Advertisment

Be Happy की Special Screening में शामिल हुए Abhishek, Nora, Remo और Tiger Shroff

Be Happy Special Screening: Abhishek Bachchan, Nora Fatehi और Inayat Verma की  मुख्य भूमिका वाली फिल्म Be Happy की बुधवार 12 फरवरी को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Be Happy की Special Screening में शामिल हुए Abhishek, Nora,  Remo और Tiger Shroff

Be Happy Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Be Happy Special Screening: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और इनायत वर्मा (Inayat Verma) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ (Be Happy) की बुधवार, 12 फरवरी को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्ट सहित कई सेलेब्रिटज नज़र आए. कौन- कौन इस Screening में किस लुक में पहुंचे, आइये जानते हैं.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी की स्क्रीनिंग में स्टाइलिश कोट- सूट में नज़र आए.

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लू जींस और मेहरून टॉप मेंदेखी गयी. इस लुक में वे काफी हॉट लग रही थी.

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza)

कोरियोग्राफर और निर्देशक, रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) जो ‘बी हैप्पी’ के निर्देशक भी है. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) और बेटे के साथ पहुंचे. इस दौरान लिजेल ने एक डेनिम ड्रेस कैरी की थी. वहीँ रेमो वाइट शर्ट में कूल लुक में दिखे. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस इवेंट में एक डिज़ाइनर क्रीम कलर शोर्ट ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही थी.

इनायत वर्मा (Inayat Verma)

फिल्म में अभिषेक बच्चन की युवा बेटी का किरदार निभा रही बाल कलाकार इनायत वर्मा (Inayat Verma) भी इस इवेंट का हिस्सा बनी.

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इस स्पेशल स्क्रीनिंग में एक डिज़ाइनर कोट- सेट में दिखी. इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थी.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

‘बी हैप्पी’ की स्क्रीनिंग में फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने लेवेंडर कलर टी -शर्ट और वाइट जीन्स पहनी थी.

कुणाल खेमू (Kunal Kemmu)

इस इवेंट में एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) कूल लुक में देखे गए.

जॉनी लीवर (Johnny Lever)

कॉमेडियन- एक्टर जॉनी लीवर (Johnny Lever) भी इस इवेंट में शामिल हुए.

गीता कपूर (Geeta Kapur)

रेमो डिसूजा की दोस्त और कोरियोग्राफर गीता माँ उर्फ़ गीता कपूर (Geeta Kapur) भी इस स्क्रीनिंग में नज़र आई.

टेरेन्स लुईस (Terence Lewis)

कोरियोग्राफर और रेमो के दोस्त टेरेन्स लुईस (Terence Lewis) ‘बी हैप्पी की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.

पुनीत पाठक (Punit Pathak)

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक (Punit Pathak) भी इस इवेंट में शामिल हुए.

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही और इनायत वर्मा की फिल्म ‘Be Happy’ 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

धर्म और आस्था में लीन हुई Katrina Kaif, Mahakumbh के बाद फिर पहुंचीं तीर्थ स्थल , वायरल हुआ वीडियो

'Ashram 3' के रेप सीन से पहले पम्मी ने किया कुछ ऐसा, Bobby Deol हो गए थे नाराज

इंटीमेट सीन से दूरी पर बोलीं Kareena Kapoor Khan, आखिर क्यों नहीं करती ऑनस्क्रीन रोमांस?

क्या ऋतिक रोशन, रHrithik Roshan, Ranveer Singh, और Kartik Aaryan के बीच चल रही है अनबन? जानिए सच्चाई!

Advertisment
Latest Stories