/mayapuri/media/media_files/2025/05/20/yT1rc0MzSfziUoj6DQzS.jpg)
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा (Naira) की भूमिका निभाकर घर- घर में लोकप्रिय होने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने शनिवार, 18 मई को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने यह जन्मदिन अपनी फैमिली और बेहद ख़ास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया.
ऐसा था लुक
अपने जन्मदिन के अवसर पर शिवांगी ने बेहद सिंपल स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी. जिसमें वे बेहद क्यूट लग रही थी. इस मौके पर उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
माँ यशोदा जोशी ने लुटाया प्यार
अपनी बेटी के बर्थडे पर शिवांगी जोशी की मां यशोदा जोशी ने उन पर खूब प्यार लुटाया.
भाविका शर्मा
इस जश्न में शिवांगी की बेहद करीबी दोस्त और एक्ट्रेस भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) भी देखी गयी. इस दौरान उन्होंने ब्लू डैनिम और ब्लैक टॉप पहना था. भाविका को ‘मैडम सर’ शो के लिए जाना जाता है.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर भी शिवांगी की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुईं. उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप और ब्लू जींस पहनी थी.
शिवांगी के बर्थ डे पर उनके दोस्तों ने उन्हें प्रिंसेस (Princess) के टैग वाला रिबन भी पहनाया. साथ में कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
शिवांगी के प्रोफेशनल फ्रंट कि बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही हर्षद चोपड़ा के साथ सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया' (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) सीजन में नजर आने वाली हैं.
Read More:
Tags : Actress Shivangi Joshi | Shivangi Joshi Birthday Today | Shivangi Joshi Birthday Date | Shivangi Joshi Birthday Celebration 2025 With Family | Shivangi Joshi Birthday | Shivangi Joshi Celebrating her 25th Birthday Today | SHIVANGI JOSHI CELEBRATE HER BIRTHDAY WITH HER FAMILY AND FRIENDS