Advertisment

Alia Bhatt  ने लॉन्च किया बेबीकेयर ब्रांड Ed-a-Mamma , पहना 13,000 रुपये का शर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 9 जनवरी को अपने बच्चों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जो पेरेंटिंग और सस्टेनेबल फैशन पर उनके फोकस को दर्शाते हैं।

New Update
Alia Bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  ने  9 जनवरी को अपने बच्चों के  ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के नए प्रोडक्ट लॉन्च किए. इवेंट में उन्होंने अपने शानदार फैशन सेंस से  सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर आलिया एक ऐसे दमदार पावर लुक में नजर आईं, जो उनके नेचर-लविंग और एथनिक ब्रांड इमेज से बिल्कुल अलग, लेकिन उतना ही प्रभावशाली था. उनकी खूबसूरती और  आत्मविश्वास ने इस इवेंट को एक यादगार स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया. 

Advertisment

Alia Bhatt' At Her Brand ED-A-MAMMA's Clean Conscious Babycare Range Mega  Launch In Mumbai

आलिया का स्टाइलिश लुक  

एड-ए-मम्मा के लॉन्च के लिए आलिया ने एक खास लुक अपनाया, जिसमें उन्होंने जींस, शर्ट और ब्लेज़र का क्लासिक कॉम्बिनेशन कैरी किया. आलिया के इस स्टाइलिश अवतार के पीछे मशहूर सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट प्रियंका कपाड़िया (Priyanka Kapadia) का हाथ है, जो इससे पहले भी आलिया के कई चर्चित लुक्स को स्टाइल कर चुकी हैं. 

ALIA BHATT IN GAURAV GUPTA COUTURE – Gaurav Gupta International

लॉन्च इवेंट में आलिया लग्ज़री फैशन हाउस माजे (Maje) की कॉटन शर्ट पहने नजर आईं. माजे की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस शर्ट की कीमत करीब 13,000 रुपये है.  शर्ट का बोल्ड कॉलर लुक को पावरफुल बना रहा था, वहीं इसकी लॉन्ग स्लीव्स क्लासी टच जोड़ रही थीं. चेस्ट पर दिया गया पॉकेट और कॉलर पर लगी जूलरी इस शर्ट का सबसे यूनिक एलिमेंट रही, जिसने आलिया के लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया. 

Alia Bhatt looks stunning at Ed-a-Mamma baby care line launch; redefines  'corporate chic' in blue shirt, vintage blazer | Fashion Trends

शर्ट के साथ आलिया ने लेवीज़ (Levi’s) ब्रांड की डार्क टोन जींस पेयर की. हाई-वेस्ट, वाइड और परफेक्ट फिट वाली इस जींस ने उनके लुक को कूल और रिलैक्स्ड फील दी. ब्रांड वेबसाइट के अनुसार, इस जींस की कीमत 4,209 रुपये है. इस लुक के साथ आलिया ने यह साबित कर दिया कि सही स्टाइलिंग से लुक कितना एलिगेंट बनाया जा सकता है.

Also Read: आलिया भट्ट ने फिल्म 'Dhurandhar' की जबरदस्त सफलता पर पहली बार खुलकर अपनी बात कही

आलिया के पूरे आउटफिट को क्लासिक और स्मार्ट टच दिया उनके विंटेज ब्लेज़र ने. ब्राउन, ब्लैक और वाइट टोन वाला यह ब्लेज़र लुक में एलिगेंस ऐड कर रहा था. इसका स्ट्रक्चर्ड कॉलर और पफ शोल्डर्स पावरफुल अपील दे रहे थे, जबकि बटन डिटेलिंग ने इसे प्रोफेशनल होने के साथ-साथ कैजुअल भी बना दिया. चार पॉकेट्स वाला यह ब्लेज़र आलिया के ‘इक्लेक्टिक ग्रैंडपा’ एस्थेटिक को खूबसूरती से दर्शा रहा था.

 ‘क्लीन गर्ल’ एस्थेटिक को अपनाते हुए आलिया ने अपने ब्यूटी लुक को पॉलिश्ड लेकिन मिनिमल रखा. स्लीक मिडिल पार्ट में स्टाइल किए गए बाल, जो कानों के पीछे सलीके से टिके थे, और सॉफ्ट पीच टोन मेकअप के साथ ड्यूई फिनिश—सब कुछ उनकी नेचुरल ग्लो को बया रहा था.

एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) का लॉन्च उनके लिए सिर्फ बिज़नेस एक्सपेंशन नहीं, बल्कि अब तक का सबसे निजी प्रोजेक्ट भी है. 2022 में अभिनेता-पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ बेटी राहा (Raha) के जन्म के बाद से आलिया का झुकाव कॉन्शस पैरेंटिंग और टॉक्सिन-फ्री प्रोडक्ट्स की ओर और भी बढ़ गया है.

Also Read: Solitario X Warner Bros Event में Nia Sharma और Isha Malviya ने ली ग्लैमरस एंट्री

वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) में नजर आयेंगी. उनके साथ इस फिल्म में  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) होंगे. वहीं वह ‘अल्फा’ (Alpha) में भी दिखाई देंगी. 

the-entire-cast-of-love-war-is-annoyed-with-the-film-v0-qjz2u11vxgag1

 about Alia Bhatt | Alia Bhatt At The Launch Of Ed-A-Mamma | Ed-a-Mamma Launch Event | Alia Bhatt Brand Launch | Celebrity Brand Event | Alia Bhatt Fashion Look | Bollywood Actress Style not present in content

Advertisment
Latest Stories