Advertisment

एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई के जबर्दस्त डेब्यू म्युज़िक वीडियो "Mujhpe Tera Fitoor" को रिलीज़ होते ही मिल रहा लाखों लोगों का प्यार

जिस एक्ट्रेस का पहला म्युज़िक वीडियो बॉलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री की आवाज़ में हो, और जिसके वीडियो का प्रोडक्शन ,निर्देशन और कोरियोग्राफी फ़िल्म जगत की फेमस डांस डायरेक्टर शबीना खान ने की हो...

New Update
एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई के जबर्दस्त डेब्यू म्युज़िक वीडियो Mujhpe Tera Fitoor को रिलीज़ होते ही मिल रहा लाखों लोगों का प्यार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जिस एक्ट्रेस का पहला म्युज़िक वीडियो बॉलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री की आवाज़ में हो, और जिसके वीडियो का प्रोडक्शन ,निर्देशन और कोरियोग्राफी फ़िल्म जगत की फेमस डांस डायरेक्टर शबीना खान ने की हो, उसके लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रिद्धिमा पाई की, जिनका पहला गाना "मुझपे तेरा फितूर" म्युज़िक लेबल आरडीसी मेलोडिज़ चैनल से रिलीज़ हो गया है. प्रोड्यूसर प्रिया तलवार के इस लव सॉन्ग को काफी सराहा जा रहा है. इस भव्य वीडियो के बेहतरीन रेस्पॉन्स से रिद्धिमा पाई बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. राइज़र्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस सॉन्ग की गीतकार और संगीतकार प्रीनी सिद्धांत माधव हैं.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

मुम्बई में इस सॉन्ग लांच के अवसर पर रिद्धिमा पाई, मधुश्री, प्रोड्यूसर प्रिया तलवार, सिद्धांत माधव, आरडीसी मेलोडिज़ चैनल से दुर्गाराम, गाने के हिंदी व तमिल वर्ज़न में मेल वॉइस देने वाले मंदार सबनीस, रौबी बादल और मानसी दोवहल सहित कई गेस्ट्स भी उपस्थित रहे.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

रिद्धिमा पाई ने शानदार केक काटकर इस सॉन्ग लॉन्च को सेलिब्रेट किया. निर्मात्री प्रिया तलवार ने कहा कि हम सब पर गुरुजी गुल साहब का आशीर्वाद है जो इतना अच्छा गाना बन गया है. इसमें 90 के दशक का फ्लेवर भी है. इसका फिल्मांकन कमाल का है और हिंदी के अलावा इसका तमिल वर्ज़न भी जल्द आउट किया जाएगा.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

इस रोमांटिक सॉन्ग की लीड हीरोइन रिद्धिमा पाई फिल्मी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. प्रोड्यूसर्स और ऐक्टर्स के परिवार में पली बढ़ी रिद्धिमा ने इस कला को बहुत करीब से देखा है. इसलिए बचपन से ही अभिनय उनका जुनून रहा है. मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी रिद्धिमा पाई कई कमर्शियल विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित शॉर्ट फिल्म सिंड्रेला में भी उनके अभिनय की प्रशंसा की गई थी. अपनी अदाकारी को निखारने के लिए उन्होंने गुरु सौरभ सचदेवा के अभिनय स्कूल में ट्रेनिंग हासिल की और शकूर सर से डांस की कला को सीखा.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

रिद्धिमा पाई अपने डेब्यू अल्बम "मुझपे तेरा फितूर" को लेकर बेहद उत्साहित स्वर में कहती हैं 'यह बहुत ही मोरक्कन और अरबी फील वाला वीडियो है और इस को ऐतिहासिक प्रेम कहानी और रोमांटिक गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मधुश्री जी ने यह गीत गाया है. हमने इसकी शूटिंग खूब एन्जॉय की. कई कॉस्ट्यूम्स बदल कर, तरह तरह की ज्वेलरी के साथ शानदार लोकेशन पे डांस - यह सब जादुई प्रतीत होता है.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

कभी नीम नीम गाने वाली मधुश्री ने कहा कि उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री की कई स्टार ऎक्ट्रेस के गीत गाए हैं मगर ब्यूटीफुल रिद्धिमा के लिए यह गीत रिकॉर्ड करने का मेरा यादगार अनुभव रहा. प्रोड्यूसर प्रिया तलवार ने मुझसे हाई पिच पर गाना गवाया जो अच्छा लग रहा है. जब मैंने इसका वीडियो देखा तो दंग रह गई. रिद्धिमा वीडियो में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, उनका लुक, डांस और लोकेशन ने इस गाने को बहुत ग्रैंड बना दिया है."

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

बॉलीवुड के ढेरों सुपरहिट गीत गाने वाली मधुश्री की सुरीली और शहद सी मीठी आवाज़ पाकर रिद्धिमा पाई सातवें आसमान पर हैं. वह कहती हैं "बेहद शानदार गायिका मधुश्री ने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ काम किया है और बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है."

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

सलमान खान के कई गीतों को कोरियोग्राफ कर चुकी शबीना खान ने रिद्धिमा के इस अद्भुत सॉन्ग का निर्देशन, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन किया है. बॉलीवुड गानों की बेहतरीन कोरियोग्राफर की यह निर्देशन में शुरुआत है और रिद्धिमा का मानना है कि उन्होंने शानदार काम किया है.

Actress Riddhima Pai amazing debut music video Mujhpe Tera Fitoor is getting love from millions of people as soon as it is released

रिद्धिमा पाई का यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग की तरह भव्यता रखता है. इस गाने को बीकानेर के खूबसूरत रेत के टीलों और बृज गज केसरी जैसे महल में फिल्माया गया है. इसकी अद्भुत लोकेशन गाने का एक और आकर्षण है. वीडियो में रिद्धिमा का लुक भी बहुत अलग और आकर्षक लग रहा है. रिलीज़ होते ही इस गाने का फ़ितूर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे लाखों में व्यूज मिल रहे हैं.

ReadMore

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Kesari: Chapter 2: कोर्ट रुम में होगी Akshay Kumar और R Madhavan की टक्कर, तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Saif Ali Khan Attack Case Update: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने मांगी जमानत, कोर्ट में दायर की याचिका

Advertisment
Latest Stories