/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/aditya-dhar-yami-gautam-2025-12-18-11-40-41.jpg)
बॉलीवुड की दुनिया में कई जोड़ियां ऐसी होती हैं जो न सिर्फ पर्सनल लाइफ में एक-दूसरे का सहारा बनती हैं, बल्कि प्रोफेशनल रूप से भी एक-दूसरे की ताकत बन जाती हैं. ऐसी ही एक आदर्श जोड़ी है आदित्य धर (Aditya Dhar) और यामी गौतम (Yami Gautam) की. यामी न सिर्फ आदित्य की अर्धांगिनी हैं, बल्कि उनकी प्रेरणा, साथी और प्रोफेशनल सपोर्टर भी साबित हुई हैं. उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'आर्टिकल 370' और हालिया सफल फिल्म 'धुरंधर' तक उनका भरपूर साथ दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/2021/11/aditya-dhar-yami-gautam-1200-552166.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/02/Aditya-Dhar-Uri-The-Surgical-Strike-Article-370-637389.jpg)
आदित्य यामी के काम से इतने प्रभावित हैं कि वे उनकी तारीफ करते नहीं थकते, जबकि यामी आदित्य के मूल्यों और डेडिकेशन की कायल हैं. उनका रिश्ता आपसी सम्मान और साझा जीवन मूल्यों पर टिका हुआ है, जो अब उनके बेटे ‘वेदविद’ के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जीवन में तब्दील हो चुका है. यामी ने आदित्य को अपना सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है और खुद को उनका सबसे बड़ा फैन घोषित किया है. यह सब दर्शाता है कि यामी आदित्य के लिए कितनी परफेक्ट पत्नी साबित हुई हैं, जिन्होंने उनके जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202224112043943479000-713683.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/FotoJet-2025-02-06T212215.071-2025-02-fa1bf28f60b562570c39e072a4b18d2f-440990.jpg)
संघर्ष से सफलता तक
आदित्य धर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में अजय देवगन की फिल्म ‘आक्रोश’ (Aakrosh) के लिए डायलॉग्स लिखकर की. इसके बाद 2012 में आई फिल्म ‘तेज़’ (Tezz) के लिए भी उन्होंने संवाद लेखन का जिम्मा संभाला. भले ही उस दौर में उन्हें बड़ा ब्रेक नहीं मिल रहा था, लेकिन आदित्य ने हार नहीं मानी और लगातार लिखते हुए खुद को बेहतर बनाते रहे. आगे चलकर उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया और 2018 में शॉर्ट फिल्म ‘खरवस’ (Kharvas) को प्रोड्यूस किया. असली सफलता का दरवाज़ा 2019 में खुला, जब उनकी निर्देशित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) रिलीज हुई. इस फिल्म ने आदित्य को रातोंरात स्टार बना दिया और उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. 'उरी' की सफलता के बाद आदित्य ने 2021 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी B62 स्टूडियोज लॉन्च की. उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया और 2024 में यामी गौतम तथा प्रतीक गांधी के साथ 'धूमधाम' (Dhoom Dhaam) बनाई. साल 2025 में उनकी फिल्म 'बारामुला' (Baramulla) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे अच्छा रिस्पोंस मिला. इसके अलावा उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सफलता के बाद आदित्य धर जल्द ही ‘धुरंधर पार्ट 2’ (Dhurandhar Part 2) लेकर आ रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Aditya-Dhar-1140x661-220830.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/f5b6208baffc718290e1d8877e6c449c7b9ca9962f0fc2a3945dfab66c2d4c6d-687673.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/10/Kharvas-FeatImg-630521.jpg)
![]()
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251213113811_Feature-Image-700863.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
‘उरी’ से शुरू हुई प्रेम कहानी
यामी और आदित्य की मुलाकात पहली बार 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी. आदित्य फिल्म के डायरेक्टर थे, जबकि यामी ने इसमें अहम भूमिका निभाई. एक साधारण दोस्ती से शुरू हुई यह जान-पहचान धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई. कुछ महीनों तक अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने के बाद, जून 2021 में दोनों ने शादी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया. 2024 में उनका रिश्ता और मजबूत हुआ, जब उनके बेटे वेदविद का जन्म हुआ. यामी ने आदित्य के जीवन में न सिर्फ प्यार और स्थिरता लाई, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल रूप से भी सपोर्ट किया. शादी के बाद आदित्य के करियर में जो निरंतरता और सफलता आई, वह यामी की सकारात्मक ऊर्जा का नतीजा है.
![]()
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/box-office-uri-the-surgical-strike-is-on-a-record-spree-could-emerge-a-blockbuster-2025-12-18-11-21-38.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/import/sites/dh/files/gallery_images/2021/06/07/Yami%20Gautam%20(1)_1-600522.jpg?w=undefined)
यामी और वेदाविद बने लकी चार्म
यह कहना गलत नहीं होगा कि यामी गौतम आदित्य धर की ज़िंदगी में देवी लक्ष्मी की तरह आईं. उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ़ निजी जीवन में स्थिरता और सुकून दिया, बल्कि करियर को भी नई दिशा और सकारात्मक ऊर्जा दी. शादी के बाद आदित्य के काम में जो निरंतरता, संतुलन और सफलता दिखी है, वह इसका प्रमाण है. वहीं बेटे वेदाविद ने भी आदित्य के जीवन में एक लकी चार्म की भूमिका निभाई है. पिता बनने के बाद उनके व्यक्तित्व और सोच में एक नई परिपक्वता दिखती है, जिसका असर उनके काम और किरदारों के चुनाव में भी साफ़ नजर आता है. परिवार में आई इस खुशहाली ने उनके करियर ग्राफ को और मजबूत किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/12/18/yama-gatama-oura-aathataya-thhara_a28a1e7ac353f81c7c9c6c03ac2aa635.jpeg?q=65&w=480&dpr=2.6?q=65&w=480&dpr=2.6)
यामी का वर्कफ्रंट
यामी गौतम खुद एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में जगह बनाई है. उनकी प्रमुख फिल्मों में विक्की डोनर’ (Vicky Donor), ‘बदलापुर’ (Badlapur), ‘काबिल’ (Kaabil), ‘बाला’ (Bala), ‘ए थर्सडे’ (A Thursday), ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ओएमजी 2’ (OMG 2), ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga), ‘आर्टिकल 370’ (Article 370), और ‘लॉस्ट’ (Lost) शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार 'हक' में देखा गया, जो सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले से इंस्पायर्ड ड्रामा फिल्म है. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे तो इसमें 'नई नवेली', 'तमसुर', 'चोर निकल के भागा 2' और एक अनटाइटल्ड फिल्म हैं. यामी का करियर भी आदित्य के साथ जुड़कर और चमका है, लेकिन उन्होंने हमेशा आदित्य को अपना सपोर्ट सिस्टम माना है.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/02/05/1888047-untitleddesign5-261151.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2020/04/whatsappimage2020-04-21at5-43-20pm-1587473463-539240.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzc3NjQ4MGItM2ViZS00MWU1LWE1NzUtYWY1OTg1Y2I5NDFkXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-355442.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/3/2024/02/Pradeep-GaurSOPA-ImagesLightRocket-via-Getty-Images-18-363419.png?w=1024)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/11/Bala-Ayushmann-Khurrana-Yami-Gautam-1100x-490693.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BM2UwYWMzMDMtNDliMy00MGZlLWEwMzctZTFmNjliZjFmMzFkXkEyXkFqcGc@._V1_-900812.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BNTZlYWI2OWYtMGNmOS00MDVkLWEwMzMtNTU2MzE0OTMxMjdiXkEyXkFqcGc@._V1_.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/www.delhiwire.com/wp-content/uploads/2023/07/Yami-Gautam-OMG2-723896.jpg?fit=800%2C600&ssl=1)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Yami-Gautam-Sunny-Kaushal-starrer-Chor-Nikal-Ke-Bhaga-garners-29-million-watch-hours-viewership-in-14-days-on-Netflix-surpasses-RRR-Gangubai-Kathiawadi-666409.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Article-370-313820.jpg?w=1000&h=563&crop=1)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/mar/yamigautam121678097581-595839.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/oct/haqthuuuu1761568401-153467.jpg)
यामी गौतम आदित्य धर के लिए एक आदर्श पत्नी साबित हुई हैं, जो न सिर्फ घर संभालती हैं बल्कि उनके सपनों को पंख देती हैं. उनका रिश्ता साबित करता है कि सच्चा प्यार और सम्मान किसी भी जीवन को कितना खूबसूरत बना सकता है. आदित्य की सफलता की कहानी में यामी का योगदान अमूल्य है, और वे दोनों साथ मिलकर बॉलीवुड में नई मिसाल कायम कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMmU2NTE2NGYtYzM5Zi00N2QxLWE5ZTQtNmYxM2IwNjI2NmY5XkEyXkFqcGc@._V1_QL75_UX500_CR0,0,500,281_-323509.jpg)
Also Read: Kapil Sharma और Tridha Choudhury ने सचमुच मस्ती और हलचल मचा दी , 'आजा हलचल करेंगे’ कह कर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)