/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/salman-khan-did-a-royal-ramp-walk-at-vikram-phadnis-fashion-show-sushmita-hugged-him-2025-10-15-16-33-09.jpg)
Salman Khan Vikram Phadnis fashion show 2025: बॉलीवुड के सुपरस्टार, भाईजान और सुल्तान के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपने अंदाज से फैशन की दुनिया में छा गए हैं. बीते दिन वे अपने करीबी दोस्त और मशहूर डिजाइनर विक्रम फडणवीस (Vikram Phadnis) के भव्य फैशन शो में शोस्टॉपर बनकर छा गए. यह खास मौका विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न का था, जहां सलमान ने मंच पर कदम रखते ही माहौल में अपने ‘स्वैग’ से न सिर्फ चार चांद लगाए बल्कि सभी का दिल भी जीत लिया. इस दौरान अभिनेत्री सुष्मिता सेन संग उनका ख़ास बांड भी देखा गया.
सलमान ने की रैंप वॉक
मुंबई में हुए इस भव्य फैशन शो की थीम ‘विंटेज इंडिया’ थी, जो पारंपरिक भारतीय कला और शिल्प की खूबसूरती का जश्न मनाने वाला था. रैंप पर 100 से ज्यादा मॉडल्स ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया. खास बात यह रही कि इस इवेंट में जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan-Nand) भी मौजूद रही. इवेंट का सबसे रोमांचक पल तब आया जब सलमान रैंप पर वॉक कर रहे थे और सामने दर्शकों में जया बच्चन बैठी थीं. इसने फैशन शो को और भी खास बना दिया. (Vikram Phadnis 35 years celebration fashion event)
रॉयल अंदाज में छाए सलमान
डिज़ाइनर विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल का जश्न मनाने जब सलमान खान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रैंप पर चले तो सबकी नजर उनपर टिक गई. वे बेहद अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंस से भरे हुए थे. बारीकी से डिज़ाइन किए गए आउटफिट में सलमान रॉयल अंदाज और ओल्ड वर्ल्ड चार्म से भरपूर लगे. (Salman Khan royal ramp walk 2025)
Arijit Singh संग झगड़े पर Salman Khan ने मानी अपनी गलती
सलमान का शाही शेरवानी लुक
इस इवेंट में सलमान खान का लुक किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहा था. उन्होंने ब्लैक कुर्ता-पायजामा के ऊपर लंबी, बारीक कढ़ाई वाली फ्लोरल एंब्रॉयडरी शेरवानी-जैकेट पहनी थी. इस जैकेट पर सुनहरे और मरून रंग के फूलों की कढ़ाई उनके रॉयल अंदाज को और उभार रही थी. कंधों, छाती और आस्तीन पर हाथ से बनाई गई ये एम्ब्रॉइडरी विक्रम फडणवीस के भव्य डिज़ाइनों की झलक देती थी. उनके मोनोक्रोम आउटफिट में यह गोल्डन-मेरून कढ़ाई रॉयलिटी का टच जोड़ रही थी. लमान ने इसे ब्लैक लेदर शूज और अपनी ट्रेडमार्क स्लीक्ड-बैक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया. कम एक्सेसरीज़ ने उनके पूरे लुक को क्लासिक और डैशिंग बना दिया.
नो कोरोना का वार- ‘बिग बॉस’ होस्ट सलमान खान छा जाएंगे इस बार
सुष्मिता के साथ रीयूनियन
इस इवेंट के दौरान जब सलमान खान स्टेज पर थे, तो उनकी खास दोस्त और अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी वहां पहुंचीं. सुष्मिता ने सलमान को स्टेज पर जाकर गले लगाया. सलमान खान ने भी मुस्कुराते हुए सुष्मिता का हाथ थामा. जिससे फैंस का दिन बन गया. उनके इस बांड में गहरी दोस्ती साफ़ झलक रही थी. कई सालों बाद दोनों को एकसाथ किसी पब्लिक इवेंट में देखा गया.
सुष्मिता सेन का स्टनिंग लुक
इस फैशन शो में सुष्मिता सेन काली साड़ी और प्लेन ब्लाउज में बेहद स्टाइलिश नजर आईं. गहरी वी नेकलाइन और शिमर बॉर्डर उनके लुक को और आकर्षक बना रहे थे. डायमंड ब्रोच, पर्ल ड्राप इयररिंग्स और हाथों में स्टाइलिश रिंग्स के साथ उन्होंने अपने आउटफिट को परफेक्टली कंप्लीट किया. (Sushmita Sen and Salman Khan fashion show moment)
आपको बता दें कि सलमान और सुष्मिता ने पहले ‘बीबी नंबर 1’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, और यह रीयूनियन उनके फैंस के लिए यादगार पल साबित हुआ. इस रीयूनियन को देखकर ऐसा लगा मानो फिल्म के ‘प्रेम’ (सलमान) और ‘रूपल’ (सुष्मिता) हकीकत में मिले हों. (Salman Khan showstopper at Vikram Phadnis fashion show)
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान शहीद कर्नल बिक्कुमाला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में गलवान घाटी की झड़प में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था.