/mayapuri/media/media_files/PBxfe3Cqv8V1QPt6MN72.jpg)
एंटरटेनमेंट: 'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई अब आम होती जा रही है. शो में अब दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में बिलकुल पीछे नहीं रहते हैं, वही फैमिली वीक में जब अंकिता और विक्की के घर से उनकी माँ पहुंची थी और दोनों को यह भी बताया था कि अंकिता और विक्की की लड़ाई स्क्रीन पर अच्छी नहीं लग रही है इसके बावजूद दोनों लड़ाई करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालिया एपिसोड में दोनों एक बार फिर लड़ाई करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो हुई वायरल
#BiggBoss17 Tomorrow: #AnkitaLokhande saying #VickyJain will look like womenizer ,
— Dr. Jayesh Thaker (@JThakers) January 15, 2024
Do you agree with her? = RT
Or just setting false narrative = Like pic.twitter.com/TN3Rg86cUu
शो से कई वीडियो वायरल हो रही हैं वही लेटेस्ट एपिसोड से एक वीडियो काफी देखी जा रही है जहां विक्की कहते हैं "क्या प्रॉब्लम है मुझे बताइए", अंकिता जवाब देती हैं "बस अब हो गया". विक्की कहते हैं "आप मुझे एक वुमनाइजर टाइप का कह रहे हैं" जिसके बाद अंकिता कहती हैं "मैं नहीं बोल रही हूं यार तेरे को वुमनाइजर, मैं अपने आप से सोच रही हूं" विक्की जिसका जवाब देते हैं "आपकी इन हरकतों से तो मैं वही इंसान दिख रहा हूं"
मुनव्वर का लिया नाम
#BiggBoss17 | Things Getting Worse Between #AnkitaLokhande And #VickyJain.. #AyeshaKhan Ko Masti Padi Bhari pic.twitter.com/2FZUvb6QWU
— Bollywood Spy (@BollySpy) January 15, 2024
विक्की कहते हैं, 'आप जब मुनव्वर के साथ लगी रहती थीं न घंटो-घंटों बैठती थीं, हाथ पकड़ती थीं, हग करती थीं तो मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए था। सबकुछ कर करके मैं थक गया और तेरा..कुछ नहीं किया है तूने, बोलना भी चालू करूंगा तो सुन नहीं पाएगी.'
अंकिता ने आयशा को दिया धक्का
#BiggBoss17 | Things Getting Worse Between #AnkitaLokhande And #VickyJain.. #AyeshaKhan Ko Masti Padi Bhari pic.twitter.com/2FZUvb6QWU
— Bollywood Spy (@BollySpy) January 15, 2024
अंकिता आयशा की तरफ इशारा करती हैं और कुछ कहने की कोशिश करती हैं जिसके बाद आयशा अंकिता के पास आती हैं और कहती हैं कि क्या उन्हें आयशा का विक्की से बातें करना अच्छा नहीं लगता है क्या जिसके बाद अंकिता कहती हैं "मुझे सबकुछ अच्छा लगेगा, जाओ करो." जिसके बाद वहां लेते हुए विक्की की तरफ अंकिता आयशा को धक्का दे देती हैं और कहती है, 'आप मस्ती कर रही हो पता है, तो एक मर्यादा में रहें" जिस पर विक्की भी अपना रिएक्शन देते हैं "ये जो रिएक्शन था न इससे सब खराब हो जाता है", वहीं अंकिता भी पीछे नहीं रहती हैं और कहती हैं " रिएक्शन ही न दूं मैं क्या, ऐसी डेड रहूं क्या?'
विक्की चाहते हैं घर से बाहर होना
अंकिता विक्की के बारे में घर की सदस्य आयशा और ईशा से बात करते हुए बताती हैं , 'ये ऐसा नहीं कि वुमनाइजर और कुछ इस तरह का हो, मुझे बस एक फीलिंग आ रही है, वो ऐसा है नहीं तो वो गलत जा रही है चीजें, ये बात मैं उसको (विक्की) बोल रही हूं. अंकिता की बातें सुनकर विक्की आंखें बंद कर लेते हैं और कहते हैं "मेरे आखिरी के दिन बस जल्दी खत्म हों यहां से"
bigg boss 17 ankita lokhande pushes ayesha khan, ankita lokhande pushes ayesha khan over vicky biggboss 17
Read More
विक्की- अंकिता के कमरे में क्यों सोते है मुनव्वर, सच जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
फैमिली वीक के बाद बिग बॉस से अचानक बाहर हुआ ये सदस्य
priya Banerjee: Dramatically golden ड्रेस में नज़र आई प्रिया बनर्जी