/mayapuri/media/media_files/2026/01/08/anya-singh-2026-01-08-11-40-13.jpg)
बॉलीवुड में कई कलाकार सालों संघर्ष करते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो धैर्य और टैलेंट से अपनी जगह बना पाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं आन्या सिंह (Anya Singh), जो इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2 (Border 2)' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बड़े बजट की वॉर ड्रामा में आन्या एक महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/content/dam/mm/mo/archive/web-stories/movies/images/2025/10/16/Anya-5-473052.jpg)
आन्या का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से पूरी की. यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा (Shanoo Sharma) ने चंडीगढ़ और दिल्ली में टैलेंट सर्च के दौरान उन्हें स्पॉट किया और 2016 में उन्हें तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट के साथ लॉन्च किया. आन्या ने 2017 में आदार जैन (Aadar Jain) के साथ 'कैदी बैंड (Qaidi Band)' से डेब्यू किया, जहां आन्या की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई.
साउथ सिनेमा में भी आजमाया हाथ
बॉलीवुड के साथ-साथ आन्या सिंह ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई. साल 2019 में उन्होंने संदीप किशन (Sundeep Kishan) के साथ तेलुगु फिल्म ‘निनु वीदानी नीदानु नेने’ (Ninu Veedani Needanu Nene) में काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2FjNDg4YzgtNjhiYi00NzNmLTg5NWMtOTNjYmQxODY1ZDM1XkEyXkFqcGc@._V1_-122539.jpg)
‘स्त्री 2’ का थी हिस्सा
इसके बाद उन्होंने फिल्मों ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) और सुपरहिट ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में छोटे-छोटे रोल किए. ‘स्त्री 2’ में उन्होंने अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की गर्लफ्रेंड चीट्टी का किरदार निभाया था. कम स्क्रीन टाइम के बावजूद दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZGY0YzMwYzAtZDg3Ny00ZWFmLWIyYmMtOGViY2VkZmE1N2I3XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-930581.jpg)
वेब सीरीज से चमका सिक्का
आन्या सिंह को असली पहचान वेब सीरीज की दुनिया से मिलने लगी. उन्होंने नकुल मेहता (Nakul Mehta) के साथ सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ (Never Kiss Your Best Friend) में काम किया. इसके बाद वह ‘प्यार एक्चुअली’ (Pyaar Actually), ‘कौन बेगी शिखरवती’ (Kaun Banegi Shikharwati), ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन और ‘जी करदा’ जैसी चर्चित सीरीज का हिस्सा बनीं.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने दिलाई लाइमलाइट
साल 2025 में आर्यन खान (Aryan Khan) के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) ने आन्या सिंह के करियर को नई रफ्तार दी. इस सीरीज में उन्होंने सान्या नाम की पर्सनल असिस्टेंट का रोल निभाया, जिसमें उन्हें भरपूर स्क्रीन स्पेस मिला. उनकी डिंपल स्माइल और नैचुरल एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/09/the-bads-of-bollywood-sanya-aka-anya-singh-1758286047-336012.jpg)
‘बॉर्डर 2’ से बदलने वाली है किस्मत
अब 'बॉर्डर 2' में आन्या अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के अपोजिट एक फौजी की पत्नी का किरदार में दिखेंगी हैं. संघर्ष के बाद अब आन्या सिंह को वह फिल्म मिली है, जो उनके करियर की तस्वीर बदल सकती है. इंडस्ट्री और फैंस का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आन्या सिंह के लिए नई शुरुआत साबित होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/ba0b0c47-1a4.png)
border 2 film | border 2 movie news | upcoming bollywood film not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)