/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/xv-2026-01-31-15-47-38.jpeg)
मशहूर वीजे, एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने हाल ही में मुंबई के जुहू में एक शानदार और ग्लैमरस बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. इस खास मौके पर अनुषा ने अपने नए साल की शुरुआत परिवार, करीबी दोस्तों और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में की. पार्टी का माहौल बेहद स्टाइलिश और हाई-ऑन-ग्लैम रहा, जहां हर सेलेब अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ नजर आया.
अनुषा दांडेकर का लुक
बर्थडे गर्ल अनुषा दांडेकर ने फैशन के मामले में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों एक ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. अनुषा पार्टी में ब्लैक कलर की स्टनिंग ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जो पूरे इवेंट के चिक और ग्लैमरस मूड से पूरी तरह मेल खा रही थी. मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज के साथ उन्होंने पैपराज़ी को जमकर पोज़ दिए. उनका लुक क्लासी होने के साथ-साथ बोल्ड भी था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
वहीं उनकी बहन शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) भी पूरे समय उनके साथ नजर आईं. शिबानी का लुक भी बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट था, जिसने सिस्टर्स बॉन्डिंग के साथ-साथ फैशन गोल्स भी सेट कर दिए.
जैकलिन फर्नांडीस का सिंपल लेकिन एलिगेंट अंदाज़
अनुषा की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) भी शिरकत करती नजर आईं. इस खास मौके पर जैकलिन ने सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चुना. बिना ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए, उन्होंने अपने नेचुरल चार्म से सबका दिल जीत लिया. उनका यह लुक उन फैंस को खासा पसंद आया, जो सिंपल स्टाइल में भी ग्लैमर ढूंढते हैं.
/bollyy/media/post_attachments/images/images/2026/jan/276025223_130327836226799_1963806963804227853_n-312753.jpg)
Also Read: “कृतज्ञता और धैर्य मेरी ज़िंदगी के दो नियम हैं,” कहते हैं दानिश अख्तर
करिश्मा तन्ना का स्टाइलिश अवतार
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इस पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. उनका फैशन सेंस पार्टी के माहौल से पूरी तरह मैच कर रहा था और वह कैमरों की फेवरेट बनी रहीं.
स्टार-स्टडेड रही गेस्ट लिस्ट
इस बर्थडे बैश की गेस्ट लिस्ट भी किसी बड़े सेलेब्रेशन से कम नहीं थी. पार्टी में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), वीर पहाड़िया (Veer Pahariya), फिल्ममेकर-अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) जैसे कई नामी सितारे नजर आए. इन सभी की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि अनुषा दांडेकर का सर्कल न सिर्फ मजबूत है, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े चेहरों से भी जुड़ा हुआ है.
Also Read: डिंपल सिंह ने 'The 50' पर कहा: "अगर नियम मुझे सूट नहीं करेंगे, तो मैं उन्हें तोड़ दूंगी"
अनुषा दांडेकर के बारे में
9 जनवरी 1982 को सूडान के खार्तूम में जन्मीं अनुषा दांडेकर ने म्यूज़िक टेलीविज़न, एक्टिंग और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2003 में उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें से ‘मुंबई मैटिनी’ (Mumbai Matinee) उनकी डेब्यू फिल्म बनी. इसके बाद उन्होंने ‘देली बेली’ (Delhi Belly) और ‘भावेश जोशी’ (Bhavesh Joshi) जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा अनुषा ने ‘म्यूजिकली मिस बॉलीवुड’ (Musically Miss Bollywood) और ‘एंथनी कौन हैं’ (Anthony Kaun Hai) जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वह मराठी फिल्म ‘जय जय महाराष्ट्रा मांझा’ (Jai Jai Maharashtra Majha) का भी हिस्सा रहीं. साल 2014 में अनुषा रियलिटी शो ‘इंडियाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल’ (India’s Next Top Model) में नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/86805aa1-705.png)
अनुषा सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने साल 2012 में म्यूजिक वर्ल्ड में कदम रखा और उनका इंग्लिश सॉन्ग ‘बेटर दैन योर एक्स’ (Better Than Your Ex) फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.
अनुषा दांडेकर की बर्थडे पार्टी ग्लैमर, फैशन और स्टार पावर का परफेक्ट मिक्स रही, जिसने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
Anusha Dandekar Birthday Party | Juhu Mumbai | Bollywood celebrities | Celebrity Fashion not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)