Advertisment

Aryan Khan ने NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards में जीता Best Debutant Director का अवॉर्ड

नई दिल्ली में आयोजित ‘NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards’ और ‘NDTV Indian of the Year’ इवेंट एक भव्य, यादगार और सितारों से सजी शाम के रूप में सामने आया, जहां कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।

New Update
Aryan Khan ने NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली में आयोजित NDTV Who’s Next 2025 Influencer Awards और NDTV Indian of the Year इवेंट एक यादगार और सितारों से सजी शाम बनकर सामने आया.  इस भव्य समारोह में राजनीति, सिनेमा, टीवी, डिजिटल क्रिएटर्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे एक ही मंच पर नजर आए. इस खास आयोजन में रेड कार्पेट पर फैशन, स्टाइल और स्टारडम का शानदार नज़ारा देखने को मिला, तो वहीं अवॉर्ड्स के जरिए उन शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन और प्रेरणादायक काम किया है. 

Advertisment

LIVE: NDTV Indian Of The Year 2025 | Ideas. Inspiration. Impact.

यह इवेंट सिर्फ अवॉर्ड्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यहां मौजूद हस्तियों की इंस्पायरिंग जर्नी, उनके संघर्ष और सफलता की कहानियों ने इस शाम को और भी खास बना दिया.  फैशन, अवॉर्ड्स और मोटिवेशनल मोमेंट्स का यह संगम NDTV के इस आयोजन की सबसे बड़ी पहचान रहा, जिसने दर्शकों और मेहमानों दोनों पर गहरी छाप छोड़ी. 

अदा शर्मा का एलिगेंट अंदाज़

अदा शर्मा (Adah Sharma) रेड कार्पेट पर पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.  खुले बालों और सॉफ्ट मेकअप के साथ उनका लुक काफी एलिगेंट और क्लासी लगा.  सादगी और ग्रेस का यह कॉम्बिनेशन फैंस को खासा पसंद आया और कैमरों के सामने अदा का यह अंदाज़ चर्चा में रहा. 

आर्यन खान : डायरेक्शन में दमदार डेब्यू

डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखते ही आर्यन खान (Aryan Khan) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.  अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) के लिए उन्हें NDTV Indian of the Year – Best Debutant Director of the Year का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड सेरेमनी में आर्यन अपनी नानी सविता छिब्बर (Savita Chhibber) के साथ नजर आए.  अवॉर्ड लेते वक्त उनकी स्पीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.  आर्यन ने कहा, “सबसे पहले मैं अपनी कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स को थैंक यू कहना चाहता हूं, जिन्होंने एक फर्स्ट-टाइम डायरेक्टर पर इतना भरोसा किया और मेरे साथ इतने प्यार, मेहनत और जोश के साथ काम किया. ”

hrm5jk8c_aryan-khan_625x300_20_December_25

The Bads Of Bollywood (The Ba***ds Of Bollywood) Full Episodes HD Download:  How To Download Aryan Khan Debut Series (Episodes 1-7) On Netflix In Hindi  | The Ba***ds Of Bollywood (The Bastards

स्मृति ईरानी 

इस इवेंट में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया.  वे साड़ी लुक में दिखाई दी. 

उर्वशी रौतेला का बोल्ड और स्टाइलिश लुक

वहीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ब्लैक एंड रेड ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ व्हाइट बॉटम पहनकर रेड कार्पेट पर बोल्ड एंट्री ली.  उनका कॉन्फिडेंस, ग्लैमरस पोज़ और स्टाइलिश अपील हर किसी का ध्यान खींचती नजर आई.  कैमरे के सामने उर्वशी का यह अंदाज़ इवेंट की हाईलाइट्स में से एक बन गया. 

सोनम बाजवा ने बिखेरा गोल्डन ग्लैमर

सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने गोल्डन आउटफिट में रेड कार्पेट पर कदम रखते ही महफिल लूट ली.  उनका शाइनी और ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा था.  ग्रेसफुल अंदाज़ और परफेक्ट स्टाइलिंग के चलते सोनम का यह लुक इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली झलकियों में शामिल रहा.

Also Read: Tere Ishq Mein की सक्सेस पार्टी में सितारों का जलवा, Kriti और Dhanush ने ब्लैक लुक में बिखेरा जलवा

मीरा राजपूत की सादगी भरी एलिगेंस

मीरा राजपूत (Mira Rajput) डिजाइनर ड्रेस में बेहद ग्रेसफुल नजर आईं.  उनका सॉफ्ट मेकअप और मिनिमल स्टाइल इस बात का सबूत था कि सादगी में भी खास आकर्षण होता है.  रेड कार्पेट पर मीरा की मौजूदगी ने इवेंट में एक अलग ही क्लास और एलिगेंस जोड़ दी. 

परिवार के साथ अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) पूरे परिवार के साथ नजर आईं और उनकी मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया. 

बिग बॉस और डिजिटल सितारों की चमक

इवेंट में बिग बॉस और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सितारों की भी खास मौजूदगी रही.  अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) डेनिम लुक में स्मार्ट और कैज़ुअल अंदाज़ में नजर आए.  काशिश कपूर (Kashish Kapoor) डिजाइनर और बोल्ड आउटफिट में ग्लैम का तड़का लगाती दिखीं. 

Also Read: Raat Akeli Hai: द बंसल मर्डर्स में चित्रांगदा सिंह पर फैंस का रिएक्शन

मनीषा रानी (Manisha Rani) रेड साड़ी में बेहद शानदार लगीं और उनके एक्सप्रेशन्स ने कैमरों का पूरा ध्यान खींचा.  पारुल गुलाटी (Parul Gulati) रेड स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं, जबकि अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) शिमरी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी दिखाई दीं.  वहीं सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू (Mr Faisu) भी अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आए और फैंस का ध्यान खींचा. 

इसके अलावा शिव ठाकरे (Shiv Thakare), रोहित (Rohit), नगमा मीराजकर (Nagma Mirajkar), आवेज दरबार (Awez Darbar), विशाल पांडे (Vishal Pandey) और रूही सिंह (Ruhi Singh) सहित कई अन्य  ने भी अपने स्टाइलिश लुक्स से इस शाम में चार चांद लगा दिए.  यह शाम न सिर्फ अवॉर्ड्स की रही, बल्कि नए टैलेंट, फैशन और प्रेरणा की भी एक शानदार मिसाल बनी. 

 NDTV Whos Next 2025 Influencer Awards  New Delhi | awards ceremony not present in content

Advertisment
Latest Stories