Advertisment

The Superwomaniya Awards 2025 में Aditi Rao, Sanya Malhotra और Shabana Azmi हुए शामिल

10 नवंबर को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में ‘सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस इवेंट में समाज

New Update
The Superwomaniya Awards 2025 में Aditi Rao
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते दिनों, 10 नवंबर को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में‘सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ (The Superwomaniya Awards) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सेलिब्रेट किया गया जो हर क्षेत्र में सफलता की परिभाषा बदल रही हैं. यह शाम शक्ति, रचनात्मकता और नेतृत्व को समर्पित थी — और इसमें शामिल सितारों ने ग्लैमर के साथ-साथ गंभीरता और गरिमा का भी सुंदर संतुलन पेश किया. आइये जाने इसमें कौन- कौन शामिल हुआ..... 

Advertisment

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

‘सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में अदिति राव हैदरी खूबसूरत वाइट साड़ी पहनी नजर आई. इस साड़ी का बॉर्डर ब्लैक कलर का था, जिसे उन्होंने ब्लैक कलर के ब्लाउज और चौकर के साथ स्टाइल किया था. 

सान्या मन्होत्रा (Sanya Malhotra)

‘मिसेज’ की एक्ट्रेस सान्या मन्होत्रा भी इस अवॉर्ड्स  इवेंट में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की डिज़ाइनर ड्रेस कैरी की थी. (Super Womania Conclave and Awards 2025)

शबाना आजमी (Shabana Azmi)

प्रतिभाशाली अभिनेत्री शबाना आजमी सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में  अपने चिर- परिचित अंदाज में नजर आई. उन्होंने अपनी शालीनता और आकर्षण से सबका ध्यान अपनी और खींचा.

पार्वती थिरुवोथु (Parvathy Thiruvothu)

अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु इस अवॉर्ड्स  इवेंट में ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट में दिखाई दी.(Mumbai ITC Grand Central events)

Parvathy Thiruvothu on Justice Hema Committee Report: 'Put through a long  wait…, expected quicker action…' | Long Reads News - The Indian Express

सुरवीन चावला  (Surveen Chawla)

‘सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ में फिल्म अभिनेत्री  सुरवीन चावला ब्लू डिज़ाइनर वन शोल्डर ड्रेस में नजर आई. 

Manish Malhotra बने प्रोडयूसर, Vijay Varma और Fatima के साथ लेकर आए ‘Gustaakh Ishq’

निकिता दत्ता (Nikita Dutta)

निकिता दत्ता इस कार्यक्रम में डिज़ाइनर ब्लू एंड वाइट  कोट- सेट में शामिल हुई. उनका यह लुक काफी ग्लेमरस था. (Super Womania 2025 winners)

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एंड वेब शो में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस कार्यक्रम में ब्राउन कलर के आउटफिट में दिखी. उनका यह लुक बॉसी वाइब दे रहा था. 

Shobhaa De The Sensual: आनंद, कामुकता और अंतरंगता के बारे में: लिटरेचर लाइव में शोभा डे की लिलेट दुबे से बातचीत! मुंबई लिटफेस्ट 2025

मोना सिंह (Mona Singh)

हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आई एक्ट्रेस मोना सिंह इस अवार्ड इवेंट में डिज़ाइनर पर्पल एंड गोल्डन डिज़ाइनर सूट में शामिल हुई. 

इन सितारों के अलावा इस कार्यक्रम में टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande), फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari), जूही बब्बर (Juhi Babbar), गार्गी कुंडू (Gargi Kundu),  रसिका दुग्गल  (Rasika Dugal) और शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) जैसी कई प्रतिभाशाली और प्रेरणादायक हस्तियां शामिल हुईं. (Celebrity guests at Super Womania Awards)\

Superwomaniya Awards 2025 LIVE | Celebrating Women Who Redefine Power |  Fever FM

हर साल की तरह इस बार भी ‘सुपर वूमनिया अवॉर्ड्स’ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता, कला और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. यह मंच केवल पुरस्कारों का नहीं, बल्कि नई कहानियाँ गढ़ने और अगली पीढ़ी की महिलाओं को प्रेरित करने का माध्यम बन चुका है. 2025 का यह संस्करण इस संदेश को पहले से कहीं अधिक मज़बूती और भावना के साथ आगे बढ़ाता दिखाई दिया. 

FAQ

प्रश्न 1: ‘सुपर वूमनिया कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025’ क्या है?

उत्तर: यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो समाज, कला, बिज़नेस, मीडिया और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करता है।

प्रश्न 2: यह आयोजन कहां हुआ था?

उत्तर: यह कार्यक्रम 10 नवंबर को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में आयोजित किया गया।

प्रश्न 3: इस अवॉर्ड शो का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और प्रेरणादायक महिलाओं की उपलब्धियों को सामने लाना है।

प्रश्न 4: इस कार्यक्रम में किन हस्तियों ने शिरकत की?

उत्तर: कार्यक्रम में फिल्म, मीडिया, बिज़नेस और समाजसेवा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

प्रश्न 5: सुपर वूमनिया अवॉर्ड्स में किन श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं?

उत्तर: इसमें महिला नेतृत्व, उद्यमिता, समाज सेवा, कला, संस्कृति और मीडिया जैसे कई क्षेत्रों में अवॉर्ड्स प्रदान किए जाते हैं।

 

women achievers | 75 Women Achievers | women empowerment | Savy Women Empowerment | Awards and recognition | actress Aditi Rao Hydari | actress Mona Singh not present in content
Advertisment
Latest Stories