Advertisment

'Rule Breakers' की Special Screening में यूके संसद में एम पी मैकडॉनल्ड के साथ मिले Ali Fazal

अभिनेता अली फज़ल ने ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गटेंटाग की अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म रूल ब्रेकर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। यह स्क्रीनिंग ब्रिटेन की संसद सदस्य एलिस मैकडॉनल्ड द्वारा यूके संसद में आयोजित की गई......

New Update
International Film Rule Breakers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rule Breakers Special Screening: अली फज़ल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म'रूल ब्रेकर्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग यूके संसद में एमपी एलिस मैकडॉनल्ड के साथ की शिरकत (Bill Guttentag directed Rule Breakers film starring Ali Fazal)

अभिनेता अली फ़ज़ल एक बार फिर ग्लोबल मंच पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं

Advertisment

Rule Breakers Special Screening (1)

अभिनेता अली फ़ज़ल एक बार फिर ग्लोबल मंच पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें ब्रिटेन की संसद सदस्य एलिस मैकडॉनल्ड ने उनकी आने वाली अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म 'रूल ब्रेकर्स' (निर्देशक: ऑस्कर विजेता बिल गटेंटाग) की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया। इस ख़ास स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ एक पैनल चर्चा भी हुई, जहाँ अली ने निर्देशक के साथ मिलकर फ़िल्म के निर्माण और इसके संदेश पर बातचीत की। (Ali Fazal Rule Breakers screening at UK Parliament) (Indian actor Ali Fazal representing India in UK Parliament film screening)

अली फज़ल ने इस मौके पर अपनी खुशी और आभार जताते हुए कहा,

Rule Breakers Special Screening (3)

अली फज़ल ने इस मौके पर अपनी खुशी और आभार जताते हुए कहा, “यूके संसद में एमपी एलिस मैकडॉनल्ड के न्यौते पर रूल ब्रेकर्स की स्क्रीनिंग में शामिल होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। यह सिर्फ़ एक फ़िल्म दिखाने का मौका नहीं, बल्कि ऐसे किस्सों पर चर्चा करने का माध्यम है जो परंपराओं को चुनौती देते हैं और बदलाव की प्रेरणा देते हैं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने सिर्फ़ खुद को ही नहीं बल्कि उन अद्भुत टीमों को भी रिप्रेज़ेंट किया जिनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला। बिल गटेंटाग जैसे फ़िल्मकार, जिनका काम मैं लंबे समय से सराहता आया हूँ, उनके साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा। और अब हमारी फ़िल्म को इतनी ऐतिहासिक और प्रभावशाली जगह पर पेश करना सचमुच विनम्र और प्रेरणादायक है। बतौर कलाकार, मैं मानता हूँ कि सिनेमा की ताक़त सीमाओं से परे जाती है और ऐसे मौके हमें याद दिलाते हैं कि हम यह सब क्यों करते हैं।” (Alice Macdonald hosts Rule Breakers screening with Ali Fazal)

Rule Breakers Special Screening (2)

रूल ब्रेकर्स के साथ अली फज़ल एक बार फिर यह साबित कर रहे हैं कि वे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के बीच बेहतरीन संतुलन रखते हुए भारतीय टैलेंट को वैश्विक स्तर पर ले जा रहे हैं। (Rule Breakers movie special screening UK Parliament)

FAQ

Q1. अली फज़ल हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए?
अली फज़ल ने अपनी फ़िल्म रूल ब्रेकर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में यूके संसद में शिरकत की।

Q2. इस स्क्रीनिंग का आयोजन किसने किया था?
इसका आयोजन ब्रिटिश सांसद एलिस मैकडॉनल्ड द्वारा किया गया था।

Q3. रूल ब्रेकर्स फ़िल्म के निर्देशक कौन हैं?
यह फ़िल्म ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गटेंटाग द्वारा निर्देशित है।

Q4. स्क्रीनिंग के बाद क्या खास हुआ?
स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक के साथ एक पैनल चर्चा आयोजित हुई, जिसमें अली फज़ल ने फ़िल्म और उसके संदेश पर बात की।

Q5. अली फज़ल ने इस मौके पर क्या कहा?

अली फज़ल ने इसे गर्व और सम्मान की बात बताया और कहा कि सिनेमा की ताक़त सीमाओं से परे जाती है तथा यह बदलाव की प्रेरणा देने का माध्यम है।टैग

Read More

The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई

Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी

Ashish Kapoor: रेप केस में गिरफ्तारी के बाद आशीष कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है'

The Bads of Bollywood: Aryan Khan की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब रिलीज होगी और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?

about Ali Fazal | actor ali fazal wife | ali fazal actor movies | Ali Fazal and Richa Chadha | Rule Breakers UK Parliament Screening | Ali Fazal International | Bollywood Actor in UK Parliament | bollywood news | celebrity news | celebrity news update 

Advertisment
Latest Stories