/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/border-2-runtime-2026-01-07-16-27-39.jpg)
Border 2 Runtime: देशभक्ति से भरपूर सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हर किसी की नजर इसकी रिलीज़ डेट पर टिकी हुई है. यह बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में कई बड़े सितारे अलग-अलग सेनाओं के जांबाज़ अफसरों के किरदार में नजर आएंगे. सनी देओल (Sunny Deol) की दमदार वापसी के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जैसे कलाकारों की एंट्री ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. इसी बीच अब फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के रन टाइम (Border 2 Runtime) का भी खुलासा हो गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
Border 2: Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty
इतने घंटे की होगी 'बॉर्डर 2' (Border 2 Runtime)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-2-teaser-launch-2025-12-16-18-16-11.jpeg)
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, “सनी देओल की बॉर्डर 2 लगभग 200 मिनट लंबी है. दूसरे शब्दों में, इसका समय लगभग 3 घंटे 20 मिनट है. फाइनल टच दिए जाने के बाद सही रनटाइम कुछ मिनट बदल सकता है. यह कुछ दिनों में तय हो जाएगा और फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद पता चलेगा”.
Jana Nayagan Release Date: सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के लिए क्यों अटकी विजय की जन नायकन?
इस वजह से फिल्म का रनटाइम हुआ लंबा
इसके साथ- साथ रिपोर्ट में आगे बताया गया कि, "मेकर्स को लगता है कि फिल्म का इतना लंबा रनटाइम होना जरूरी था क्योंकि वे चाहते हैं कि दर्शकों को फिल्म में दिखाए जा रहे युद्ध का सही अंदाज़ा हो. इसके अलावा, इसमें चार मेन एक्टर (सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी) और उनके ट्रैक हैं. उनके साथ न्याय होना चाहिए. यही इसके रनटाइम का कारण है. साथ ही, मेकर्स ने यह भी पक्का किया है कि फिल्म में इतने ड्रामैटिक, बड़े और देशभक्ति वाले पल हों कि दर्शक बंधे रहें और उन्हें ताली या सीटियां बजाने पर मजबूर कर दें".
Stranger Things Episode 9: क्या स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का सीक्रेट एपिसोड 9 आज होगा रिलीज?
हाल ही में रिलीज किया गया था फिल्म का सॉन्ग
फिल्म 'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' (Ghar Kab Aaoge) का वीडियो रिलीज हो गया है. वीडियो और गाना दोनों 2 जनवरी को रिलीज हुए थे. रिलीज होने के बाद यह गाना घंटों तक YouTube पर नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा.
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' (When will 'Border 2' release?)
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर (Border was released in 1997)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-film-2025-12-16-13-15-43.jpg)
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Dharmendra: इक्कीस कोरियोग्राफर ने धर्मेंद्र को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ क्या है? (What is the film Border 2?)
‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति से भरपूर सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे वॉर ड्रामा जॉनर में बनाया गया है.
Q2. बॉर्डर 2 की रिलीज़ डेट क्या है? (What is the release date of Border 2?)
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
Q3. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे? (Who are the cast members of Border 2?)
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे.
Q4. बॉर्डर 2 की कहानी किस पर आधारित होगी? (What is the story of Border 2 about?)
फिल्म में भारतीय सेनाओं के जांबाज़ अफसरों और सैनिकों की वीरता और बलिदान को दिखाया जाएगा.
Q5. बॉर्डर 2 के रन टाइम को लेकर क्या जानकारी सामने आई है? (Has the runtime of Border 2 been revealed?)
हाल ही में फिल्म के रन टाइम का खुलासा हुआ है, जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है.
Tags : Border 2 Cast | border 2 film | border 2 film hindi
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)