शनिवार, 15 दिसंबर को मुंबई में फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर अनीस बज्मी के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 45 शानदार साल पूरे होने पर एक शानदार जश्न मनाया गया. इस जश्न में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए. इस मौके पर माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अनुपम खेर और कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे मौजूद थे.
भूषण कुमार
अनीस बज्मी की इस पार्टी में फिल्म निर्माता-निर्देशक और टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आए. पार्टी में वह वाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट- सूट पहने देखे गए. अपने लुक को उन्होंने स्पैक्स के साथ कंप्लीट किया था.
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित
अनीस बज्मी के फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे होने पर आयोजित की गई इस पार्टी में धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट कट-आउट डिज़ाइनर शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट्स और हील्स के साथ पेयर किया था. इस दौरान उन्होंने बाल खुले रखे थे.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने इस पार्टी में अपने दाढ़ी वाले लुक के साथ एंट्री मारी. उन्होंने हरे रंग की शर्ट, नीली जींस पहनी और एक जैकेट पहनी थी. पार्टी में उन्होंने फिल्म मेकर भूषण कुमार के साथ पोज़ भी दिए.
बॉबी देओल
पार्टी में ‘एनिमल’ स्टार बॉबी देओल भी पहुंचे और अपना जलवा दिखाया. इस दौरान बॉबी ने वाइट शर्ट और ग्रे पैंट्स पहनी थी. इसमें वह बेहद शानदार लग रहे थे.
हुमा कुरैशी
अनीस बज्मी के लिए आयोजित इस पार्टी में हुमा कुरैशी ब्लैक आउटफिट में पहुँची. उनके आउटफिट की ख़ास बात यह थी कि इस ड्रेस में नैक और टमी पर एक कट भी था. उनके लुक की बात करे तो उन्होंने पफ बनाकर बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
रकुल प्रीत
एक्ट्रेस रकुल प्रीत इस पार्टी में एक बॉसी लुक में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर का पैंट-कोट सेट पहना था. साथ ही गले में कुछ ज्वेलरी भी कैरी की थी. अपने इस लुक में उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
इस मौके पर बॉलीवुड मैरिड कपल जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को भी देखा गया. जेनेलिया ने ग्रीन शोर्ट कोट ड्रेस पहनी थी तो वहीँ रितेश ने पिंक कोट-पैंट पहना था.
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ
अनीस बज्मी के लिए आयोजित इस पार्टी में खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ब्लैक कोट- सेट में पहुँची. वहीँ उनके पति और एक्टर सिद्धार्थ कैजुअल लुक में नज़र आए.
अनिल कपूर
पार्टी में अनिल कपूर ने भी शानदार एंट्री ली. वह स्टाइलिश ब्लैक शर्ट, जैकेट और जींस में नजर आए, जिसे उन्होंने स्लिक बूट्स के साथ पेयर अप किया. उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सुष्मिता सेन और गोविंदा
सुष्मिता सेन और गोविंदा ने पार्टी में एक दिल छूने वाली मुलाकात की, जिसमें सुष्मिता खुशी-खुशी उनके पास दौड़कर गई और उन्हें गले लगाया. सुष्मिता ने इस मौके पर एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
मल्लिका सहरावत
इस दौरान ‘विक्की विद्या का वो वाला विडियो’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सहरावत भी नज़र आई. उन्होंने मैजेंटा कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. साथ ही गले में पेंडेट और कानों में ईयररिंग्स भी पहनी थी.
अर्जुन कपूर
इस पार्टी में अर्जुन कपूर भी नज़र आए. उन्होंने ब्लैक अटायर लिया हुआ था.
पार्टी की बात करे तो इसमें कई अन्य हस्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें तृप्ति डिमरी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, संजय कपूर, अनुपम खेर, कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर, वामिका गब्बी, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, गजराज राव, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, पहलाज निहलानी, विपुल शाह, बोनी कपूर, एकता कपूर, मुराद खेतानी, शारिक पटेल, जयंतिलाल गड़ा, गोवर्धन तंवानी, राजकुमार संतोषी, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, आयुष शर्मा अपनी मां के साथ, लव सिन्हा, डॉ. दीपक नमजोशी, अनु मलिक, ललित पांडे, मुकेश छाबड़ा, अब्बास-मस्तान, आर. बाल्की अनिल ठदानी, साजिद नाडियाडवाला और भूमि पेडनेकर शामिल है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan
Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान