/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/ita-awards-2025-alia-bhatt-2025-12-18-17-20-13.jpg)
द इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025’ (Indian Television Academy Awards) की 25वीं वर्षगांठ 17 दिसंबर 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में बड़े धूमधाम से मनाई गई. टेलीविजन, OTT और बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियों से सजा यह इवेंट ग्लैमर, फैशन और सेलेब्रेशन का शानदार संगम रहा. रेड कार्पेट पर सितारों के स्टनिंग लुक्स ने हर किसी का ध्यान खींचा.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने एलिगेंट स्टाइल से सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने जरी बॉर्डर वाला आइवरी कलर का डीपनेक सिंपल लेकिन क्लासी लहंगा पहना, जिसमें उनका लुक बेहद ग्रेसफुल नजर आया. मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दी. इस दौरान उन्हें गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
फिल्म एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल (Goldie Behl) के साथ इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में पहुंचीं. उनका लुक सिंपल, एलिगेंट और टाइमलेस नजर आया.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
इस इवेंट में टीवी की फेवरेट बहू और ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली पर्पल साड़ी में दिखाई दीं. उनका ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब पसंद आया.
निया शर्मा (Nia Sharma)
हॉट और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली निया शर्मा डीप नेक रेड डिजाइनर ड्रेस में नजर आईं. उनका यह ग्लैमरस लुक रेड कार्पेट पर खास चर्चा में रहा.
नीना गुप्ता (Neena Gupta)
प्रतिभाशाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता मेहरून कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखीं. उनका एलिगेंट और कॉन्फिडेंट लुक हमेशा की तरह खास रहा.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
25वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर मनोज बाजपेयी का क्लासी और शानदार अंदाज़ देखने को मिला.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार से घर-घर मशहूर हो चुके दिलीप जोशी इस इवेंट में ब्लैक आउटफिर में अपनी पत्नी के साथ नजर आए.
राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
वरिष्ठ अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन की मौजूदगी ने इवेंट की रौनक और बढ़ा दी.
प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani)
प्रीति झंगियानी स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक काफी स्लीक और मॉडर्न लगा.
आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan)
आकांक्षा रंजन गोल्डन डिजाइनर डीप नेक आउटफिट में पहुंचीं और अपने ग्लैमरस अवतार से सबका ध्यान खींचा.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
‘राइज एंड फॉल’ के विनर अर्जुन बिजलानी ‘द इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025’ की 25वीं वर्षगांठ में सफ़ेद शर्ट-पैंट में स्मार्ट नजर आए.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
ITA Awards 2025 के रेड कार्पेट पर शिवांगी जोशी छा गईं. उनका एलिगेंट लुक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.
श्रीजिता डे (Sreejita De)
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे पर्पल डिजाइनर गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ कैरी किया.
शेहबाज़ बडेशा (Shehbaz Badesha)
हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आए शेहबाज़ बडेशा भी इस इवेंट का हिस्सा बने.
सुंबुल तौक़ीर (Sumbul Touqeer)
टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौक़ीर ‘द इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025’ में सफ़ेद आउटफिट में बेहद प्यारी लगीं.
बोमन ईरानी (Boman Irani)
सीनियर एक्टर बोमन ईरानी अपने परिवार के साथ नजर आए और सभी से गर्मजोशी से मिले.
कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और नेहा हरसोरा (Neha Harsora)
‘उड़ने की आशा’ फेम कंवर ढिल्लों इस इवेंट में सूट-बूट में नजर आए, वहीं नेहा हरसोरा ब्राउन लहंगे में खूबसूरत दिखीं.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)
‘भाबीजी घर पर हैं!’ फेम शुभांगी अत्रे सफ़ेद साड़ी में एलिगेंट अंदाज़ में दिखाई दीं. इस लुक में वे बेहद सुंदर दिख रही थी.
अन्य सितारे
इस खास शाम में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), मनीष पॉल (Maniesh Paul), वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi), रोनित रॉय (Ronit Roy), आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka), रजत बेदी (Rajat Bedi), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), गीता बसरा (Geeta Basra), शिवाजी साटम (Shivaji Satam), जयति भाटिया (Jayati Bhatia), रोहित पुरोहित (Rohit Purohit), शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria), हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj), नील भट्ट (Neil Bhatt), शगुन पांडे (Shagun Pandey), रोहित सुचांती (Rohit Suchanti), अरजीत तनेजा (Arjit Taneja), पारस अरोरा (Paras Arora) और सुमीत राघवन (Sumeet Raghavan) समेत टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ा दी.
Indian Television Academy Awards 2025 | 25th ITA Awards | Mumbai Award Ceremony | Indian TV Awards | ITA Awards 2025 Highlights | aalia bhatt not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)