Advertisment

‘Pintu Ki Pappi’ Grand Launch में स्टारकास्ट के साथ दिखे Ajay Devgn, Rekha, Himesh, Ganesh Acharya और Udit Narayan

‘Pintu Ki Pappi’ Grand Launch & Music Success Party : सोमवार, 10 मार्च को sushant Thamke, Jaanyaa Joshi और Vidhi Yadav की फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का म्यूजिक लॉन्च किया गया...

New Update
‘Pintu Ki Pappi’ Grand Launch में स्टारकास्ट के साथ दिखे Ajay Devgn, Rekha, Himesh, Ganesh Acharya और Udit Narayan

‘Pintu Ki Pappi’ Grand Launch & Music Success Party

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pintu Ki Pappi Grand Launch & Music Success Party: सोमवार, 10 मार्च को सुशांत थमके (Sushant Thamke), जान्या जोशी (Jaanyaa Joshi) और विधि यादव (Vidhi Yadav) की फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha), कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य (Ganesh Acharya), निर्देशक शिव हरे, प्रड्यूसर विधि आचार्य, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण जैसे लोकप्रिय चेहरे नज़र आए.

इस इवेंट की सुशांत थमके (Sushant Thamke) के शानदार डांस के साथ हुई. जिसके बाद एक- एक करके फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को मंच पर बुलाया गया. एक्टर सुशांत थमके (Sushant Thamke) इस इवेंट में शूट- बूट में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म आपको पसंद आएगी.

जान्या जोशी (Jaanyaa Joshi)

Jaanyaa Joshi

फिल्म एक्ट्रेस जान्या जोशी (Jaanyaa Joshi) इस इवेंट में रेड ड्रेस में देखी गयी. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ. इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूँ.

विधि यादव (Vidhi Yadav)

फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ की एक्ट्रेस विधि यादव (Vidhi Yadav) इस इवेंट में एक डिज़ाइनर गाउन में नज़र आई. उन्होंने कहा कि ये हमारी डेब्यू फिल्म है और अजय सर ने यहाँ आकर हमें सुपोर्ट किया इसके लिए उनका बहुत धन्यवाद. हमने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, उम्मीद है कि आपको ये फिल्म पसंद आएगी.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में फिल्म एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ब्लैक शर्ट और डार्क ग्रे पैंट पहनकर पहुंचे. इस लुक में वे काफी प्रोफेशनल लग रहे थे. 

मंच पर आने के बाद लोकप्रिय अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा कि मैं तीनों नए एक्ट्रेस को उनकी फिल्म और करियर के लिए शुभकामानाएं देता हूँ. साथ ही कहना चाहता हूँ कि दुनिया चाहे जो भी कहे आप अपना काम कीजिये. इस दौरान अजय ने ये भी कहा कि आज मैं यहाँ अपने दोस्त गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के लिए आया हूँ. गणेश एक बहुत अच्छे कोरियोग्राफ़र है, वे इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मुझे भी नचा दिया. उनकी ये बात सुनकर सभी हंसने लगे.

गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)

मशहूर कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) इस इवेंट में ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में दिखे. इसके साथ उन्होंने सफ़ेद शर्ट पेयर की थी. इस दौरान गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने कहा कि मैं अजय का यहाँ आने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूँ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब अजय का कोई गाना मेरे पास आता है तो वे चिंतामुक्त हो जाते हैं कि गणेश मुझसे कुछ न कुछ करवा ही लेगा.

उदित नारायण (Udit Narayan)

सिंगर उदित नारायण भी ‘पिंटू की पप्पी’ फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने. इस फिल्म में उन्होंने भी गाने गाए हैं. इस दौरान उदित ने फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को एड्रेस करते हुए कहा- खूबसूरत टाइटल है आपकी पिंटू की पप्पी. ये कहीं उदित की पप्पी तो नहीं है ना? जिसे सुनकर सभी जोर- जोर से हंसने लगे. इस मौके पर उदित नारायण ने फिल्म का एक गाना भी गाकर सुनाया. 

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)

इस इवेंट में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने सभी न्यूकमर को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. साथ ही कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य के साथ अपने bond को शेयर किया.

रेखा (Rekha)

इस म्यूजिक लॉन्च इवेंट में खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) एक क्रिस्प व्हाइट ब्लेज़र में दिखाई दी. जिसके ऊपर सैटिन ब्लाउज़ और वाइड-लेग्ड पैंट्स थे. उन्होंने अपने लुक को ओवरसाइज़्ड ब्लैक सनग्लासेस, स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स और व्हाइट कैप के साथ पूरा किया, जिसने उन्हें विंटेज ग्लैमर का टच दिया. इस दौरान रेखा (Rekha) जी ने फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कुछ संवाद जैसे- ‘वो बात जो लफ्जों में अदा हो जाए वो बात ही क्या” और “जो चाहती हूँ वो कहती हूँ, चुप रहने की लजत तुम क्या जानो, ये राज-ए- मोहब्बत है प्यारे, तुम मोहब्बत क्या जानो”. (फिल्म- ‘सिलसिला) भी बोले.

आपको बता दें कि विधि आचार्य द्वारा प्रड्यूस 'पिंटू की पप्पी' 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Dhanashree restores Instagram photos: धनश्री वर्मा ने Yuzvendra Chahal के साथ रिस्टोर की तस्वीरें, फोटोज देखकर नेटिजन्स ने दिया ये रिएक्शन

Aditi Sharma Divorce: शादी के चार महीने बाद तलाक लेने जा रही हैं अदिति शर्मा, पति अभिनीत ने एक्ट्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप

Udit Narayan on Kiss Controversy: उदित नारायण ने अपनी किस कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सिंगर बोले-'उदित की पप्पी तो नहीं'

ICC Champions Trophy 2025: भारत के 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर झूमा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा, बिग बी समेत इन स्टार्स ने दी बधाई

Advertisment
Latest Stories