/mayapuri/media/media_files/2025/05/19/BUOBFA0NAAXW0BqtCHH3.jpg)
Who is Nusraat Faria: बांग्लादेश की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत फारिया, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन में उनकी भूमिका निभाकर प्रसिद्धि हासिल की थी. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस को रविवार, 18 मई को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए भीषण विरोध प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस आरोप में हुए एक्ट्रेस गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत फारिया को थाईलैंड की फ्लाइट लेते समय इमिग्रेशन पुलिस ने गिरफ्तार किया.उनकी गिरफ्तारी कथित तौर पर जुलाई 2024 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किए गए हत्या के प्रयास के एक मामले से जुड़ी हुई है, जो बांग्लादेश भर में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलनों से प्रेरित थे.इन विरोध प्रदर्शनों का समापन शेख हसीना के इस्तीफे और उसके बाद उनके भारत निर्वासन में हुआ.एक्ट्रेस उन 17 स्टार्स में शामिल हैं, जिनका नाम इस मामले में है, जो राजधानी ढाका के वतारा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.
वतारा पुलिस ने की पुष्टि
वहीं वतारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुजान हक ने एक्ट्रेस नुसरत फारिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, "आव्रजन पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हमारी टीम उसे लेने के लिए एयरपोर्ट गई थी.कुछ दिन पहले, एक अदालत ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले को मंजूरी दी थी.उसे उस मामले में गिरफ्तार दिखाया गया है".
नुसरत फारिया का करियर
एक्ट्रेस नुसरत फारिया को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आधारित 2023 की फिल्म मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली.इस फिल्म में नुसरत ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत और अत्यधिक प्रशंसित भारतीय निर्देशक श्याम बेनेगल ने किया था.अभिनय में कदम रखने से पहले नुसरत फारिया ने रेडियो जॉकी और प्रस्तुतकर्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया.उन्होंने 2015 में बांग्लादेश-भारत सह-निर्माण आशिकी: ट्रू लव के साथ अपनी फिल्मी शुरुआत की और तब से कई बांग्लादेशी और भारतीय फिल्मों में दिखाई दी हैं, मुख्य रूप से बंगाली में.वह एक टेलीविजन होस्ट और मॉडल के रूप में भी एक्टिव हैं.
Tags : Bangladeshi actress Nusraat Faria | news | bollywood lastest news in hindi | bollywood and tv news in hindi | bollwood latest news in hindi | bollywood latest news in hindi | hindi news | daily hindi news | dainik bhaskar hindi news | google hindi news | Entertainment tv entertainment hindi news
Read More: