/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/aamir-khan-visited-the-maha-kumbh-mela-exhibition-and-the-pictures-left-him-emotional-2025-12-20-16-54-59.webp)
मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट एग्ज़ीबिशन (Kala Ghoda Art Exhibition) में हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की खास मौजूदगी देखने को मिली. इस एक्सक्लूसिव इवेंट में आमिर खान ने कला के प्रति अपनी गहरी रुचि दिखाते हुए प्रदर्शित की गई कलाकृतियों को नज़दीक से देखा और सराहा. यह एग्ज़ीबिशन खास तौर पर महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) थीम पर आधारित एक फोटो एग्ज़ीबिशन था, जिसका लॉन्च आमिर खान (Aamir Khan) और मशहूर लेखिका शोभा डे (Shobha De) ने मिलकर किया. इस दौरान डॉ. राजेश एम. पारिख (Dr Rajesh M Parikh) और नमास भोजानी (Namas Bhojani) भी मौजूद रहें. इस इवेंट में कला, संस्कृति और अध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिला.
कुंभ मेले की तस्वीरों ने किया अभिभूत
एग्ज़ीबिशन में कुंभ मेले के दौरान खींची गई दुर्लभ और प्रभावशाली तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं. इनमें श्रद्धालुओं, साधु-संतों, शाही स्नान और भगवान से जुड़ी कई भावनात्मक तस्वीरें शामिल थीं, जिन्होंने दर्शकों को भारतीय परंपरा और आस्था से जोड़ दिया. मुंबई में आयोजित इस पेंटिंग और फोटो एग्ज़ीबिशन के दौरान आमिर खान इन तस्वीरों को देखकर भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है और ये कलाकृतियां उन्हें भीतर तक छू गई हैं.
कुंभ मेले में जाने की जताई इच्छा
इवेंट के दौरान जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या वह कभी कुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में जाना चाहेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हाँ, मुझे बहुत अच्छा लगेगा. मुझे सच में बहुत अच्छा लगेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि इन तस्वीरों को देखकर वे अभिभूत हो गए हैं और आयोजकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस अद्भुत अनुभव को कला के माध्यम से सामने रखा. इसके बाद आमिर खान ने पूरी एग्ज़ीबिशन का विस्तार से मुआयना किया.
शोभा डे ने साझा किये अनुभव
इस दौरान शोभा डे ने कई साल पहले कुंभ मेले में अपने अनुभव को याद करते हुए एक बेहद प्रेरक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि वहां उनकी मुलाकात एक नागा साधु (Naga Sadhu) से हुई थी, जिन्होंने कभी न्यूक्लियर फिज़िक्स (Nuclear Physics) जैसे क्षेत्र में काम किया था, लेकिन बाद में अपने विश्वास और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए सांसारिक जीवन त्याग दिया.
शोभा डे ने कहा, “मैं उनकी गहरी बुद्धिमत्ता और विनम्रता से बेहद प्रभावित हुई थी. जब भी जीवन की बड़ी समस्याओं का सामना करती हूं, मुझे उस व्यक्ति की याद आती है, जिसने अपने धर्म का पालन करने के लिए सब कुछ छोड़ दिया.” उन्होंने यह भी बताया कि वह अब तक एक बड़े और दो मिनी कुंभ मेलों (One Big and Two Mini Kumbh Melas) में शिरकत कर चुकी हैं, और हर अनुभव ने उन्हें भीतर से समृद्ध किया है.
डॉ. राजेश एम.पारिख और नमास भोजानी ने बताया
डॉ. राजेश एम. पारिख (Dr Rajesh M Parikh) और नमास भोजानी (Namas Bhojani) ने इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक आयोजन को कैमरे में कैद करने के लिए महाकुंभ मेला में पूरे 30 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने लगभग एक हज़ार तस्वीरें लीं, जिनमें से करीब 500 तस्वीरों को शॉर्टलिस्ट कर अंततः किताब के लिए चुना गया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/dr-rajesh-m-parikh-2025-12-20-17-06-31.jpg)
नमास भोजानी के बारे में बात करते हुए डॉ. पारिख ने कहा, “वह तस्वीरें लेते वक्त लगभग ध्यानमग्न हो जाते हैं.” डॉ. पारिख ने बताया कि बेहद सौम्य स्वभाव के भोजानी का काम पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वॉशिंगटन पोस्ट जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित हो चुका है. उन्होंने यह भी साझा किया कि भोजानी का शुरुआती जीवन पॉन्डिचेरी के एक आश्रम में बीता था, जिसका असर उनकी फोटोग्राफी की संवेदनशीलता में साफ दिखाई देता है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/namas-bhojani-2025-12-20-17-05-49.jpg)
नमास भोजानी (Namas Bhojani) ने कहा, “यह किताब राजेश की कड़ी मेहनत की वजह से संभव हो पाई. पूरी प्लानिंग, परमिशन और कोऑर्डिनेशन उन्होंने ही संभाला. वह हमेशा से बेहद उदार और शालीन रहे हैं.” नमास ने यह भी बताया कि उनकी पहली मुलाकात डॉ. राजेश एम. पारिख (Dr Rajesh M Parikh) से करीब 40 साल पहले हुई थी. उस वक्त नमास बॉम्बे मैगज़ीन में एक युवा फोटोग्राफर थे, जो इंडिया टुडे ग्रुप का प्रकाशन था.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/17book-launch9-2025-12-20-17-04-40.webp)
आपको बता दें कि डॉ. राजेश एम. पारिख और नमास भोजानी ने महाकुंभ मेला को अपने-अपने दृष्टिकोण से कैमरे में कैद किया और फिर इन तस्वीरों को किताब में अलग-अलग उपशीर्षकों के तहत संकलित किया. इस पुस्तक में तस्वीरों को साधु (Sadhus), तीर्थयात्री (Pilgrims), चेहरे, हाथ, नदी जैसे विभिन्न विषयों में बांटा गया है, जो महाकुंभ की आध्यात्मिकता, मानवीय भावनाओं और दृश्यात्मक विविधता को प्रभावशाली ढंग से सामने लाता है.
Read More:
पत्नी Akanksha Chamola के साथ बच्चे न करने के फैसले पर ट्रोल हुए Gaurav Khanna, दिया करारा जवाब
राजकुमार हिरानी की ‘3 idiots’ बनेगी ‘4 इडियट्स’? मेकर्स कर रहे हैं चौथे बड़े सितारे की तलाश
Tags : Maha Kumbh Mela | Aamir Khan | Aaamir khan new film | Aamir Khan Affairs | aamir khan acting break | Aamir khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)