Ali Khan From Khuda Gawah to OTT Series : खुदा गवाह' से हालिया ओटीटी सीरीजों तक हमेशा एक अलग व्यक्तित्व के साथ पर्दे पर दिखे हैं अली खान
कुछ कलाकार अपने व्यक्तित्व के लिए याद किए जाते हैं और व्यक्तित्व के साथ व्यवहार भी हो तो उसे अली खान कहते हैं।" यह कहना है वरिष्ठ अभिनेता रज़ा मुराद का। अली खान मुंबई में क्रोमा बिल्डिंग के वीआर स्टूडियो में एक शूट पर होते हैं
कुछ कलाकार अपने व्यक्तित्व के लिए याद किए जाते हैं और व्यक्तित्व के साथ व्यवहार भी हो तो उसे अली खान कहते हैं." यह कहना है वरिष्ठ अभिनेता रज़ा मुराद का. (Ali Khan OTT series) अली खान मुंबई में क्रोमा बिल्डिंग के वीआर स्टूडियो में एक शूट पर होते हैं जहाँ चर्चा चल पड़ती है उनके मित्रों की. वह कहते हैं- "हमने इंडस्ट्री में मित्र ही तो बनाया है. (Ali Khan actor) रजा भाई (रजा मुराद) हों या बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) सभी ने मुझे स्नेह दिया है. सच कहूं तो मैं इंडस्ट्री में दोस्त कम एक्टर हो गया हूं जिसका मुझे व्यवसायिक नुकशान भी होता है. निर्माताओं से काम तो खूब आता है- 'अली भाई को ले लो' वाली बात, पर माल कम देते हैं." हंसते हैं वह.
अली खान: दोस्ती में अमीरी, फिल्मों में सादगी – रज़ा मुराद ने किया अभिनेता के व्यक्तित्व का जिक्र
खुदा गवाह, सरफरोश, कोहराम, मां तुझे सलाम, इंडियन, अलीबाबा चालीस चोर, सोमाली दरवेश, ग़दर2, आजम... आदि ढेरों फिल्में हैं जिनमे अली खान ने अपना अभिनय दिखाया है. (Khuda Gawah Ali Khan) वह कहते हैं-"डेढ़ सौ फिल्में हो चुकी हैं. पचास तो रिजिनल फिल्में होंगी. मैंने हिंदी फिल्मों केअलावा मराठी, भोजपुरी, हरयाणवी और साउथ की फिल्में किया है." अली खान बताते हैं कि साउथ में वह चार फिल्में किये हैं- "वंछीनाथ (तमिल), गोलमाल (तेलूगु) और दो कन्नड भाषा की फिल्में हैं. जिनके नाम याद नहीं आते. हिंदी के एक्टरों को साउथ में यही सबसे बड़ी दिक्कत आती है." (Ali Khan movies list)
अली खान: अभिनय से लेकर निजी जीवन तक, दोस्ती और दर्द की अनकही दास्तान"
हर तरह के रोल करने में निपुण हैं अली खान. विलेन, सहायक विलेन, करेक्टर ... पर क्या कभी वह एक्टिंग से हटकर कुछ करने के लिए सोचे?
"एक फिल्म बनाने की शुरुआत हुई थी- 'कौन है वो'. दरअसल मेरी पत्नी शूरा अली खान बना रही थी... जो रही नहीं. कोविड के समय की बात है.कोरोना ने उनको मुझसे छीन लिया. मैं जो इंडस्ट्री में हर मैय्यत में शामिल होने के लिए जाना जाता हूँ, अपनी ही पत्नी को मिट्टी नहीं दे सका." वह गमगीन हो उठते हैं. "उसके बाद से मेरा मन उचट गया.फिल्म बनाने की बात तो दूर मेरा मन ही काम से हट से गया था मैंने बहुत समय काम नही किया, फिल्में छोड़ा." (Ali Khan OTT series)
अली खान: बॉलीवुड में दोस्ती और रिश्तों की मिसा
विषय बदलते हुए हम एकबार फिर दोस्तों के टॉपिक पर आते हैं. (Ali Khan film career)"सब बहुत अच्छे लोग हैं हमारी इंडस्ट्री में." वह बताते हैं कि अमिताभ बच्चन दो बार उनके बेटे (फ़ैयाज़ अली खान) और बेटी (आसना) की शादी में आचुके हैं, अपनी व्यस्तता के बीच मे. "सभी कलाकार और निर्माता निर्देशक जिनके साथ काम किया हूं मुझे अजीज हैं. किसी से कभी विवाद नहीं हुआ."(Bollywood actor Ali Khan)
बिहार- गया के मूल निवासी अली खान को राजनैतिक हल्के में खींचने की कोशिश भी रही है. वह आरजेडी के लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीब रहे हैं किंतु विचार धारा में बदलाव की वजह से इनदिनों वह कांग्रेस के करीब हो गए हैं. (Ali Khan recent shows) राहुल गांधी की भारत-जोड़ो यात्रा में उनकी भागीदारी काफी चर्चा में थी. वह कहते हैं- मैं इस समय फिल्म पर ध्यान दे रहा हूँ. 'ऑब्जेक्शन माई लार्ड' और 'पब्लिक का हीरो' उनकी आनेवाली फिल्में हैं और वह चार वेब सीरीज में अभिनय कर रहे हैं. (Ali Khan latest projects)
FAQ
1 अली खान कौन हैं? (Who is Ali Khan?)
अली खान एक अनुभवी बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘खुदा गवाह’ से लेकर कई फिल्मों और हालिया ओटीटी सीरीज़ में यादगार भूमिकाएँ निभाई हैं.
2 अली खान ने किस तरह के रोल किए हैं? (What kind of roles has Ali Khan done?)
उन्होंने विलेन, सहायक विलेन, कैरेक्टर आर्टिस्ट और विभिन्न शेड्स वाले किरदार निभाए हैं. उनकी पहचान हर तरह के रोल को सहजता से निभाने की है.
3 अली खान की पहली फिल्म कौन सी थी? (Which was Ali Khan's first movie?)
अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी और ‘खुदा गवाह’ जैसी बड़ी फिल्म से पहचान बनाई.
4 क्या अली खान ने फिल्मों के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है? (Apart from films, has Ali Khan also tried his hand at production?)
हाँ, उन्होंने ‘कौन है वो’ नामक फिल्म की शुरुआत की थी, जिसे उनकी पत्नी शूरा अली खान प्रोड्यूस कर रही थीं.
5 अली खान के बॉलीवुड में रिश्ते कैसे हैं? (How are Ali Khan's relations in Bollywood?)
अली खान बताते हैं कि इंडस्ट्री में उनके सभी कलाकारों और निर्माताओं से दोस्ताना रिश्ते रहे हैं.