Advertisment

अक्षय कुमार ने शुरू की भूत बंगला की शूटिंग, इस साल रिलीज होगी फिल्म

ताजा खबर: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से 'भूत बंगला' नामक हॉरर कॉमेडी में साथ काम कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' की रिलीज डेट शेयर की हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
akshay-kumar (1)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से 'भूत बंगला' नामक हॉरर कॉमेडी में साथ काम कर रहे हैं. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट शेयर की हैं.

इस साल रिलीज होगी 'भूत बंगला' 

आपको बता दें अक्षय कुमार ने फिल्म 'भूत बंगला' का नया पोस्टर शेयर किया हैं. फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार एक पत्थर की आकृति पर लालटेन पकड़े बैठे नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में अक्षय के पीछे का विजुअल किसी भूत की कहानी की झलक दे रहा है और उनके हाथ में लालटेन वाला सीन इस कहानी में डर को और बढ़ा रहा है. एक्टर ने इस पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूतबांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए 2 अप्रैल, 2026 को तैयार होगा! तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए.

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन संग काम करने पर कही ये बात

Stree 2 के मेकर्स को लगेगा डर, Akshay Kumar और प्रियदर्शन मिलकर करेंगे काला  जादू, 9 सितंबर को होगा धमाका! | Akshay Kumar and priyadarshan to reunite  for new horror comedy movies stree 2

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने हेरा फेरी, भूल भुलैया और भागम भाग जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी साथ में आखिरी फिल्म खट्टा मीठा थी, जो 2010 में आई एक राजनीतिक व्यंग्य थी. प्रियदर्शन ने पहले कहा था कि वह अक्षय के साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ जो भी फिल्म बनाई है, वह सुपरहिट रही है. लोग कहते हैं कि अक्षय (कॉमेडी) करने का कारण तुम हो, लेकिन मैं उन सभी चीजों पर विश्वास नहीं करता. मैंने जो किया वह (स्क्रीन पर) उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का फायदा उठाना था. हम 14 साल बाद साथ काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि चीजें काम करेंगी. यह एक चुनौती है. हम (दर्शकों की) उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकते, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं”.

फिल्म काले जादू पर आधारित है भूत बंगला

अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का एलान, देखें  'खिलाड़ी' का फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Kumar birthday

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है.फिल्म का सह-निर्माण फारा शेख और वेदांत बाली ने किया है. कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है.संवाद रोहन शंकर के हैं.वहीं वामिका गब्बी अक्षय की हॉरर-कॉमेडी में शामिल हो गई हैं. फिल्म में तीन मुख्य महिला कलाकार होंगी और वामिका उनमें से एक हैं. भूत बांग्ला एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन महिला कलाकारों के साथ एक जादूगर की भूमिका निभा सकते हैं.यह फिल्म काले जादू पर आधारित है.

Read More

नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा होंगे सनी देओल, एक्टर ने किया कन्फर्म

Bobby Deol ने की Animal के जमाल कुडू डांस की कहानी शेयर

Diljit Dosanjh ने उज्जैन में बाबा महाकाल के किए दर्शन

कपिल शर्मा के शो में Rekha ने प्यार को लेकर शेयर किए अपने विचार

Advertisment
Latest Stories