Advertisment

Mid-Day Powerful Women Awards 2025 में छाई Amruta Fadnavis, Bhagyashree और Krishna Shroff

Mid-Day Powerful Women Awards 2025: मुंबई के होटल ऑर्किड में मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 (Mid-Day Powerful Women Awards 2025) सीजन 3 का आयोजन किया गया...

New Update
Mid-Day Powerful Women Awards 2025 में छाई Amruta Fadnavis, Bhagyashree और Krishna Shroff

Mid-Day Powerful Women Awards 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mid-Day Powerful Women Awards 2025: शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को मुंबई के होटल ऑर्किड में मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 (Mid-Day Powerful Women Awards 2025) सीजन 3 का आयोजन किया गया. इस इवेंट की मुख्य अतिथि बैंकर, अभिनेत्री, गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता महिला अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) थी. अमृता फडणवीस के अलावा इस इवेंट मेंमनोरंजन जगत के कई लोकप्रिय चेहरे नज़र आए. कौन- कौन इस इवेंट का हिस्सा रहा, आइये जानते हैं.

अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis)

अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में एक डिज़ाइनर आउटफिट में देखी गयी. इस दौरान वे बेहद खूब सूरत लग रही थी.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में हिंदी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) पिंक साड़ी और सिल्वर कलर के ब्लाउज में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने उन्होंने एक नेकलेस भी पहना था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.

दिव्या दत्ता (Divya Dutta)

इस मौके पर फिल्म एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी देखी गयी. एक्ट्रेस दिव्या ने सफ़ेद साड़ी को सिल्वर कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)

इस दौरान प्रतिभाशाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) काली फ्लोरल साड़ी पहने नज़र आई. इस साड़ी में वे काफी सुन्दर दिख रही थी. 

कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)

मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सिल्वर- वाइट बॉडीफिट ड्रेस में देखी गयी.

छाया कदम (Chhaya Kadam)

Chhaya Kadam MidDay Powerful Women Awards 2025

लापता लेडिस फिल्म की एक्ट्रेस छाया कदम (Chhaya Kadam) को भी मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में देखा गया. इस दौरान उन्होंने येलो साड़ी डेनिम ब्लाउज के साथ पेयर की.

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) इस इवेंट में शिमरी सिल्वर ड्रेस में नज़र आई. 

यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra)

यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में रेड साड़ी में देखी गयी.

रविरा भारद्वाज (Raviraa Bhardwaj)

इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नजर आई. इस ड्रेस में वे काफी सुंदर लग रही थी.

निकिता शर्मा (Nikita Sharma)

टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा (Nikita Sharma) को भी इस अवार्ड इवेंट में देखा गया.

इन सितारों के अलावा मिड-डे पावर वुमन अवार्ड्स 2025 में सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi), अनुशा श्रीनिवासन अय्यर (Anusha Srinivasan Iyer),सादिया ख़तीब (Sadia Khateeb) और वीना गिरिश वानखेडे (Veena Girish Wankhede) को भी सम्मानित किया गया

by PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025 Winner: Kartik Aaryan को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, चलिए जाते हैं किन स्टार्स की चमकी किस्मत

तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने Uorfi Javed से की बात, कहा - 'कठिन समय से.....'

जब सितारे हुए ट्रोल: Shah Rukh, Aishwarya से Mahesh Bhatt तक, बच्चों को किस करने पर मचा बवाल

Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?

Advertisment
Latest Stories