था. 

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)

एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में पेस्टल कलर की साड़ी पहने खूबसूरत लुक में नजर आई.

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)

साउथ से बॉलीवुड में आने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में रेड इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आई.

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)

हाल ही में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आने वाली सान्या मल्होत्रा ने इस खास मौके पर मलमल का रोज और गोल्डन प्रिंट वाला कुर्ता प्लाजो पहना था. उन्होंने अपने इस देसी लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा किया.

ये सेलेब्स भी हुए शामिल 

इन सितारों के अलावा रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan), डेविड धवन (David Dhawan), अलाया एफ (Alaya F), मनीष पॉल (Maniesh Paul), अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti), यूलिया वंतूर (Iulia Vantur), मनारा चोपड़ा (Manara Chopra), गिरीश कुमार (Girish Kumar) और उनकी पत्नी कृष्णा मांगवानी (Krishna Mangwani), सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), सोहेल खान (Sohail Khan), कबीर खान (Kabir Khan) और उनकी पत्नी मिनी माथुर (Mini Mathur), आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan), आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और उनकी पत्नी अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), बोनी कपूर (Boney Kapoor), प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal), अविनाश तिवारी) (Avinash Tiwary), पारुल गुलाटी, अभिषेक बनर्जी, कोरियोग्राफर- एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb), आहाना कुमरा (Aahana Kumra), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और बेटा यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja), करणवीर मेहरा, मिका सिंह (Mika Singh), निकिता दत्ता (Nikita Dutta), अरहान खान (Arhaan Khan), निर्वाण खान (Nirvaan Khan), करण टैकर, अभय वर्मा (Abhay Verma), जिगर सरैया, सनी कौशल भी शामिल हुए. सभी ने पैपराजी को खुशी-खुशी पोज दिए.

Read More

Battle of Galwan: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान के लिए एक मिलिट्री एंथम किया रिकॉर्ड

Madhumati Death: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का निधन, कभी हेलेन से होती थी तुलना

Tags : Ramesh Taurani | Many Celebs Attend Ramesh Taurani diwali party 2025 | Ramesh Taurani Diwali Party | Ramesh Taurani Diwali Party 2025 | Ramesh Taurani With Son | Ramesh Taurani With Wife | DIWALI PARTY 2025 | Bollywood Diwali Party 2025 | Lifestyle Asia Diwali Party 2025 | Diwali Party | diwali party celebration

Advertisment
Latest Stories