/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/8nerxFvChdon4CBjbV8A.jpg)
हाल ही में मुंबई में वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 (Vogue India Beauty & Wellness Honours 2025) का आयोजन किया गया. इस फैशन कार्यक्रम में अदिति राव हैदरी, समांथा रुथ प्रभु और शिल्पा शेट्टी सहित मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स शामिल हुए. आइये जानते हैं कि इस फैशन इवेंट में कौन किस लुक में दिखा.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
बॉलीवुड फिट एक्ट्रेस या कहे संतूर मॉम शिल्पा शेट्टी वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में ब्लैक एंड वाइट कोर- सेट में नज़र आई. उन्होंने अपने इस लुक को बन के साथ पूरा किया. उनका यह लुक उनके बॉडी कवर्स को डिफाइन कर रहा था.
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में सुन्दर ऑफ़ शोल्डर ब्लैक गोल्डन एंड सिल्वर गाउन पहनकर पहुंची. इस गाउन में वे बला की खूबसूरत लग रही थी.
आलिया एफ (Alaya F)
वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में एक्ट्रेस आलिया एफ सिल्वर एंड ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दी. आलिया का यह सिल्वर टॉप ऑफ शोल्डर था. जो कि नीचे से वी- नेक स्टाइल में था. इसे उन्होंने सिल्वर चौकर, ब्रेसलेट और ब्लैक हाई हिल्स के साथ पेयर किया.
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
तेलुगू-तमिल और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इस फैशन इवेंट में ब्राउन बॉडीफिट ड्रेस में दिखाई दी. उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और ब्राउन हील्स के साथ पूरा किया.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
हाल ही में ‘द रायल्स’ में नज़र आई एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस इवेंट में पिंक और ऑफ वाइट बॉडीफिट गाउन में दिखाई दी. उन्होंने इसे एक लौंग ऑफ वाइट ब्रो के साथ पेयर किया.
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) एंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में फिटनेस फ्रीक कृष्णा श्रॉफ गोल्डन गाउन पहनकर पहुंची. उन्होंने अपने लुक को हाफ बन हेयर और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पूरा किया. एक्टर टाइगर श्रॉफ ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 वाइट सूट-बूट में नज़र आई. इसे उन्होंने ऑफ वाइट कलर के ब्लेजर के साथ पेयर किया.
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)
सारा तेंदुलकर इस इवेंट में ब्लैक ऑफ़ शोल्डर गाउन में पहुंची.इसे उन्होंने हाफ बन, हाई हील्स, मिनिमल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर किया.
नौहीद सेरुसी (Nauheed Cyrusi)
नौहीद सेरुसी ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में ब्लू वन शोल्डर गाउन में पहुंची. अपने लुक को उन्होंने ओपन हेयर के साथ कम्प्लीट किया.
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza)
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इस फैशन इवेंट में ऑफ शोल्डर मरमिड गाउन में नज़र आई. अपने लुक को उन्होंने हाई बन और ब्लैक हैंडबैग के साथ पेयर किया.
पारुल गुलाटी (Parul Gulati)
एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन पारुल गुलाटी इस फैशन इवेंट में बेहद यूनिक स्टाइल में नज़र आई. अपने लुक को उन्होंने मेसी बन के साथ पूरा किया.
जायद खान (Zayed Khan)
इस इवेंट में फिल्म एक्टर- प्रोड्यूसर जायद खान वाइट टीशर्ट और ब्लैक सूट- बूट में पहुंचे.
इन सेलेब्स के अलावा वोग इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस ऑनर्स 2025 में एंटरटेमेंट इंडस्ट्री के कई जाने – माने चेहरे शामिल हुए.
Read More
Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर
War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग
Tags : Vogue India Beauty & Wellness Honours 2025 | Many Celebs Attend Vogue India Beauty & Wellness Honours 2025 | Celebrities Arrives At Vogue India Beauty & Wellness Honours 2025