Advertisment

Arbaaz - Sshura Khan ने परिवार संग मनाई Marriage Anniversary, Salman Khan ने Shera संग की मस्ती

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने 24 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को बेहद खास और निजी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।

New Update
Arbaaz Khan- Sshura Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) ने 24 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह बेहद खास अंदाज़ में मनाई.  यह मौका उनके लिए और भी खास था, क्योंकि बिटिया सिपारा खान (Sipara Khan) के साथ यह उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी थी.  इस खास जश्न में पूरा खान परिवार और कई नामचीन सितारे शामिल हुए. आइये जाने शूरा- अरबाज के इस जश्न में कौन- कौन नजर आया.... 

Advertisment

रेड ड्रेस में दिखी शूरा

अपनी एनिवर्सरी के मौके पर शूरा खान रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं, जबकि अरबाज़ खान ब्लू जींस और टी-शर्ट में कैज़ुअल लुक में दिखे.  दोनों ने पैपराज़ी के सामने शानदार पोज दिए और मीडिया के साथ केक भी काटा. 

माता-पिता और हेलन की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक

इस खास मौके पर अरबाज़ खान के माता-पिता सलीम खान (Salim Khan) और सुशीला चरक (Sushila Charak) भी पहुंचे.  साथ ही उनकी सौतेली मां और दिग्गज अभिनेत्री हेलन (Helen) भी पीले सूट म में नजर आईं.  

सलमान खान और शेरा की मस्ती ने लूटी महफिल

एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में सलमान खान (Salman Khan) ब्लैक टी-शर्ट और जींस में पहुंचे.  उन्होंने पैपराज़ी को पोज दिए और अंदर जाने से पहले सिक्योरिटी टीम से हाथ भी मिलाया.  इस दौरान सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के आउटफिट की तारीफ की और पैप्स से कहा कि शेरा का लुक जरूर कैप्चर करें.  सलमान और शेरा की यह मस्ती देखकर सभी मुस्कुराते नजर आए. 

Arbaaz Khan and Sshura Khan celebrate second wedding anniversary as Salman  Khan, Salim Khan and family gather at Sohail Khan's home | - The Times of  India

अलवीरा खान अग्निहोत्री

इस जश्न में सलमान खान की बहन  अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) उनके पति अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) समेत पूरा खान परिवार नजर आया. 

अरहान और निर्वाण

इस दौरान अरबाज़ खान के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) भी नजर आए.  वहीं सोहेल खान अपने बेटे निर्वाण खान (Nirvaan Khan) के साथ पहुंचे. 

लुलिया वंतूर (Iulia Vântur) 

रोमानियाई टीवी प्रज़ेंटर, मॉडल और गायिका  लुलिया वंतूर  भी इस जश्न में शामिल हुई.  इस दौरान उन्होंने ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट कैरी किया. इसे उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया.

मनीषा कोइराला 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी इस जश्न का हिस्सा बनी. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.

मुनव्वर फारूकी भी बने जश्न का हिस्सा

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी अरबाज़-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने भी कपल को बधाइयां दीं. 

शूरा खान का पोस्ट

इस ख़ास दिन पर शूरा खान ने इंस्टाग्राम पर अरबाज के कई डांसिंग वीडियो शेयर किए.  जिनमें सबसे पहले अरबाज फिल्म 'शहजादा' के गाने 'तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी..' पर डांस करते बेहद खुश नजर आ रहे हैं.  इन वीडियो के साथ शूरा ने कैप्शन में लिखा, 'जब मैं कहती हूं कि हमारे साथ कभी कोई बोरिंग पल नहीं आया, तो मैं जरा भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रही हूं...! दो साल हो गए.  अनगिनत वीडियो.  कभी खत्म न होने वाली हंसी.  तुम्हारे साथ जिंदगी मेरी सबसे पसंदीदा उलझन भरी खुशी है.  मेरे जीवन भर के मनोरंजन करने वाले और जीवन भर के प्यार को सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो. '

अरबाज का रिप्लाई

शूरा की इस प्यारी पोस्ट पर अरबाज ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'शूरा अब मुझे पूरा यकीन हो गया है कि तुम मुझसे प्यार करती हो. ' आगे अरबाज ने शूरा खान को सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार. '

दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी रही खास

अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) की शादी 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में हुई थी.  इस साल अक्टूबर में कपल ने बेटी सिपारा खान (Sipara Khan) का स्वागत किया, जिसकी वजह से यह दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी उनके लिए और भी भावुक और यादगार बन गई.  

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी 

अरबाज़ और शूरा की लव स्टोरी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट से शुरू हुई थी, जहां शूरा अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) की मेकअप आर्टिस्ट थीं.  करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में निकाह किया.  इसी साल 8 अक्टूबर को उनकी बेटी सिपारा खान का जन्म हुआ, जिसने उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया.  इससे पहले अरबाज़ खान अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से शादीशुदा थे.  दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2002 में बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ.  हालांकि 2017 में उनका तलाक हो गया, लेकिन इसके बावजूद दोनों आज भी बेटे की परवरिश को लेकर को-पैरेंटिंग में बेहतर तालमेल बनाए हुए हैं. 

Patna Shukla (2024) - IMDb

Arbaaz Khan is all smiles as pregnant wife Sshura Khan shows off her baby  bump at his birthday celebrations with sister Arpita Khan Sharma- Pics | -  Times of India

Malaika Arora opens up on her equation with Arbaaz Khan post their divorce  | Filmfare.com

Arbaaz Khan on son Arhaan Khan's comfort with paparazzi even before  Bollywood debut: 'He is working on himself' | Bollywood News - The Indian  Express

Wedding Anniversary | Bollywood couple | Bollywood star couple | Bollywood Filmmaker | Jannat Zubair not present in content

Advertisment
Latest Stories