Advertisment

PM Modi से हुई मुलाकात के बाद Kareena ने पोस्ट कर कही ये बात...

बीते दिन, 10 दिसंबर को रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ‘राज कपूर फिल्म महोत्सव’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे...

New Update
PM Modi से हुई मुलाकात के बाद Kareena ने पोस्ट कर कही ये बात...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीते दिन, 10 दिसंबर को रणबीर कपूर,  करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ‘राज कपूर फिल्म महोत्सव’ के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे. यहाँ वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और सरकार द्वारा राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किया.

G

खिंचवाई ग्रुप फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर साहनी अपने पति भरत साहनी, नीतू सिंह, रीमा कपूर जैन और उनके पति मनोज जैन, आदर जैन, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान, नताशा नंदा और राजन नंदा, निखिल नंदा, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा जैसे स्टार्स शामिल हुए. इस मुलाकात के दौरान सभी ने पीएम मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.

करीना ने लिया ऑटोग्राफ

,

वहीँ करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह के लिए पीएम मोदी से एक ऑटोग्राफ भी लिया.

करीना ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक नोट भी लिखा है. अपने इस नोट में उन्होंने लिखा है- 

“हम अत्यंत अभिभूत और सम्मानित हैं कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हमारे दादा, दिग्गज राज कपूर जी के अद्वितीय जीवन और धरोहर को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

आपका आभार श्री मोदी जी, इस विशेष दोपहर के लिए. आपकी गर्मजोशी, ध्यान और इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारे साथ खड़े होने के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे.

जब हम दादाजी की कला, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 सुनहरे वर्षों का उत्सव मना रहे हैं, तो हम उनकी अमिट धरोहर को सम्मानित करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करती है.

हम गर्व से उनके कालातीत फिल्मों का प्रदर्शन करने जा रहे हैं और भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करते हुए ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन कर रहे हैं.”

B

अपने इस पोस्ट में उन्होंने कुछ हैशटैग को भी एड किया है- 13-15 दिसंबर, 2024 | 10 फिल्में | 40 शहर | 135 सिनेमाघर. 

आपको बता दें कि ‘राज कपूर फिल्म महोत्सव’ पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है, जो 13 से 15 दिसंबर तक होगा. यह राज कपूर के जन्म के शताब्दी वर्ष का प्रतीक है. आपको बता दें कि यह महोत्सव 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित किया जा रहा है. 

H

अभिनेता के फ़िल्मी करियर की बात करे तो राज कपूर ने सिनेमा जगत को आवारा (1951), श्री 420 (1955), आग (1948), बूट पॉलिश (1954), फिर सुबह होगी (1958), अनाड़ी (1959), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964) और मेरा नाम जोकर (1970) जैसी फ़िल्में दी हैं.

L

L

G

by PRIYANKA YADAV

Read More

सुनील पाल के बाद एक्टर Mushtaq Khan भी हुए किडनैप

अक्षय कुमार ने शुरू की भूत बंगला की शूटिंग, इस साल रिलीज होगी फिल्म

नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा होंगे सनी देओल, एक्टर ने किया कन्फर्म

Bobby Deol ने की Animal के जमाल कुडू डांस की कहानी शेयर

Advertisment
Latest Stories