Advertisment

बांग्लादेश की एक्ट्रेस Nusraat Faria को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी वारंट हुआ था जारी

ताजा खबर: Who is Nusraat Faria?: बांग्लादेशी एक्ट्रेस Nusraat Faria को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस को हत्या के प्रयास के केस में गिरफ्तार किया गया है.

New Update
Who is Nusraat Faria
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Who is Nusraat Faria: बांग्लादेश की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत फारिया, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन में उनकी भूमिका निभाकर प्रसिद्धि हासिल की थी. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस को रविवार, 18 मई को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए भीषण विरोध प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इस आरोप में हुए एक्ट्रेस गिरफ्तार

Nusraat Faria

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत फारिया को थाईलैंड की फ्लाइट लेते समय इमिग्रेशन पुलिस ने गिरफ्तार किया.उनकी गिरफ्तारी कथित तौर पर जुलाई 2024 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किए गए हत्या के प्रयास के एक मामले से जुड़ी हुई है, जो बांग्लादेश भर में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलनों से प्रेरित थे.इन विरोध प्रदर्शनों का समापन शेख हसीना के इस्तीफे और उसके बाद उनके भारत निर्वासन में हुआ.एक्ट्रेस उन 17 स्टार्स में शामिल हैं, जिनका नाम इस मामले में है, जो राजधानी ढाका के वतारा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.

वतारा पुलिस ने की पुष्टि

Nusraat Faria

वहीं वतारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुजान हक ने एक्ट्रेस नुसरत फारिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, "आव्रजन पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हमारी टीम उसे लेने के लिए एयरपोर्ट गई थी.कुछ दिन पहले, एक अदालत ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले को मंजूरी दी थी.उसे उस मामले में गिरफ्तार दिखाया गया है".

नुसरत फारिया का करियर

Nusraat Faria

एक्ट्रेस नुसरत फारिया को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आधारित 2023 की फिल्म मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली.इस फिल्म में नुसरत ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत और अत्यधिक प्रशंसित भारतीय निर्देशक श्याम बेनेगल ने किया था.अभिनय में कदम रखने से पहले नुसरत फारिया ने रेडियो जॉकी और प्रस्तुतकर्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया.उन्होंने 2015 में बांग्लादेश-भारत सह-निर्माण आशिकी: ट्रू लव के साथ अपनी फिल्मी शुरुआत की और तब से कई बांग्लादेशी और भारतीय फिल्मों में दिखाई दी हैं, मुख्य रूप से बंगाली में.वह एक टेलीविजन होस्ट और मॉडल के रूप में भी एक्टिव हैं.

Tags : Bangladeshi actress Nusraat Faria | news | bollywood lastest news in hindi | bollywood and tv news in hindi | bollwood latest news in hindi | bollywood latest news in hindi | hindi news | daily hindi news | dainik bhaskar hindi news | google hindi news | Entertainment tv entertainment hindi news

Read More:

Suniel Shetty recalls rejecting Border: बॉर्डर को लेकर सुनील शेट्टी ने कर दिया था मना, बोले-'अगर जेपी दत्ता ने मुझे गाली दी होती...'

58th Jnanpith Award: राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने Gulzar और Rambhadracharya को ज्ञानपीठ पुरस्कार से किया सम्मानित

Prince Narula ने Yuvika Chaudhary की डिलीवरी में निभाया साथी का फर्ज, बोली- 'प्रिंस ने मेरी गर्भनाल काटी...'

Blackbuck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में Salman Khan की बढ़ी मुश्किलें, इस दिन हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisment
Latest Stories