Advertisment

Tere Ishq Mein की सक्सेस पार्टी में सितारों का जलवा, Kriti और Dhanush ने ब्लैक लुक में बिखेरा जलवा

कृति सेनन और धनुष स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला, इसी खुशी में मेकर्स और पूरी टीम ने एक भव्य सक्सेस पार्टी के साथ फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाया।

New Update
Tere Ishq Mein  Kriti Dhanush
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कृति सेनन (Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.  रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.  इसी खुशी में मुंबई में फिल्म की एक भव्य सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जहां पूरी टीम ने फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाया. 

Advertisment

Tere Ishk Mein (2025) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in Mumbai-  BookMyShow

मुंबई में आयोजित यह सक्सेस पार्टी बेहद खास रही, जिसमें ग्लैमर, संगीत और जश्न का शानदार माहौल देखने को मिला.  इस खास शाम की मेज़बानी फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय (Anand L. Rai) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने की.  पार्टी में फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स ने मिलकर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया.  (Tere Ishq Mein success party Mumbai)

कृति सेनन का स्टनिंग ब्लैक लुक

फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सक्सेस पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.  इस लुक में कृति बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखाई दीं.  उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश ईयररिंग्स और रिंग के साथ कंप्लीट किया, जो उनके ओवरऑल अंदाज़ को और भी क्लासी बना रहा था. (Kriti Sanon Dhanush romantic film success)

धनुष का ब्लैक लुक

फिल्म के अभिनेता धनुष (Dhanush) भी इस सक्सेस पार्टी में ब्लैक लुक में नजर आए.  इस मौके पर वह काफी खुश दिखाई दिए और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.  धनुष ने कृति सेनन और फिल्म के मेकर्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं और फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की. 

आनंद एल. राय और भूषण कुमार का कैजुअल अंदाज़

फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय (Anand L. Rai) इस सक्सेस पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आए.  वहीं लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) अपने पति और लेखक हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) के साथ ऑल-ब्लैक

लुक में दिखाई दीं. 

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी इस खास शाम में स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आए और टीम के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.  (Kriti Sanon Dhanush film audience response)

Tere Ishk Mein': Delhi Schedule In Full Swing For Dhanush And Kriti Sanon's  Upcoming Love Saga

Also Read: Maha Kumbh Mela Exhibition में पहुंचे Aamir Khan, तस्वीरों ने किया भावुक

फिल्म के बारे में

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का निर्माण टी-सीरीज़ के बैनर तले आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया है.  इसके सह-निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं.  फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जबकि इसकी कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है.  ए. आर. रहमान (A. R. Rahman) के संगीत और इरशाद कामिल (Irshad Kamil) के गीतों से सजी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है और दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. 

Tere Ishq Mein Teaser Out | Dhanush, Kriti Sanon & Aanand L. Rai Reunite  After Raanjhanaa

Tere Ishk Mein teaser: Move over Saiyaara; Aanand L Rai, Dhanush, Kriti  Sanon to ensure the year ends on an intense, raging note! : Bollywood News  - Bollywood Hungama

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो धनुष और कृति सेनन अभिनीत ‘तेरे इश्क में’ ने भारत में करीब 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म की सफलता लगातार बनी हुई है.  (Tere Ishq Mein release 28 November 2025)

Aanand L Rai dismisses comparisons between Tere Ishk Mein and Animal |  Filmfare.com

Also Read:शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के साथ ‘तेरे इश्क में’ ने 2025 की प्रमुख लव स्टोरीज़ में अपनी जगह पक्की कर ली है

 Tere Ishk Mein | tere ishk mein | TERE ISHK MEIN | Tere Ishk Mein Release Date not present in content

Advertisment
Latest Stories