/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/ranbir-kapoor-alia-bhatt-damac-dubai-2025-11-13-17-50-01.jpg)
दुबई के लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर दामाक (DAMAC) में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया विज्ञापन वास्तव में तहलका मचा रहा है, जो हाल ही में गुरुवार को रिलीज़ किया गया। यह एड आश्चर्यजनक रूप से सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है और फैन्स इसे देखकर इनके बीच की केमिस्ट्री के दीवाने हो गए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-11-13/rhi5jx5b/Aanchal-2025-11-13T124527.858-618285.png)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी वैसे ही बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है, लेकिन अब इस कपल ने अपने नए एड से इंटरनेट पर आग लगा दी है। दुबई की लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी दामाक (DAMAC) के लिए शूट किए गए इस एड में रणबीर और आलिया एक खूबसूरत प्राइवेट आइलैंड पर मस्ती करते, डांस करते और एक दूसरे की कंपनी में खोए नज़र आते हैं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि लोगों को लगा जैसे वे किसी फिल्म का रोमांटिक गाना देख रहे हों। (Ranbir Kapoor Alia Bhatt DAMAC Dubai ad)
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-151413172/151413172-279168.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/1629472/DAMAC_Properties-128373.jpg?p=twitter)
जहां रणबीर हल्की नीली शर्ट और खाकी पैंट में काफी डैशिंग लगे, वहीं आलिया ने ऑरेंज स्विमसूट और पीले सैरॉन्ग में बिल्कुल परफेक्ट बीच लुक अपनाया। एड का बैकग्राउंड म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी इसे किसी बड़े बॉलीवुड रोमांस की झलक देता है। दामाक ने इस एड के साथ कैप्शन लिखा, ‘पैराडाइज कोई जगह नहीं, एक अहसास है।’
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/Image-2025-11-7e373105a348d9983e09ac23df5770bf-16x9-432518.png?im=Resize,width=400,aspect=fit,type=normal)
सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है, “ये तो किसी रोम-कॉम मूवी का सीक्वेंस लग रहा है,” तो कोई लिख रहा है, “हमें रणबीर-आलिया की एक रोमांटिक फिल्म चाहिए।” बहुत से यूज़र्स ने उन्हें ‘अल्टीमेट पावर कपल’ कहा। फैंस ने हसबैंड वाइफ, दोनों के नाम मिलाकर ‘रनलिया’ हैशटैग बना लिया जो एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है। (Luxury real estate advertisement Ranbir Alia)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/6idgakgc_ranbir-alia_625x300_13_november_25-2025-11-13-17-37-24.webp)
रणबीर और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत 2017 में हुई थी जब दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मिले। वही उनकी पहली ऑन-स्क्रीन फिल्म भी थी। कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने अप्रैल 2022 में मुंबई में अपने घर पर बेहद सिंपल शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। उसी साल के अंत में दोनों की बेटी राहा का जन्म हुआ, जो अब मीडिया की लाडली बन चुकी है। (Ranbir Kapoor Alia Bhatt viral commercial)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Ayan-Mukerji%E2%80%99s-Brahma%CC%84stra-involves-a-secret-society-a-mysterious-connection-and-an-epic-love-story-between-Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-413x300-369193.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/thequint/2022-04/e3de8e77-c12f-4edc-8700-024feb14f24e/WhatsApp_Image_2022_04_14_at_7_33_08_PM-168989.jpeg?auto=format%2Ccompress&fmt=webp&width=720)
/mayapuri/media/post_attachments/2023/12/ranbir-1-1-492279.jpg?w=414)
अब इन दोनों की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर और आलिया एक-दूसरे के अपोज़िट नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें रणबीर और आलिया एक इंटेंस लव स्टोरी में फंसे दिखेंगे, जिसके बैकग्राउंड में युद्ध और राजनीति का माहौल रहेगा। 2026 में इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।
Badtameez Dil पर Alia Bhatt संग थिरके Ranbir Kapoor, बताया Insta पर है Fake Account
/mayapuri/media/post_attachments/newsimg/newsmainimg/love-and-war-draws-inspiration-from-hollywood-classic_b_2203250514-520628.jpg)
फिल्मी दुनिया से हटकर, दोनों सितारे अपने-अपने ब्रांड्स के लिए भी पसंदीदा चेहरों में शुमार हैं। आलिया इन दिनों अपने क्लोदिंग ब्रांड ‘एड-ए-मामा’ को लेकर चर्चा में हैं, वहीं रणबीर की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ के बाद उनका करियर फिर से जोश में नजर आ रहा है। आलिया की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हॉलिवुड डेब्यू भी किया है नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/11/alia-bhatt-ranbir-kapoor-2-2023-11-f15c15086b5db95ac2d492cb55673fd7-272048.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202306/untitled_design_-_2023-06-18t114602.951-sixteen_nine-194128.png?VersionId=4Ngm3TA.iqJsREYAWZdrh3XyXczT0cWR)
इन सबके बीच जब दोनों किसी एड में साथ आते हैं, तो फैन्स का एक्साइटमेंट दोगुना हो जाता है। यह नया दामाक विज्ञापन उसी का ताजा उदाहरण है। कई यूज़र्स ने तो सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर लिखा कि अगर रणबीर और आलिया किसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में साथ आते हैं, तो वो ‘बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर’ साबित होगी। (Dubai luxury property ad featuring Bollywood stars)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Ranbir-Kapoor-and-Alia-bhatt-Viral-Ad-Video-242117.webp)
रणबीर और आलिया के इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं असल जीवन के जोड़े जब एक साथ स्क्रीन पर आते हैं, तो जादू अपने आप हो जाता है। चाहे वह किसी फिल्म का सेट हो या किसी विज्ञापन का शूट। इस जोड़ी की आंखों में एक दूसरे के लिए जो प्यार, रिस्पेक्ट और सहजता है, वह दर्शकों को तुरंत अपनी ओर खींच लेती है।
/mayapuri/media/post_attachments/upload/newsimage/2025/11/13/cropped_1p3gahH-430380.jpg)
भले ही यह एड एक प्रमोशनल वीडियो है, लेकिन दर्शक इसे देखकर यही कह रहे हैं “अब तो रणलिया की रोम-कॉम फिल्म जरूर बननी चाहिए!” (Ranbir Kapoor Alia Bhatt romantic ad Dubai)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)