/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/digvijay-birthday-2025-11-20-17-10-13.jpg)
मुंबई की रात एक बार फिर चमक उठी जब ‘बिग बॉस 18’ पॉपुलर कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) ने अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. पार्टी में ‘बिग बॉस’ फैमिली के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स ने शिरकत की और रात को यादगार बना दिया. दिग्विजय राठी ने अपना जन्मदिन बिग बॉस 18 के दोस्तों और कई टीवी सितारों के साथ सेलेब्रेट किया. यह बर्थडे बैश दोस्ती, ग्लैमर और स्टार स्टाइल का एक परफेक्ट मिक्स बनकर उभरा. (Digvijay Singh Rathee Bigg Boss 18 birthday celebration)
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Digvijay-Singh-Rathee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/digvijayratheebirthdya-1763559288-204339.jpg)
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की स्टाइलिश एंट्री
सबकी नजरें सबसे पहले पड़ीं प्यार के परफेक्ट कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) पर. दोनों ने ब्लैक को-ऑर्ड लुक में एंट्री मारी और कमाल के लग रहे थे. अंकिता ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विक्की जैन ने ब्लैक शर्ट और पैंट में हैंडसम लुक कंप्लीट किया. हाथ में हाथ डाले एंट्री करते हुए दोनों ने पैपराजी को प्यारे-प्यारे पोज दिए. बिग बॉस 17 और हाल ही में लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) में साथ नजर आने के बाद इस जोड़ी को फैंस और भी ज्यादा प्यार करने लगे हैं. (Bigg Boss 18 stars at Digvijay Singh Rathee birthday party)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/anikta-and-vicky-813177.jpg?w=1024)
चुम दरांग और चाहत पांडे
पार्टी में सबसे क्यूट मोमेंट तब आया जब बिग बॉस 18 की दो प्यारी कंटेस्टेंट्स – चुम दरांग (Chum Darang) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) एक-दूसरे से मिलीं. चाहत ने चुम को देखते ही खुशी से चीख मारी और ज़ोर से गले लगा लिया. दोनों हंसते-मुस्कुराते पोज देने लगीं. चुम ने शिमरी ऑफ-शोल्डर ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में एफर्टलेस ग्लैम लुक कैरी किया था. चाहत पांडे (Chahat Pandey) भी ऑल ब्लैक मूड में थीं. उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट डेनिम पहना था और बिल्कुल स्टनिंग लग रही थीं. दोनों लड़कियों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी लग रही थी. (Mumbai birthday party Bigg Boss 18 contestant)
‘120 Bahadur’ की Screening में Farhan संग डैशिंग लुक में दिखे Ranveer, Rekha ने जीता दिल
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/punit-canva-68-2025-11-8f6d40fc3724cc2009c51d5b5f93d339-658060.png)
इस ग्रैंड पार्टी में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटीज ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिसमें गर्गी कुंडू (Gorge Kundu), राजीव अदतिया (Rajiv Adatia), तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji), आशीष भट्ट (Ashish Bhatt), सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) और रोहित सुचरित (Rohit Sucharit) के नाम भी शामिल हैं. (Bigg Boss 18 friendship and glamour moments)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/01/digvijaysinghrathee-1737360936-887351.jpg)
Shah Rukh Khan Goa Event: शहरुख खान की धूम फिर मचने वाली है गोवा में
FAQ
1. दिग्विजय सिंह राठी ने अपना जन्मदिन कब सेलिब्रेट किया?
दिग्विजय सिंह राठी ने अपना जन्मदिन हाल ही में मुंबई में धूमधाम से मनाया।
2. इस जन्मदिन पार्टी में कौन-कौन शामिल हुए?
पार्टी में बिग बॉस 18 की फैमिली और कई टीवी सितारे शामिल हुए।
3. जन्मदिन की पार्टी का माहौल कैसा था?
पार्टी दोस्ती, ग्लैमर और स्टार स्टाइल का परफेक्ट मिश्रण थी।
4. क्या यह जन्मदिन सार्वजनिक कार्यक्रम था?
यह एक प्राइवेट स्टार स्टाइल बैश था जिसमें केवल दोस्तों और टीवी सेलिब्रिटी शामिल थे।
5. इस जन्मदिन पार्टी की सबसे खास बात क्या रही?
सबसे खास बात थी बिग बॉस 18 के दोस्तों और टीवी सितारों के साथ मिलकर सेलिब्रेशन करना और ग्लैमरस पल बनाना।
"‘Bigg Boss Fame Digvijay Singh Rathee birthday bash | Karanveer Mehra Reunion With Chum Darang Digvijay Singh Rathee and Shilpa Shirodkar | Digvijay Singh Rathee Priyamanirakesh Ranjan | Bigg Boss 18 - 26th November 2024 | Bigg Boss 18: Advocate Gunratan Sadavarte Exits the House | Bigg Boss 18 Arfeen Khan Reaction On Sara Khan | Bigg Boss 18 | Arfeen Khan First Interview After Eviction | Arfeen Khan ने Vivian पर उठाया सवाल not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)