Advertisment

Celebrity Personality Rights: Personality Rights केस में Aishwarya के हक़ में आया फैसला, Abhishek भी पहुंचे कोट

अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के पक्ष में फैसला पहले ही आचुका है।अब AI और डीप फेक से जुड़ा 'पर्सनालिटी राइट' का मामला दिल्ली हाइकोर्ट में

New Update
amitabh-bachchan-abhishek-bachchan-aishwarya-rai-2024-07-40352bd55f309243b72b7eac485230c5-16x9
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली हाइकोर्ट में एकदिन के अंतराल पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी 'पर्सनालिटी राइट' का मुकदमा दर्ज किया है। महाअदालत के माननीय  जज ने मामले को गम्भीरता को समझते हुए अंतरिम आदेश जारी करने के लिए कहा है। ऐश्वर्या राय ने यह कदम इसलिए उठाया है कि गत जुलाई में उनको लेकर बनाए गए कुछ अभद्र व अश्लील कंटेंट वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे गए थे।और, ऐसा ही कुछ AI जनरेटेड  हरकत अभिषेक बच्चन को लेकर भी हुई है। इस शिकायत को लेकर पहले ऐश ने दिल्ली उच्चअदालत के सामने अपनी याचिका दर्ज कराया और अगले ही दिन अभिषेक बच्चन भी अपनी वैसी ही याचिका दर्ज कराए हैं। (Celebrity personality rights India)
Advertisment
Abhishek Bachchan makes first appearance amid divorce rumours with  Aishwarya Rai Bachchan, says 'Gets very difficult to...
ऐश्वर्या और अभिषेक दोनो के आरोपों का सार एक ही है। सरल शब्दों में कहें तो ऐश्वर्या ने अपनी याचिका में कहा है कि वर्षों की मेहनत करके उन्होंने खुद को एक ब्रांड बनाया है यह ब्रांड उनकी निजी प्रोपर्टी है , जिसके द्वारा इंडोरजमेंट करके वह आर्थिक लाभ कमाती हैं। उनकी पर्सनालिटी राइट की हिफाजत होनी चाहिए। बतादें कि बच्चन फैमिली सदैव अपनी इमेज और सम्मान का ख्याल रखने वाली फैमिली है जो कभी मर्यादा से हटकर काम नहीं करते। (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan personality rights case)

अमिताभ बच्चन के बाद अनिल कपूर ने भी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

दो साल पहले 2023  में अमिताभ बच्चन ने भी अपनी इमेज, आवाज, डायलॉग अदायगी आदि को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था।उनका मामला कॉपी करने से सम्बंधित था।अदालत ने उनके राइट रिजर्व का फैसला भी दिया था।यह अलग बात है कि स्टेज पर  मिमिक्री कलाकारों ने उनको कॉपी करना अबतक बंद नहीं किया है।
सबसे पहले अपने व्यक्तित्व पर्सनाल्टी और इमेज पर अमिताभ बच्चन ने ध्यान दिया था।कई लॉटरी टिकट पर उनकी फोटो लगी होती थी, उनकी आवाज मे विज्ञापन पेश हो रहे थे, फिल्मों में भी उनकी शैली का प्रयोग मनमानी हो रहा था। इसलिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ा।उनकी याचिका पर  कोर्ट ने फैसला दिया था कि अमिताभ की आवाज, चित्र, डांस की स्टाइल आदि  उनकी अनुमति के बिना कोई उपयोग नही कर सकता। अमिताभ के बाद अनिल कूर ने भी पर्सनालिटी रिजर्वेशन का अधिकार पा लिया है। (AI generated deepfake legal cases India)

अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अमिताभ बच्चनके बाद अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी अपनी की जानेवाली नकल पर रोक लगाने की गुहार लगा चुके हैं। अनिल कपूर का डायलॉग 'झकास' और जैकी श्रॉफ का 'भिड़ू' बोलना भी रिजर्व केटेगरी में है।अनिल कपूर ने कोर्ट में एक याचिका लगाया था जिसमे मांग की गई थी कि उनकी कॉपी करने पर रोक लगे। अनिल कपूर की याचिका में था कि उनके हाव भाव, व्यक्तित्व, इमेज, लुक अलायिक का उपयोग उनके नाम का संक्षेप रूप AK और  फिल्मों के उनके पोपुलोर चरित्रों  ('मिस्टर इंडिया', 'लखन',  'मजनू भाई', 'नायक' आदि), इमेज तथा उनके पॉपुलर वाक्य 'झकास' का कोई उपयोग उनके कान्सेन्ट के बिना ना करे। उन्होंने Al (अर्टिफिसियल इंटेलीजेंस),डीप फेक्स, GIFs  पर भी रोक लगाने की दरखास्त किया था,जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर एक अंतरिम आदेश दिया था। "झकास"बोलने पर क्यों रोक? यह तो भाषा में शब्दों का उपयोग है।इसपर अनिल कपूर का कहना है -" मेरी इस्टाइल में नहीं बोला जाए।यह व्यक्तित्व की प्रायवेसी का विषय है।" अनिल कपूर की तरह जैकी श्रॉफ और फिल्म "अंदाज अपना अपना" का भी मामला कॉपीराइट सुरक्षा से जुड़ा था। (Bollywood celebrities image and voice rights)
Delhi HC bans use of Amitabh Bachchan's voice, image without permission
Delhi High Court restrains misuse of personality attributes of actor Anil  Kapoor

पर्सनालिटी राइट्स: सेलिब्रिटीज और आम नागरिक दोनों के लिए गंभीर कानूनी मामला

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का मामला भिन्न नहीं है। सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड वीडियो और डीप फेक से तमाम महिलाएं और छात्र-छात्राएं भी मुश्किल में आचुके हैं। सेलिब्रिटीज  की 'पोरसोनालिटी राइट' का मुकदमा एक गंभीर मसला है।पर्सनालिटी राइट एक व्यक्ति का वो अधिकार है जो उसके निजी जीवन, प्रोपर्टी, नाम, निक नेम, इमेज, आवाज या ऐसी कोई भी चीज जिससे उसकी पहचान बनती है, को सुरक्षा देना है। सितारे अपनी छाप से ही कम्पनियों के लिए विज्ञापन, शोज, ब्रांड अम्बेसडर आदि करके पैसे कमाते हैं। अगर कोई भी उनकी पर्सनालिटी का बिना अनुमति इंडोरजमेंट करता है, व्यवसायिक लाभ लेता है या उन्हें बदनाम करता है तो उनके अधिकार की रक्षा होनी चाहिए। सिर्फ सितारे ही नही, यह सामान्य नागरिक से जुड़ा मामला है जो अब कोर्ट में है। (Amitabh Bachchan Anil Kapoor personality rights)

Aishwarya20collection

ऐश्वर्या के पक्ष में आया फैसला

वहीं अब ऐश्वर्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने, 10 सितंबर को उनके पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने साफ किया है कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति ऐश्वर्या राय बच्चन की पहचान का गलत इस्तेमाल करता है, तो इससे लोगों के बीच यह भ्रम पैदा होगा कि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी हुई हैं. इससे उनके नाम और प्रसिद्धि को नुकसान पहुँचेगा. कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान और गरिमा उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा होती है. ऐसे में बिना अनुमति उनका इस्तेमाल करना, जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है.  इस आदेश को पर्सनैलिटी राइट्स (Personality Rights) के मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है.

FAQ

Q1. पर्सनालिटी राइट्स क्या हैं?
 पर्सनालिटी राइट्स वह अधिकार हैं जो किसी व्यक्ति के निजी जीवन, नाम, निकनेम, इमेज, आवाज या किसी भी चीज़ जो उसकी पहचान बनाती है, की सुरक्षा करते हैं।

Q2. सेलिब्रिटीज़ पर्सनालिटी राइट्स क्यों सुरक्षित रखते हैं?
 सितारे अपनी छवि और पहचान से विज्ञापन, ब्रांड एंबेसडर और अन्य व्यवसायिक लाभ कमाते हैं। बिना अनुमति उनके व्यक्तित्व का उपयोग करने पर उन्हें नुकसान हो सकता है।

Q3. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने पर्सनालिटी राइट्स का केस क्यों दर्ज किया?
 सोशल मीडिया पर उनके AI जनरेटेड वीडियो और डीप फेक्स का इस्तेमाल उनके बिना अनुमति हुआ, जिससे उनकी इमेज और ब्रांड का नुकसान हो सकता था।

Q4. क्या आम नागरिकों के लिए भी पर्सनालिटी राइट्स का मामला लागू होता है?
 हाँ, यह केवल सेलिब्रिटीज़ तक सीमित नहीं है। किसी व्यक्ति की पहचान, इमेज या आवाज के बिना अनुमति उपयोग से आम नागरिक भी प्रभावित हो सकते हैं।

Q5. पहले किन सेलिब्रिटीज़ ने पर्सनालिटी राइट्स के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था?
 अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और हाल ही में ऐश्वर्या राय एवं अभिषेक बच्चन ने अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Celebrity rights protection | Aishwarya Rai personality rights | Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan | about Jackie Shroff | bolllywood news | bolllywood news hindi in mayapuri  Abhishek Bachchan

Advertisment
Latest Stories