Advertisment

Abir Gulaal Controvarsy: एक भारतीय फिल्म जो भारत में रिलीज नहीं होगी, पूरी दुनिया उसे देखेगी! बदले हुए नाम से

बॉलीवुड मेकर की बनाई गयी एक हिंदी फिल्म इनदिनों सांसत में है. वजह सिर्फ यह है कि उस फिल्म को भारत के दर्शक नहीं देख सकते, जबकि पूरी दुनिया में 78 देशों के दर्शक फिल्म देख सकेंगे...

New Update
abir-Gulal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Know what is in the film "Abir Gulaal": बॉलीवुड मेकर की बनाई गयी एक हिंदी फिल्म इनदिनों सांसत में है. वजह सिर्फ यह है कि उस फिल्म को भारत के दर्शक नहीं देख सकते, जबकि पूरी दुनिया में 78 देशों के दर्शक फिल्म देख सकेंगे. (Abir Gulaal" is a Bollywood film starring Fawad Khan and Vaani Kapoor) फिल्म को बनाने वालों की पीड़ा यही है कि वे अपनी अच्छी खासी बनी फिल्म की वाहवाही भी अपने देश के दर्शकों से नहीं सुन सकेंगे. और तो और फिल्म के पोस्टर भी बॉलीवुड शहर में दीवारों पर चिपके हुए दिखाई नहीं दे सकते. जी हां, हम आनेवाली फिल्म 'अबीर गुलाल' की बात कर रहे हैं.

Abir-Gulaal-306x393

'अबीर गुलाल' (जिसके नाम मे ही भारतीय कल्चर और त्योहार की सुगंध है) का प्रदर्शन 29 अगस्त 2025 से किया जाना है, (Fawad Khan and Vaani Kapoor's controversial Abir Gulaal) उस फिल्म की त्रासदी यह है कि यह फिल्म भारत मे रिलीज नहीं हो रही है. वजह भी बहुत जानी पहचानी है दो देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच की किरकिरी. फिल्म के हीरो फवाद खान हैं जो पाकिस्तान के हैं और फिल्म में उनका होना ही फिल्म का दुश्मन हो गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत- पाकिस्तान में बिगड़े संबंधों के चलते भारत मे हर पाकिस्तानी कलाकार बैन है और उनकी फिल्म हमारे देश मे रिलीज नहीं की जा सकती. 'अबीर गुलाल' में फवाद का होना ही फिल्म के लिए मुश्किलात खड़ा कर दिया है.

fawad-khan-s-bollywood-film-abir-gulaal-banned-in-india-amidst-pahalgam-attack-1745492531-7047

निर्माता विवेक अगरवाल और निर्देशिका आरती एस बागड़ी की फिल्म को लेकर नई जानकारी आयी है कि यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को पूरे विश्व मे रिलीज हो रही है सिवाय भारत के. फिल्म के नाम मे भी बदलाव किया गया है. पहले फिल्म का नाम अंग्रेजी वर्णमाला में लिखा जाता था ABIR GULAAL और अब नाम बदलकर फिल्म को रिलीज किया जाएगा Abir Gulaal से. ऐसा करने से क्या अंतर आएगा यह तो नही पता, सुना है किसी तांत्रिक के सुझाव से ऐसा बदलाव किया गया है.

क्या है फिल्म में? (What is in the Abir Gulaal movie?)

अब चूंकि फिल्म भारत मे पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों के चलते रिलीज नहीं हो रही है तो स्वाभाविक है कि लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी है कि क्या है फिल्म में? यह एक प्रेम की कहानी है जिसमें प्यार को केमेस्ट्री से नही दिल से होता है दर्शाया गया है.

गुलाल बजाज (वाणी कपूर) अपने अरेंज मरिएज से निकलकर लंदन पहुंचती हैं जहां उसकी मुलाकात अबीर सिंह (फवाद खान ) से होती है. अबीर एक रेस्तरां चलानेवाला अंदर से टूटा हुआ व्यक्ति है जिसके जीवन मे बहुत कुछ घटित हुआ है. अबीर और गुलाल की मुलाकात कभी डांस में, कभी रात में सुरक्षा टकराव के चलते, होते रहने से बिगाड़ होते हुए धीरे धीरे एक गहरी सोच में बदल जाती है. फिल्म में रिद्धि डोगरा भी एक मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के दूसरे कलाकार व पात्र हैं- लीजा हेडन (लैला), फरीदा जलाल (नानी), सोनी राजदान (सुषमा), परमीत सेठी (सुरेश), हितेन पटेल (सूरी) आदि. फिल्म के संगीतकार हैं अमित त्रिवेदी और संगीत कम्पनी है सारेगामा.

कैसे होगी प्रदर्शित? (How will it be displayed Abir Gulaal?)

fawad-khan-vaani-kapoor-abir-gulaal

"अबीर गुलाल" का प्रदर्शन करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म 'सरदार जी 3' की स्ट्रैजेडी अपनाया है. बतादें कि अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म भी पहलगाम आतंक के हादसे के बाद रिलीज होनी थी जो रोक दी गयी थी. 'सरदार जी 3' में हीरोइन पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थी. उसकी वजह से फिल्म भारत मे रिलीज नहीं होने पायी थी. 'सरदार जी 3' पाकिस्तान में और दुनिया के दूसरे देशों में रिलीज हुई थी. पाकिस्तान में फिल्म ने अच्छी कमाई किया और कामयाब रही क्योंकि वहां के दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गयी थी फिल्म के भारत मे बैन होने से. अब फवाद खान के हीरो भूमिका वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर फिर वैसा ही माहौल बनता दिख रहा है.

222236572c31cf4

अबीर गुलाल (Abir Gulaal) को अब बदली हुई स्पेलिंग के साथ पाकिस्तान के अलावा दुनिया के अन्य तमाम देशों में रिलीज किया जाने वाला है सिर्फ भारत मे यह फिल्म दर्शक नहीं देख पाएंगे. 29 सितंबर 2024 को लंदन में शूटिंग के साथ शुरू की गई यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनेवाली थी जो पहलगाम हादसे की वजह से रिलीज नहीं करने दी गयी. अब नई तारीख पर 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी सिर्फ भारत के टाकिजों में नहीं होगी.. फिल्म के निर्माता हैं- विवेक अगरवाल, फिरुजी खान, राकेश सिप्पी, अवंतिका हरि और निर्देशिका हैं आरती बागड़ी.

EXCLUSIVE-Fawad-Khan-and-Vaani-Kapoor-to-wrap-cross-border-romantic-comedy-Abir-Gulaal-in-London-on-November-11-1

FAQ About Abir Gulaa

अबीर गुलाल पर प्रतिबंध क्यों? (Why is Abir Gulal banned)

भारत सरकार के सूत्रों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के कारण फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा.

अबीर गुलाल के गाने YouTube से क्यों हटाए गए? (Why were Abir Gulal songs removed from YouTube)

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर 'अबीर गुलाल' में अभिनय कर रहे हैं. इन गानों को YouTube से हटाने का यह कदम पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' का एक पोस्टर.

क्या अबीर गुलाल भारत में रिलीज़ होगी? (Is Abir Gulaal releasing in India)

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "'अबीर गुलाल' भारत को छोड़कर दुनिया भर में 29 अगस्त को रिलीज़ होगी. यह यूके, यूएई, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे 75 से ज़्यादा देशों में रिलीज़ हो रही है."

अबीर गुलाल की कहानी क्या है? (What is the story of Abir Gulaal)

संयोग से एक-दूसरे से मिलने वाली दो घायल आत्माएँ एक-दूसरे की संगति में सुकून पाती हैं और धीरे-धीरे उनके बीच एक गहरा रिश्ता विकसित होता है जो प्यार में बदल जाता है.

अबीर गुलाल की शूटिंग कहाँ हुई? (Where was Abir Gulal shot)

लंदन में 37 दिनों की शूटिंग के बाद, फवाद खान की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी 'अबीर गुलाल' आखिरकार 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

Read More

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Mamata Banerjee Slams Kesari Chapter 2: ममता बनर्जी ने 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माताओं पर साधा निशाना, कहा- 'भाषा आतंकवादी नहीं...'

Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का टीजर आउट

War 2: सलमान-शाहरुख की जगह Bobby Deol का धमाकेदार कैमियो, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगे तहलका!

Tags : Abir Gulaal Delayed | Abir Gulaal Teaser | ABIR GULAAL Not Release In India Says FWICE | Pakistani actor | fawad khan pakistani actor | Pakistani actors | Pakistan | Film on India pakistan War | FWICE Banned Pakistani Stars in India | FWICE Ban Pakistani artists in India | FWICE Latest Notice on Pakistani Artists | Fawad Khan | fawad khan Bollywood news | Fawad Khan Drama | vani kapoor | latest photo vani kapoor 

Advertisment
Latest Stories