/mayapuri/media/media_files/2026/01/10/solitario-x-warner-bros-event-2026-01-10-12-55-28.jpg)
मुंबई में हाल ही में आयोजित ‘सोलिटेरियो एक्स वॉर्नर ब्रदर्स’ इवेंट (Solitario X Warner Bros Event) एक भव्य फैशन और एंटरटेनमेंट नाइट के रूप में सामने आया, जहां टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों ने अपने स्टाइलिश अवतार से इवेंट को यादगार बना दिया. रेड कार्पेट पर हर सेलेब्रिटी का लुक चर्चा का विषय रहा और शाम पूरी तरह ग्लैमर से सराबोर नजर आई.
जरीन और विवेक ओबेरॉय की एंट्री
इवेंट में फिल्म एक्ट्रेस जरीन खान (Zarine Khan) ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में सटल ग्लैमर को कैरी किया. वहीं विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) डैशिंग अंदाज़ में नजर आए—उनका क्लासिक और एलिगेंट लुक हमेशा की तरह प्रभावशाली रहा.
इस दौरान ईशा मालवीय (Isha Malviya) की मौजूदगी ने चार्म को दोगुना कर दिया. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनका लुक मॉडर्न और यूथफुल वाइब दे रहा था. जबकि निया शर्मा (Nia Sharma) येलो बोल्ड और रिवीलिंग गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं. उनका कॉन्फिडेंट स्टाइल और स्टेटमेंट लुक इवेंट के हाईलाइट्स में रहा.
फैशन क्वीन उर्फी जावेद
फैशन एक्सपेरिमेंट की बात हो और उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. इस इवेंट में उर्फी बेहद बोल्ड और स्टाइलिश गाउन में नजर आईं, जिसने सभी का ध्यान खींचा. फराह खान (Farah Khan) ग्रीन आउटफिट में सॉलिड और क्लासी लुक में दिखीं.
एल्विश यादव का स्टाइल
शाम के सबसे चर्चित लुक्स में से एक रहा एल्विश यादव (Elvish Yadav) का स्टाइल. उन्होंने नेवी ब्लू थ्री-पीस सूट पहना था, जिसे व्हाइट पॉकेट स्क्वायर ने एलिगेंस का टच दिया. ब्लैक फॉर्मल शूज़, मिनिमल एक्सेसरीज़ और स्टाइलिश रिंग्स के साथ उनका स्लीक बैक हेयरस्टाइल और ग्रूम्ड बीयर्ड उनके शार्प और कॉन्फिडेंट लुक को कंप्लीट कर रहा था.
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ग्रीन शर्ट में सॉफ्ट और फ्रेश लुक में दिखीं, वहीं शिव ठाकरे (Shiv Thakare) व्हाइट आउटफिट में क्लीन और स्टाइलिश नजर आए. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने स्टाइलिश अवतार से एक बार फिर फैशन गोल्स दिए, जबकि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ उनकी जोड़ी रेड कार्पेट पर खास आकर्षण का केंद्र बनी.
इसके अलावा इवेंट में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एलिगेंट और ट्रेंडी दिखीं. अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का स्टाइलिश अंदाज़ भी खूब पसंद किया गया—दोनों ने ग्रेस और फैशन का बेहतरीन संतुलन पेश किया. तो वहीं वहीं मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis), एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की मौजूदगी ने शाम को एक परफेक्ट सेलेब्रिटी गेदरिंग में बदल दिया.
कुल मिलाकर, ‘सोलिटेरियो एक्स वॉर्नर ब्रदर्स’ इवेंट फैशन, ग्लैमर और स्टार पावर का शानदार संगम साबित हुआ, जहां हर सेलेब्रिटी ने अपने अनोखे स्टाइल से इवेंट की रौनक बढ़ा दी.
Soliterio X Warner Brothers Event | Bollywood celebrities | Red Carpet | Indian Film Industry News not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)