/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/alizeh-agnihotri-viral-social-media-looks-2025-10-24-12-33-25.jpg)
अलीज़ेह अग्निहोत्री का नाम आजकल हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जब से वो पर्दे पर आई हैं, लोगों की नज़रें उन पर टिकी रहती हैं। हाल ही में अलीज़ेह ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें डालीं और देखते ही देखते इंटरनेट पर उनका जलवा फैल गया। उनका ये लुक इतना कमाल का था कि लोग वाकई ‘स्क्रॉल रोकने’ पर मजबूर हो गए। किसी ने लिखा, “ये है असली न्यू जेनरेशन (ज़ेन Z) की स्टार”, तो कोई बोला – “सलमान की भांजी पर कैमरा बस ठहर जाता है ।” (Alizeh Agnihotri latest Instagram looks 2025)
/bollyy/media/media_files/2025/05/31/KRyVEDnW2P0VPGoNUaeW.jpg)
सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री तथा अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीज़ेह ने अपनी डेब्यू फिल्म 'Farrey' से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उस वक्त कई लोगों ने कहा था कि ये लड़की सिर्फ खान परिवार की बेटी नहीं, बल्कि टैलेंट का पिटारा है। 'Farrey' में अलीज़ेह ने जो नेचुरल एक्टिंग दिखाई थी, उसने सभी को चौंका दिया था। अब जब वो फिल्मों से थोड़ा वक़्त निकालकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, तो उनके चाहने वालों को रोज़ नया फैशन इंस्पिरेशन मिल जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2023/11/farrey-1700846263-361959.jpg)
अलीज़ेह अग्निहोत्री का सोशल मीडिया पर जलवा
इस बार उनका लुक थोड़ा हटके था, यानी ना बहुत सिंपल, ना बहुत ओवर। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ ऐसा सटल लेकिन एलिगेंट लुक क्रिएट किया था कि फैशन ब्लॉगर्स तक ने उनके स्टाइल को “effortlessly classy” बताया। कैमरे के सामने उनकी स्माइल और पोज़ ने लोगों का दिल जीत लिया। किसी ने कॉमेंट किया, “हर तस्वीर में एक फिल्मी सीन लग रहा है।” वहीं एक ने लिखा, “वो सब छोड़ो, अलीज़ेह की सादगी ही सबसे बड़ा ग्लैमर है।” (Alizeh Agnihotri Farrey debut film performance)
कहा जा सकता है कि अलीज़ेह धीरे-धीरे नए दौर की बॉलीवुड दीवा के रूप में जगह बना रही हैं। पहले जहां सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे पर लोगों की नज़र रहती थी, अब अलीज़ेह पर भी सबकी नज़र पड़ने लगी है। यूथ में उनकी फैन फॉलोइंग तेज़ी से बढ़ रही है। जो लोग उन्हें 'Farrey' में देख चुके हैं, वो अब उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। चर्चा तो ये भी है कि वो जल्द ही एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म में नज़र आ सकती हैं, हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
/mayapuri/media/post_attachments/outlookindia/import/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1674238021-242978.webp?w=801&auto=format%2Ccompress&fit=max&format=webp&dpr=1.0)
दिलचस्प बात ये है कि खान परिवार की यह अगली पीढ़ी बिना कुछ मेकअप के भी इतनी ग्लैमरस और आज के ज़माने के हिसाब से बेहद इंटेलिजेंट विचारों वाली है। सलमान खुद कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अलीज़ेह की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “वो ख़ुद मेहनत करना चाहती है, किसी के सपोर्ट या नेम के सहारे नहीं।” ये बात सुनकर लोगों ने सलमान की इस सोच की भी खूब सराहना की थी कि वे भी अपनी भांजी की सिफारिश के पक्ष में नहीं है । (Bollywood new generation diva Alizeh Agnihotri)
भले ही अलीज़ेह अभी इंडस्ट्री में नई हैं, मगर फैशन सेंस और कॉन्फिडेंस में वो किसी चोटी की एक्ट्रेस से कम नहीं दिखतीं। उनके ड्रेसिंग स्टाइल में एक मॉडर्न टच के साथ इंडियन ग्रेस भी झलकता है। (Alizeh Agnihotri effortlessly classy fashion style)
इंस्टाग्राम पर उनके नए पोस्ट ने तो बस शुरुआत की है। फैंस अब उनकी फिल्मों की तरह उनके रैम्प शो और ब्रांड एंडोर्समेंट्स का भी इंतज़ार कर रहे हैं।
Alizeh अपनी जनरेशन की बाकी स्टार किड्स की तरह ओवरड्रामैटिक नहीं लगतीं, बल्कि बहुत नॉर्मल और फ्रेश अप्रोच के साथ खुद को पेश करती हैं।
पिछले महीने अलीज़ेह को एक इवेंट में देखा गया था जहाँ उन्होंने सफेद सिंपल सूट पहना था और बिना किसी भारी ज्वेलरी के। उस दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। लोगों ने कहा—“अगर सादगी को कोई नाम देना है, तो वो अलीज़ेह है।” वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई थी कि इस इवेंट में उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट्स की मीटिंग भी की, जो ये इशारा देता है कि अलीज़ेह का अगला प्रोजेक्ट कुछ बड़ा हो सकता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/alizeh-agnihotri-viral-social-media-looks-2025-10-24-12-25-57.jpeg)
कुछ अंदर की खबरों के मुताबिक, अलीज़ेह को दो बड़ी फिल्म ऑफर हुई हैं। एक रोमांटिक ड्रामा जहाँ उन्हें पूरी तरह लीड रोल मिल सकता है, और दूसरी एक थ्रिलर जिसमें वो एक मॉडर्न कॉलेज गर्ल का किरदार निभाने वाली हैं। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक का नाम अभी सीक्रेट रखा गया है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/alizeh-agnihotri-viral-social-media-looks-2025-10-24-12-27-18.jpeg)
Vikram Phadnis के फैशन शो में Salman ने किया Royal Ramp Walk, Sushmita ने लगाया गले
वहीं, फैशन वर्ल्ड की बात करें तो हाल ही में उन्होंने एक पॉपुलर इंटरनेशनल क्लोदिंग ब्रांड के लिए फोटोशूट किया है। उनकी तस्वीरें अभी रिलीज़ नहीं हुई हैं, लेकिन जो झलकें सामने आईं हैं, उससे साफ लगता है कि अलीज़ेह अब बॉलीवुड के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी चमकने को तैयार हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी तारीफ करते हुए लिखा था—“न्यू ऐज चार्मर!” (Salman Khan family Alizeh Agnihotri updates)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/alizeh-agnihotri-viral-social-media-looks-2025-10-24-12-28-44.jpeg)
दिलचस्प यह भी है कि अलीज़ेह फिलहाल OTT के लिए भी खुले विचार रखती हैं। उन्होंने एक छोटे इंटरव्यू में कहा था, “अगर रोल दमदार हो, तो प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता।” इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो सिर्फ स्टार किड बनने नहीं आईं, बल्कि अलग-अलग किरदारों के ज़रिए अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Alizeh-Agnihotri-560122.webp)
एक खबर ये भी आई थी कि अलीज़ेह अब डांस और हार्डकोर एक्शन सीक्वेंसेज़ की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की थी जिसमें वो किक-बॉक्सिंग करती दिखीं। यह भी कहा जा रहा है कि ये तैयारी किसी बड़ी फिल्म के एक्शन रोल के लिए है।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-05-202301-966745.png)
अलीज़ेह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब लाखों फॉलोअर्स हैं और हर पोस्ट पर हजारों कॉमेंट्स आते हैं। उनकी ऑडियंस में सिर्फ युवा नहीं बल्कि मिड-एज लोग भी शामिल हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)